|
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
संयुक्त राष्ट्र टीम ने लीबिया में काम शुरू किया
संयुक्त राष्ट्र के परमाणु निरीक्षकों ने लीबिया में परमाणु प्रतिष्ठानों के निरीक्षण का काम शुरू कर दिया है. वे महाविनाश के हथियारों के कार्यक्रमों से जुड़े रहे वैज्ञानिकों से भी मिल रहे हैं. उल्लेखनीय है कि लीबिया ने पिछले दिनों घोषणा की थी कि उसने परमाणु, रासायनिक और जैविक हथियारों के कार्यक्रम को छोड़ दिया है. रविवार को संयुक्त राष्ट्र निरीक्षकों ने त्रिपोली के पास चार परमाणु प्रतिष्ठानों का निरीक्षण किया. बीबीसी के पीटर बाइल्स के अनुसार निरीक्षकों ने इस बारे में कुछ नहीं बताया है कि उन्होंने उन प्रतिष्ठानों में क्या पाया. संयुक्त राष्ट्र की टीम का नेतृत्व अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी के प्रमुख मोहम्मद अल बारादेई कर रहे हैं. शनिवार को लीबिया पहुँचे अल बारादेई सोमवार को वापस वियना लौट रहे हैं. लेकिन संयुक्त राष्ट्र के कुछ निरीक्षक लीबिया में रुक कर अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी की भविष्य की निरीक्षण व्यवस्था की रूपरेखा तैयार करेंगे. अल बारादेई ने लीबिया के विदेश मंत्री अब्दुल रहमान शालग़ाम और उपप्रधानमंत्री मतौक मोहम्मद मतौक के साथ बातचीत की. मतौक लीबियाई परमाणु कार्यक्रम के प्रभारी हैं. माना जाता है कि लीबिया यूरेनियम संवर्धन संयंत्र पर काम कर रहा था. माना जाता है कि वापसी से पूर्व अल बारादेई लीबियाई नेता मुहम्मद गद्दाफ़ी से मिलेंगे. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||