मुंबई में हुए अवॉर्ड समारोह में आए नामचीन फ़िल्मी सितारे
इमेज कैप्शन, मुंबई में शुक्रवार को हुए स्टार स्क्रीन अवॉर्ड्स में शिरकत करने पहुंची अभिनेत्री अदिति राव हैदरी. अदिति, इस हफ़्ते रिलीज़ हुई फ़िल्म 'वज़ीर' में फ़रहान अख़्तर के साथ हैं.
इमेज कैप्शन, इस अंदाज़ में पहुंची अभिनेत्री भूमि पेडनेकर. भूमि ने यशराज फ़िल्म्स की 'दम लगाके हईशा' से अपने करियर की शुरूआत की.
इमेज कैप्शन, समारोह में पहुंची अभिनेत्री एली अवराम. जो 'बिग बॉ़स' से टीवी शो करने के बाद अब फ़िल्मों का रुख़ कर चुकी हैं और 'मिकी वायरस' से अपने करियर की शुरूआत कर चुकी हैं.
इमेज कैप्शन, अभिनेत्री हुमा क़ुरैशी भी यहां नज़र आईं.हुमा, पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद अज़हरुद्दीन के जीवन पर बन रही बायोपिक में नज़र आएंगी.
इमेज कैप्शन, समारोह में पहुंची सोनाक्षी सिन्हा और रणवीर सिंह कुछ ऐसे मिले.
इमेज कैप्शन, अमिताभ बच्चन और जया बच्चन. इस हफ़्ते अमिताभ की फ़िल्म 'वज़ीर' रिलीज़ हुई.
इमेज कैप्शन, अभिनेत्री राधिका आप्टे भी इस समारोह में पहुंचीं.
इमेज कैप्शन, बीते ज़माने की अभिनेत्री और राजनेता जयाप्रदा भी समारोह में हिस्सा लेने आईं.
इमेज कैप्शन, नीतू चंद्रा अब अवॉर्ड समारोहों में ही दिखती हैं. उनकी आख़िरी रिलीज़ हिंदी फ़िल्म, 'कुछ लव जैसा' थी