BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
 
बुधवार, 11 फ़रवरी, 2004 को 21:53 GMT तक के समाचार
 
मित्र को भेजें कहानी छापें
परमाणु प्रसार रोकने सहयोग मांगा
 
जार्ज बुश
जार्ज बुश ने कई देशों को चेतावनी दे डाली
अमरीका के राष्ट्रपति जॉर्ज बुश ने परमाणु हथियारों के प्रसार पर रोक लगाने के लिए अंतरराष्ट्रीय कार्रवाई की अपील की है.

वाशिंगटन में नेशनल डिफ़ेंस यूनिवर्सिटी में भाषण करते हुए बुश ने इस संबंध में अंतरराष्ट्रीय समझौतों को मज़बूत करने की भी माँग की.

उन्होंने कहा कि संयुक्त राष्ट्र परमाणु प्रसार को ग़ैरक़ानूनी बनाए.

बुश ने कहा कि ऐसे देशों पर रोक लगाने की ज़रूरत है जो परमाणु ऊर्जा के शांतिपूर्ण इस्तेमाल के नाम पर परमाणु हथियार के उपकरण विकसित करते हैं.

राष्ट्रपति बुश ने इस बारे में पाकिस्तान का ख़ास तौर पर ज़िक्र किया जहाँ परमाणु वैज्ञानिक डॉक्टर अब्दुल क़दीर ख़ान का मामला सामने आया है.

अब्दुल क़दीर ख़ान ने ईरान, उत्तर कोरिया और लीबिया को परमाणु तकनीक देने की बात स्वीकार की थी लेकिन बाद में राष्ट्रपति परवेज़ मुशर्रफ़ ने उन्हें माफ़ी दे दी.

राष्ट्रपति बुश ने कहा कि पाकिस्तान ने स्पष्ट किया है कि वे इस बारे में उन्हें सारी सूचनाएँ देंगे.

परमाणु संधियाँ

उन्होंने ज़ोर देकर कहा कि परमाणु अप्रसार की दिशा में बनी संधियों को मज़बूत करने की ज़रूरत है.

  ईरान और उत्तर कोरिया ने यूरेनियम के शांतिपूर्ण इस्तेमाल के नाम पर अपने परमाणु कार्यक्रमों का विस्तार किया लेकिन अब इसे रोकने की आवश्यकता है
 
जॉर्ज बुश

बुश ने कहा कि ईरान और उत्तर कोरिया ने यूरेनियम के शांतिपूर्ण इस्तेमाल के नाम पर अपने परमाणु कार्यक्रमों का विस्तार किया लेकिन अब इसे रोकने की आवश्यकता है.

राष्ट्रपति बुश ने अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी के कामकाज के तरीक़े पर आपत्ति जताई.

उन्होंने कहा कि ईरान जैसे जिन देशों पर क़ानून तोड़ने के आरोप हैं, उन्हें ऐसी समितियों में क़तई जगह नहीं मिलनी चाहिए जहाँ बैठकर क़ानून लागू कराए जाते हैं.

राष्ट्रपति बुश ने इंटरपोल जैसी अंतरराष्ट्रीय संस्थाओं से भी अपील की कि वे परमाणु तकनीक और पदार्थों की तस्करी रोकने में सहयोग करें.

उन्होंने कहा कि ईरान और उत्तर कोरिया के परमाणु कार्यक्रम अमरीका और उसके सहयोगी देशों के लिए ख़तरा हैं.

रोक

बुश ने ज़ोर देकर कहा कि सद्दाम हुसैन की सत्ता को हटाने से महाविनाश के हथियारों के प्रसार पर रोक लगी है.

 मानवता के सामने इस समय बड़ा ख़तरा रसायनिक, जैविक और परमाणु हथियारों से है. हमें खुले आँखों से इन ख़तरों से निपटना होगा
 
जॉर्ज बुश

उन्होंने लीबिया के राष्ट्रपति कर्नल क़द्दाफ़ी के उस फ़ैसले की सराहना की जिनमें उन्होंने परमाणु हथियार कार्यक्रम ख़त्म करने की ख़ुद पहल की थी.

बुश ने उम्मीद जताई कि अन्य देश भी ऐसा करेंगे अन्यथा उन्हें अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अलग-थलग कर दिया जाएगा और उन्हें आर्थिक पाबंदी और अन्य नतीजे भुगतने पड़ेंगे.

बुश ने कहा, "मानवता के सामने इस समय बड़ा ख़तरा रासायनिक, जैविक और परमाणु हथियारों से है. हमें खुली आँखों से इन ख़तरों से निपटना होगा."

उन्होंने कहा कि अमरीका ऐसी आतंकवादी और ख़तरनाक सरकारों को यह मौक़ा नहीं देगा कि वे ख़तरनाक हथियारों से उसे डराएँ.

 
 
इससे जुड़ी ख़बरें
 
 
इंटरनेट लिंक्स
 
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
 
सुर्ख़ियो में
 
 
मित्र को भेजें कहानी छापें
 
  मौसम |हम कौन हैं | हमारा पता | गोपनीयता | मदद चाहिए
 
BBC Copyright Logo ^^ वापस ऊपर चलें
 
  पहला पन्ना | भारत और पड़ोस | खेल की दुनिया | मनोरंजन एक्सप्रेस | आपकी राय | कुछ और जानिए
 
  BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>