फ़िल्म ही नहीं, रैंप की भी 'क्वीन'

करण जौहर के डिज़ाइनर कपड़े पहनकर रैंप पर उतरीं कंगना रानाउत और किस मिशन के लिए ऋतिक रोशन और कटरीना कैफ़ ने कसी कमर. तस्वीरें.

मोहित सूरी, एकता कपूर
इमेज कैप्शन, निर्देशक मोहित सूरी को निर्माता एकता कपूर ने एक महंगी गाड़ी तोहफ़े में दी.
मोहित सूरी, एकता कपूर
इमेज कैप्शन, एकता की फ़िल्म 'एक विलेन' का निर्देशन मोहित ने किया था. फ़िल्म ज़बरदस्त हिट हुई थी. एकता ने अब जाकर उस कामयाबी का तोहफ़ा मोहित को दिया.
ऋतिक रोशन और कटरीना कैफ़
इमेज कैप्शन, अपनी फ़िल्म 'बैंग बैंग' के प्रमोशन में जुटे इसके सितारे ऋतिक रोशन और कटरीना कैफ़.
कटरीना कैफ़
इमेज कैप्शन, 'बैंग-बैंग' दो अक्तूबर को रिलीज़ हो रही है. प्रमोशन के दौरान फ़िल्म के एक गाने पर ख़ुद को थिरकने से रोक नहीं पाईं कटरीना कैफ़.
अमिताभ बच्चन
इमेज कैप्शन, मशहूर गेम शो 'कौन बनेगा करोड़पति' के सेट पर शो के मेज़बान अमिताभ बच्चन.
कंगना रानाउत
इमेज कैप्शन, एक ब्रांड के लिए निर्माता करण जौहर के डिज़ाइन किए कपड़ों को पहनकर रैंप पर उतरीं कंगना रानाउत. करण, फ़िल्मकार होने के अलावा फ़ैशन डिज़ाइनर भी हैं. उन्होंने कई फ़िल्मों के लिए कपड़े डिज़ाइन किए.
सोनल चौहान
इमेज कैप्शन, इसी शो में करण के कपड़े पहनकर कैटवॉक किया सोनल चौहान ने.
हुमा क़ुरैशी
इमेज कैप्शन, करण जौहर के इस शो में हिस्सा लेने पहुंची हुमा क़ुरैशी.