'दिलीप कुमार थे एक सुपरस्टार'
बॉलीवुड के चहेते दिलीप कुमार और हॉलीवुड स्टार मार्लन ब्रांडो को समर्पित एक प्रदर्शनी मुंबई में आयोजित हुई है. दिलीप कुमार की पत्नी सायरा बानो उस प्रदर्शनी में पहुँचीं. देखिए उस प्रदर्शनी की झलक और वहाँ सायरा बानो ने क्या दिलचस्प बातें कहीं.