|
सद्दाम के हटने से दुनिया सुरक्षित: बुश | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अमरीका के राष्ट्रपति जॉर्ज बुश ने नवंबर में होने वाले चुनाव के लिए अपने पत्ते फेंकने शुरू कर दिए हैं. जॉर्ज बुश रिपब्लिकन पार्टी के टिकट पर फिर से राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार हैं. राष्ट्रपति बुश ने कहा है कि मतदाताओं के सामने इस चुनाव में मुख्य रूप से दो विकल्प होंगे. एक ऐसा ताक़तवर देश अमरीका जिसने विश्वास के साथ दुनिया का नेतृत्व किया है और दूसरा वह अमरीका जिसकी हालत तरह-तरह के ख़तरों की वजह से अनिश्चित थी. बुश ने इराक़ पर अमरीकी हमले को जायज़ ठहराते हुए कहा कि अब दुनिया ज़्यादा सुरक्षित हो गई है क्योंकि सद्दाम हुसैन को सत्ता से हटा दिया गया है. अर्थव्यवस्था के मोर्चे पर बुश ने कहा कि उनकी प्रतिद्वंदी पार्टी यानी डेमोक्रेट की नीतियों से कर बहुत बढ़ जाएंगे. "हम तमाम बड़े मोर्चों पर पूरी ताक़त और मज़बूत इरादे के साथ आगे बढ़ रहे हैं और देश का चार और साल तक नेतृत्व करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. "हमारी प्रतिद्वंद्वी पार्टी ने आतंकवाद के ख़िलाफ़ युद्ध पर कोई ठोस नीति नहीं बनाई है और न ही उनके पास आर्थिक नीतियों के विस्तार का कोई कार्यक्रम है." बीबीसी के वाशिंगटन संवाददाता का कहना है कि हाल के सर्वेक्षणों में जॉर्ज बुश की लोकप्रियता ख़ासी कम हुई ती और इस बुश की इस तक़रीर को उसी की भरपाई की एक कोशिश के रूप में देखा जा रहा है. डेमोक्रेटिक पार्टी ने अभी अपने उम्मीदवार का नाम अंतिम रूप से तय नहीं किया है लेकिन इस दौड़ में सबसे आगे चल रहे जॉन कैरी ने बुश की लोकप्रियता को बड़ी चुनौती दी है. बुश ने अब कहा है कि अगर वह दोबारा चुने जाते हैं तो देश के दुश्मनों पर भारी पड़ेंगे और स्वतंत्रता का दायरा और बढ़ जाएगा. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||