आईएसआईएस हमले के बाद इराक़ में हज़ारों हुए बेघर

इराक़ में आईएसआईएस हमलों के कारण हज़ारों लोगों को अपने घरों से विस्थापित होना पड़ा है. इराक़ के दूसरे सबसे बड़े शहर मोसूल पर चरमपंथी संगठन के लड़ाकों का क़ब्ज़ा हो गया है.

इराक़, मोसूल, पलायन
इमेज कैप्शन, इराक़ के शहर मोसूल से तक़रीबन 50,000 लोग पलायन कर चुके हैं. इस शहर पर सुन्नी चरमपंथियों ने क़ब्ज़ा जमा लिया है.
इराक़, मोसूल, पलायन
इमेज कैप्शन, छोटे-बड़े सभी उम्र के लोग शहर छोड़कर जा रहे हैं. बहुत से नागरिकों ने पड़ोसी कुर्दीस्तान इलाक़े में शरण ली है.
इराक़, मोसूल, पलायन
इमेज कैप्शन, मोसूल इराक़ का दूसरा सबसे बड़ा शहर है. सैकड़ों हथियारबंद लड़कों ने शहर की सरकारी इमारतों पर क़ब्ज़ा जमा लिया और हज़ारों क़ैदियों को रिहा कर दिया.
इराक़, मोसूल, पलायन
इमेज कैप्शन, स्थानीय नागरिकों के अनुसार शहर की इमारतों और पुलिस थानों पर जिहादियों के झण्डे लहरा रहे थे.
इराक़, मोसूल, पलायन
इमेज कैप्शन, इस्लामिक स्टेट ऑफ़ इराक़ और लेवेंट (आईएसआईएस) के लड़ाकों ने कथित तौर पर निनेवेह प्रांत के कई इलाक़ों पर क़ब्ज़ा कर लिया है.
इराक़, मोसूल, पलायन
इमेज कैप्शन, बहुत से परिवार पैदल ही शहर छोड़कर जा रहे थे. कुर्दीश इलाक़े में पलायन करके आ रहे लोगों के अस्थाई कैंप लगाए गए हैं.
इराक़, मोसूल, पलायन
इमेज कैप्शन, इराक़ के इर्बिल इलाक़े में एक सुरक्षा नाके पर सैकड़ों गाड़ियाँ जाँच का इंतज़ार करती हुई.
इराक़, मोसूल, पलायन
इमेज कैप्शन, उत्तरी इराक़ में जाँच नाके पर पंक्तिबद्ध आम नागरिक. नागरिकों का कहना था कि सैनिकों के अपने चौकियों से भाग जाने के बाद उन्हें मोसूल छोड़ने के लिए मज़बूर होना पड़ा.
इराक़, मोसूल, पलायन
इमेज कैप्शन, कुर्दीस्तान के प्रधानमंत्री नेचिरवान बारज़ानी ने संयुक्त राष्ट्र की शरणार्थी एजेंसियों से हज़ारों बेघर हुए लोगों के लिए मदद मांगी है.
इराक़, मोसूल, पलायन
इमेज कैप्शन, पिछले कुछ हफ़्तों में आईएसआईएस और उसके सहयोगियों ने पश्चिमी उत्तरी इराक़ के कई शहरों और क़स्बों पर हमला किया है.
इराक़, मोसूल, पलायन
इमेज कैप्शन, इराक़ी सरकार ने देश में आपातकाल घोषित करके सेनाओं को 'पूरी तरह सतर्क' रहने के लिए कहा है.
इराक़, मोसूल, पलायन
इमेज कैप्शन, संयुक्त राष्ट्र की एक रिपोर्ट के अनुसार इराक़ में सामुदायिक हिंसा में केवल मई महीने में तक़रीबन 800 लोग मारे गए हैं.