इंडोनेशिया में एक ऐसे अजगर के मिलने की ख़बर आई है जो अब तक पकड़ा जाने वाला सबसे लंबा साँप हो सकता है.
इस अजगर की लंबाई लगभग 15 मीटर यानी 49 फीट बताई जा रही है.
स्थानीय समाचार माध्यमों में इस बारे में ख़बर आई है जिसकी पुष्टि की जा रही है.
सुमात्रा से पकड़ा
बताया गया है कि इंडोनेशिया में सुमात्रा के जंगलों में कुछ गाँववालों ने पिछले साल इस साँप को पकड़ा था.
फ़िलहाल इस साँप को जावा द्वीप पर कुरूसेवु नाम के एक गाँव में बने एक चिड़ियाघर में रखा गया है.
अख़बारों में कहा गया है कि चिड़ियाघर के लिए इस साँप को एक आदमी से ख़रीदा गया.
अभी हाल ही में इस साँप को आम लोगों के देखने के लिए सामने लाया गया.
दावे
अख़बारों में एक स्थानीय अधिकारी के हवाले से इस अजगर की लंबाई 14.85 मीटर और वज़न 447 किलोग्राम बताई गई है.
भोजन के तौर पर ये साँप हर महीने तीन से चार कुत्तों को खा रहा है.
इससे पहले भी आधिकारिक तौर पर दुनिया का सबसे लंबा अजगर इंडोनेशिया में ही पकड़ा गया था.
1912 में इंडोनेशिया के सेलेबिस नाम की जगह पर पकड़े गए इस अजगर की लंबाई 10 मीटर थी.