|
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
कार बम विस्फोटों में 18 की मौत
इराक़ में राजधानी बग़दाद के पास हुए दो कार बम विस्फोटों में कम से कम 18 लोगों के मारे जाने की ख़बर है. अधिकारियों के अनुसार पहला विस्फोट बक़ूबा शहर में हुआ, जहाँ एक पुलिस स्टेशन के निकट हुए कार बम विस्फोट में कई पुलिसकर्मी मारे गए हैं. बक़ुबा शहर राजधानी बग़दाद से 65 किलोमीटर उत्तर में स्थित है. दूसरा विस्फोट बक़ूबा से 20 किलोमीटर दूर ख़ान बनी साद के एक पुलिस स्टेशन के पास हुआ, जिसमें पाँच पुलिसकर्मियों सहित नौ लोगों की मौत हो गई. यह पुलिस स्टेशन काफ़ी भीड़ भरे इलाक़े में है. इन दोनों विस्फोटों में कई लोगों के घायल होने की भी ख़बर है. पुलिस ने बताया है कि बक़ूबा में स्थानीय समय के अनुसार सुबह आठ बजे विस्फोटकों से भरी एक कार पुलिस स्टेशन के बाहर आकर रुकी और फिर उसमें ज़बरदस्त विस्फोट हो गया. हाल के महीनों में अब इराक़ी पुलिस स्टेशनों को निशाना बनाया जाने लगा है. दूसरी ओर एक अन्य घटना में एक मालवाहक विमान को आपात स्थिति में बग़दाद अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरना पड़ा. कुछ रिपोर्टों के अनुसार इस विमान पर मिसाइल दाग़े गए थे, लेकिन इस हमले में किसी तरह की कोई क्षति नहीं हुई है. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||