|
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
लीबिया हथियार कार्यक्रम ख़त्म करेगा
लीबिया ने घोषणा की है कि वह महाविनाश के हथियार कार्यक्रम को पूरी तरह ख़त्म कर देगा. अमरीका के राष्ट्रपति जॉर्ज बुश और ब्रिटेन के प्रधानमंत्री टोनी ब्लेयर ने लीबिया की इस घोषणा का स्वागत किया है. लीबिया के राष्ट्रपति कर्नल गद्दाफ़ी ने कहा है कि उनके देश ने महाविनाश वाले हथियार विकसित करने की कोशिश ज़रूर की है लेकिन अब वह अपने कार्यक्रम पूरी तरह बंद कर रहा है. ब्रिटेन के प्रधानमंत्री टोनी ब्लेयर ने कहा कि लीबिया का यह ऐतिहासिक और साहसिक फ़ैसला है. ब्लेयर ने बताया कि कर्नल गद्दाफ़ी ने उन्हें लीबिया के फ़ैसले के बारे में जानकारी दी और कहा कि हथियार कार्यक्रम बंद करने की प्रक्रिया पारदर्शी होगी. मिसाइल कार्यक्रम सीमित महाविनाश के हथियार बनाने के कार्यक्रम को पूरी तरह बंद करने के साथ-साथ लीबिया अपनी लंबी दूरी के मिसाइल कार्यक्रम को भी सीमित करने को तैयार हो गया है.
अमरीका और उसके सहयोगी देश लंबे समय से लीबिया पर ये आरोप लगाते रहे हैं कि वहाँ गुप्त रूप से रासायनिक और जैविक हथियार कार्यक्रम चल रहे हैं. लेकिन लीबिया यह कहता रहा है कि उसके यहाँ दवाओं और कृषि संबंधी शोध कार्यक्रम चल रहे हैं. ब्लेयर ने कहा कि ब्रिटेन महीनों से इस बारे में लीबिया से बात कर रहा था. ब्लेयर ने कहा, "लॉकरबी कांड पर सफल बातचीत के बाद लीबिया ने मार्च में कहा था कि वह इसी तरह महाविनाश के हथियारों का मामला भी हल करना चाहता है." ब्लेयर ने कहा कि इस फ़ैसले के बाद लीबिया एक बार फिर अंतरराष्ट्रीय बिरादरी में शामिल हो सकता है. अमरीका के राष्ट्रपति जॉर्ज बुश ने भी लीबिया की इस घोषणा की पुष्टि की है. बुश ने कहा, "कर्नल गद्दाफ़ी का यह वादा पूरा हो गया तो हमारे देश ज़्यादा सुरक्षित और दुनिया और शांतिपूर्ण बन जाएगी." |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||