जूलॉजिकल सोसायटी ऑफ़ लंदन की ओर से आयोजित फोटोग्राफी अवार्ड 2014 में विजेता बनी तस्वीरों की एक झलक.
इमेज कैप्शन, शिकार पकड़ती रंग-बिरंगी गिरगिट की यह तस्वीर सीमोन स्बैराग्ली ने ली है. इस तस्वीर ने ज़ेडएसएल एनिमल फोटोग्राफी प्राइज़ 2014 जीता है.
इमेज कैप्शन, यह प्रतियोगिता जूलॉजिकल सोसायटी ऑफ़ लंदन ने आयोजित की थी. इसमें प्रतिभागियों की हज़ारों तस्वीरें दौर में शामिल थी. वनमानुष की इस ब्लैक एंड व्हाईट तस्वीर ने जूनियर श्रेणी में जीत दर्ज की है. इस तस्वीर को खींचा है सारा किल्शॉ ने.
इमेज कैप्शन, व्यस्क और जूनियर के लिए इस प्रतियोगिता में छह श्रेणियां थी. परफेक्ट मूमेंट श्रेणी में ग्राहम मॉरिसन की जिराफ की ली यह तस्वीर विजेता रही.
इमेज कैप्शन, परफेक्ट मूमेंट श्रेणी के फाइनल के दौर में यह तस्वीर भी शामिल थी. समुद्र की लहरों पर अठखेलियां करते इस पेंगुइन को अपने कैमरे में उतारा टॉम वे ने.
इमेज कैप्शन, वियरड एंड वंडरफुल श्रेणी में अजीबो-गरीब दिखने वाले जीव-जंतुओं की तस्वीरें आई थी लेकिन बाजी मारी सैली कीलपीन की ली ज़ेबरा के इस तस्वीर ने.
इमेज कैप्शन, इसी श्रेणी में जैसन ब्रॉउन की ली इस तस्वीर की काफ़ी सराहना हुई. लंबे कान वाले इस उल्लू की तस्वीर का शीर्षक है सिंगिग इन द रेन.
इमेज कैप्शन, एलेक्स बैरीमैन को तितली की ली इस तस्वीर के लिए साइज़ मैटर्स श्रेणी के जूनियर श्रेणी में विजेता घोषित किया गया.
इमेज कैप्शन, बैरीमैन ने लास्ट चांस टू सी श्रेणी में भी इस भूरी टिटिहरी की तस्वीर के लिए जूनियर अवार्ड मिला.
इमेज कैप्शन, सीमोन स्बैराग्ली ने जपानी सारस की इस तस्वीर के साथ द बर्ड एंड द बीज श्रेणी में भी पहला स्थान पाया है.
इमेज कैप्शन, डीप एंड मिनिंगफुल श्रेणी के व्यस्क वर्ग में स्टुअर्ट चैप को रीफ शार्क की इस तस्वीर के लिए विजेता चुना गया. विजेता तस्वीरों की प्रदर्शनी जूलॉजिकल सोसायटी ऑफ़ लंदन के चिड़ियाघर में 19 सिंतबर से लगेगी