कारों के 10 अनोखे पूर्वज!

कुछ कारें ऐसी भी हैं जिन्होंने कभी सड़क नहीं देखी, मगर भविष्य की कारों के लिए रास्ता तैयार किया. ऐसी ही कारों की प्रदर्शनी चल रही है अमरीका में.

www.high.org, हाई म्यूज़ियम ऑफ़ आर्ट, 'ड्रीम कार्स: इन्नोवेटिव डिज़ाइंस, विज़नरी आयडियाज़' प्रदर्शनी
इमेज कैप्शन, वाहनों के डिज़ायन में आए बदलाव पर अमरीका में ज्यार्जिया के हाई म्यूज़ियम ऑफ़ आर्ट में प्रदर्शनी शुरू हुई है. इस तस्वीर में आप 1934 की एडसेल फ़ोर्ड मॉडल 40 स्पेशल स्पीडस्टर कार देख सकते हैं जिसे एडसेल फ़ोर्ड और यूजीन टी बॉब ग्रेगरी ने डिज़ायन किया था. (सभी तस्वीरें- www.high.org)
www.high.org, हाई म्यूज़ियम ऑफ़ आर्ट, 'ड्रीम कार्स: इन्नोवेटिव डिज़ाइंस, विज़नरी आयडियाज़' प्रदर्शनी
इमेज कैप्शन, प्रदर्शनी में यूरोप और अमरीका के कुछ मशहूर कार निर्माताओं के कॉन्सेप्ट डिज़ायन, स्केल मॉडल और ड्रॉइंग्स रखी गई हैं. यहां 1935 की बुगाटी टाइप 57एस कॉम्पीटिशन कूपे एयरोलीथ का डिज़ाइन मिलेगा जिसे ज्यां बुगाटी और जोसेफ़ वॉल्टर ने तैयार किया और गिल्ड ऑफ़ ऑटोमोटिव रेस्टोरर्स ने बनाया.
www.high.org, हाई म्यूज़ियम ऑफ़ आर्ट, 'ड्रीम कार्स: इन्नोवेटिव डिज़ाइंस, विज़नरी आयडियाज़' प्रदर्शनी
इमेज कैप्शन, हाई म्यूज़ियम ऑफ़ आर्ट में डेकोरेटिव आर्ट्स एंड डिज़ाइन की क्यूरेटर और प्रदर्शनी की संचालक साराह स्क्लेयूनिंग कहती हैं, ''ड्रीम कार्स में दिखाई गईं कॉन्सेप्ट कारें दिखाती हैं कि कैसे डिज़ाइन वर्तमान से परे भविष्य के लिए नए रास्ते और मौक़े मुहैया कराता है.'' तस्वीर में है 1936 की स्टाउट स्केरेब, जिसे विलियम बी स्टाउट ने डिज़ाइन किया था.
www.high.org, हाई म्यूज़ियम ऑफ़ आर्ट, 'ड्रीम कार्स: इन्नोवेटिव डिज़ाइंस, विज़नरी आयडियाज़' प्रदर्शनी
इमेज कैप्शन, साराह ने बताया, ''इन कारों को कभी बड़े पैमाने पर नहीं बनाया गया, पर इन्होंने तकनीकी और स्टाइल के पैमाने पर क्या मुमकिन है, इस विचार को चुनौती देकर ऑटोमोटिव इंडस्ट्री के भविष्य को आकार दिया.'' तस्वीर में है पॉल अर्ज़ेंस की डिज़ाइन की गई 1942 की ल ओयूफ़ इलेक्ट्रीक.
www.high.org, हाई म्यूज़ियम ऑफ़ आर्ट, 'ड्रीम कार्स: इन्नोवेटिव डिज़ाइंस, विज़नरी आयडियाज़' प्रदर्शनी
इमेज कैप्शन, मेकेनिकल इंजीनियर नॉर्मन टिम्स ने 1947 में इस कार को निजी इस्तेमाल के लिए डिज़ाइन किया था. 10 हज़ार डॉलर की क़ीमत से बनी इस कार को पूरा करने में ढाई साल से ज़्यादा वक़्त लगा था.
www.high.org, हाई म्यूज़ियम ऑफ़ आर्ट, 'ड्रीम कार्स: इन्नोवेटिव डिज़ाइंस, विज़नरी आयडियाज़' प्रदर्शनी
इमेज कैप्शन, दूसरे विश्वयुद्ध के बाद जनरल मोटर्स ने इस पर काम शुरू किया. 1946 में इसके स्केच पर काम शुरू हुआ और 1951 तक ले सैब्रे एक्सपी-8 तैयार होकर सामने आ चुकी थी.
www.high.org, हाई म्यूज़ियम ऑफ़ आर्ट, 'ड्रीम कार्स: इन्नोवेटिव डिज़ाइंस, विज़नरी आयडियाज़' प्रदर्शनी
इमेज कैप्शन, अमरीकी जनता के सामने नए नए ब्रैंड्स को लाने वाला जनरल मोटर्स का शो मोटोरामा सबसे अनोखा था. यह 1949 से 1961 तक चला और इसी के दौरान 1956 में ब्यूक सेंचूरियन एक्सपी-301 लोगों के सामने आई.
www.high.org, हाई म्यूज़ियम ऑफ़ आर्ट, 'ड्रीम कार्स: इन्नोवेटिव डिज़ाइंस, विज़नरी आयडियाज़' प्रदर्शनी
इमेज कैप्शन, मोटोरामा में बाद में रखा गया एक नमूना कैडिलेक साइक्लोन एक्सपी-74 थी. उड्डयन से प्रेरित इस कार को 1959 में हार्ले जे अर्ल और कार्ल रेनर ने डिज़ाइन किया था.
www.high.org, हाई म्यूज़ियम ऑफ़ आर्ट, 'ड्रीम कार्स: इन्नोवेटिव डिज़ाइंस, विज़नरी आयडियाज़' प्रदर्शनी
इमेज कैप्शन, मार्सेलो गैंदिनी की डिज़ाइन की गई लांसिया (बर्टोन) स्ट्रैटोस एचएफ़ ज़ीरो को 1970 में इटली के ट्यूरिन में हुए एक शो के दौरान सामने लाया गया.
www.high.org, हाई म्यूज़ियम ऑफ़ आर्ट, 'ड्रीम कार्स: इन्नोवेटिव डिज़ाइंस, विज़नरी आयडियाज़' प्रदर्शनी
इमेज कैप्शन, 'ड्रीम कार्स: इन्नोवेटिव डिज़ाइंस, विज़नरी आयडियाज़' प्रदर्शनी सात सितंबर 2014 तक चलेगी. तस्वीर में है 1953 में हार्ले जे अर्ल और रॉबर्ट एफ़ बॉब मैक्लीन द्वारा डिज़ाइन फ़ायरबर्ड1 एक्सपी-21. (सभी तस्वीरें- www.high.org)