|
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अफ़ग़ानिस्तान में बड़ा अमरीका अभियान
सैकड़ों अमरीकी सैनिकों ने अफ़ग़ानिस्तान के पूर्वी भाग में पाकिस्तान से लगी सीमा पर स्थित ख़ोस्त में एक बड़ा सैनिक अभियान छेड़ा है. बताया जा रहा है कि अफ़ग़ानिस्तान में तालेबान सरकार के गिरने के बाद अमरीकी सेना का सबसे बड़ा सैनिक अभियान है. इसमें लगभग 2000 सैनिक हिस्सा ले रहे हैं. इस अभियान में अमरीकी सेना के साथ-साथ अफ़ग़ानिस्तान की राष्ट्रीय सेना भी भाग ले रही है. ख़ोस्त के इलाके में अमरीका के नेतृत्व वाली गठबंधन सेनाओं पर हाल में कई हमले हुए हैं. तालेबान के सत्ता से निकाले जाने के दो साल बाद भी अल क़ायदा और तालेबान नेताओं, लड़ाकों और समर्थकों की अफ़ग़ानिस्तान के पहाड़ी क्षेत्र में खोज की जा रही है. बीबीसी संवाददाता का कहना है कि ऐसा लगता है कि चरमपंथी दक्षिणी अफ़ग़ानिस्तान के पहाड़ी क्षेत्र में आराम से घूम-फिर सकते हैं. फ़िलहाल ये स्पष्ट नहीं है कि इस अभियान में कोई व्यक्ति मारा गया है या नहीं. अमरीकी सैनिक प्रवक्ता लेफ़्टिनेंट कर्नल ब्रायन हिलफ़र्टी ने कहा है कि सेना जल्द से जल्द इन लोगों को पकड़ने या फिर इनका सफ़ाया करने की कोशिश कर रही है. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||