1941 में नाज़ी जर्मनी की सेना के ख़िलाफ़ रूसी रेड आर्मी के जाने की 73वीं वर्षगांठ मनाई गई.
इमेज कैप्शन, माना जाता है कि दूसरे विश्व युद्ध में तक़रीबन सात करोड़ लोग मारे गए थे. इनमें से क़रीब दो करोड़ 60 लाख ईस्टर्न फ्रंट (पूर्वी मोर्चे) पर मारे गए थे.
इमेज कैप्शन, रूस में शुक्रवार को रूसी सैनिकों के 1941 में युद्ध मोर्चे पर जाने के लिए की गई परेड की 73वीं वर्षगांठ मनायी गई. उस समय रूस की सेना को रेड आर्मी कहा जाता था. यह परेड सेंट पीटर्ससबर्ग के रेड स्क्वायर पर हुई थी. सैनिकों को कुछ किलोमीटर दूर खड़ी जर्मन सेना से मुक़ाबला करने जाना था. साल 2012 में रूसी सैनिकों ने उस ऐतिहासिक परेड के दौरान रेड आर्मी द्वारा पहनी गई पोशाकों में सैन्य अभ्यास किया था.
इमेज कैप्शन, 22 जून, 1941 को हिटलर ने ऑपरेशन बारबरोसा शुरू किया था. इसे सैन्य इतिहास का सबसे ख़ूंखार और बड़ा सैन्य अभियान माना जाता है. इसका उद्देश्य यूएसएसआर (सोवियत संघ) को नाज़ी जर्मनी में मिलाना था.
इमेज कैप्शन, सेंट्स पीटर्सबर्ग को तब लेनिनग्राद कहा जाता था. यह शहर ख़ासतौर पर जर्मन सेना के निशाने पर था. तीन महीने में जर्मन सेना ने पीटर्सबर्ग शहर को घेर लिया और शहर पर गोले बरसाने लगी.
इमेज कैप्शन, जर्मनी और रूस के नेताओं एडोल्फ़ हिटलर और जोसेफ़ स्टालिन के बीच अगस्त, 1939 में एक-दूसरे पर हमला न करने का समझौता हुआ था. मगर दोनों देशों के बीच यह समझौता क़ायम न रह सका.
इमेज कैप्शन, जर्मनी और उसके सहयोगी देशों के तीन करोड़ सैनिकों को उम्मीद थी कि वो कुछ ही महीनों में रूस पर विजय पा लेंगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ. यह युद्ध चार साल तक चला और अंत में जर्मनी की हार हुई.
इमेज कैप्शन, दूसरे विश्व युद्ध में सोवियत रूस, ब्रिटेन और अमरीका ने आपस में मिलकर जर्मनी और उसके सहयोगी देशों के ख़िलाफ़ युद्ध लड़ा और जीता.
इमेज कैप्शन, 20वीं सदी में दुनिया में दो विश्वयुद्ध हुए. इनमें बहुत से देश प्रभावित हए. पहला विश्व युद्ध साल 1914 से 1918 तक चला था. हालांकि यह युद्ध मुख्यतः यूरोप में लड़ा गया लेकिन इसे पहला विश्व युद्ध माना जाता है.
इमेज कैप्शन, दूसरा विश्व युद्ध 1939 से 1945 तक चला. यह युद्ध यूरोप, रूस, उत्तरी अमरीका और एशिया में लड़ा गया.
इमेज कैप्शन, दूसरे विश्व युद्ध में मारे गए लोगों में चार करोड़ आम नागरिक थे. महिलाएं और बच्चे भी बड़ी संख्या में युद्ध से प्रभावित हुए थे.