फिल्मी सितारों से हमेशा चमकते रहने वाले बॉलीवुड के रंग बिरंगे आंगन की 'खूबसूरत' झलकियां...
इमेज कैप्शन, करण जौहर बॉलीवुड के उन युवा निर्देशकों में गिने जाते हैं जिन्हें नई पीढ़ी के दर्शकों की नब्ज़ मालूम है. इन दिनों वे फ़ैशन की दुनिया में भी दस्तक दे रहे हैं. इसी सिलसिले में उन्होंने महिलाओं के लिए खास तौर पर डिजाइन किए कपड़े पेश किए और रैम्प पर थीं बॉलीवुड अदाकारा कंगना रनौत.
इमेज कैप्शन, 16वें मुंबई फ़िल्म फ़ेस्टिवल से जुड़े एक इवेंट के मौके पर फरहान अख्तर और किरण राव.
इमेज कैप्शन, हृतिक रोशन को बॉलीवुड के सबसे चुस्त दुरुस्त अभिनेताओं में शुमार किया जाता है. उनकी फिटनेस और बॉडी के कसीदे पढ़ने वालों की कमी नहीं है. इन दिनों उनकी आने वाली फ़िल्म 'बैंग बैंग' की प्रमोशन की तैयारियां चल रही हैं. फ़िल्म की टायटल सॉन्ग की रिलीज़ के मौके पर हृतिक रोशन और उनकी साथी कलाकार कटरीना कैफ़.
इमेज कैप्शन, ओंकारा, मक़बूल और मकड़ी जैसी फ़िल्मों से शोहरत बटोरने वाले फ़िल्मकार और संगीतकार विशाल भारद्वाज की 'हैदर' का सिने प्रेमी बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं. हैदर में लीड रोल में हैं शाहिद कपूर और श्रद्धा कपूर. ये तस्वीर एक कमर्शिय प्रोडक्ट की लॉन्चिंग के मौके पर ली गई थी.
इमेज कैप्शन, 'फाइंडिग फेनी' की सक्सेस पार्टी के मौके पर दीपिका पादुकोण और अर्जुन कपूर. दीपिका इन दिन बॉलीवुड की सबसे व्यस्त कलाकारों में शुमार की जाने लगी हैं.
इमेज कैप्शन, एक ज़माना था जब हिंदी सिनेमा के रुपहला पर्दे पर उनकी जोड़ी बॉलीवुड की सबसे कामयाब जोड़ियों में गिनी जाती थी. इस जोड़ी ने बड़े पर्दे पर 'तेज़ाब', 'राम लखन', 'परिंदा' और 'बेटा' जैसी कामयाब फ़िल्में दीं. टीवी पर दिखाए जाने वाले डांस कार्यक्रम 'झलक दिखला जा' की सातवीं सिरीज़ के आखिरी एपिसोड को होस्ट कर रहीं माधुरी के साथ अनिल कपूर.
इमेज कैप्शन, इससे पहले भी 'खूबसूरत' नाम से दो फिल्में बन चुकी हैं. अस्सी के दशक में आई 'खूबसूरत' रेखा की बेहतरीन अदाकारी की वजह से याद की जाती है और नब्बे के दशक में बनी 'खूबसूरत' में संजय दत्त और उर्मिला ने काम किया था. लेकिन ये 2014 है और इस बार 'खूबसूरत' बनी हैं सोनम कपूर और उनके साथ काम किया है पाकिस्तानी एक्टर फवाद अफ़ज़ल खान.
इमेज कैप्शन, फ़वाद पाकिस्तान में खासे मक़बूल हैं. वे एक ही साथ सिंगर हैं, मॉडल हैं और एक्टर भी. पाकिस्तान में उनकी शोहरत का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि उन्होंने अपने करियर की शरुआत छोटे पर्दे से की और कई लोकप्रिय टेलीविज़न धारावाहिकों में काम किया.
इमेज कैप्शन, इरफान खान को बॉलीवुड के सबसे प्रतिभाशाली कलाकारों में गिना जाता है. 'दी वारियर', 'मकबूल' 'हासिल', 'पान सिंह तोमर' 'गुंडे', 'लंचबॉक्स', 'रोग' जैसी बॉलीवुड फिल्मों के अलावा उन्होंने कई अंग्रेजी फिल्मों में काम किया है. इन दिनों वे भारत फ्रांस के सहयोग से बनी फिल्म 'डिवाइन लवर्स' में काम कर रहे हैं. इस फिल्म में उनके साथ काम कर रही हैं कंगना रनौत.