वह चेहरे जिन पर रहेगी देश की नज़र

भारत 543 सीटों पर उम्मीदवारों की किस्मत का फ़ैसला देख रहा है. इन्हीं में से कुछ चेहरे ऐसे हैं जिनकी जीत-हार पर देश ही नहीं दुनिया की नज़रें होंगी. एक नज़र ऐसे ही कुछ उम्मीदवारों पर

नरेंद्र मोदी
इमेज कैप्शन, भारतीय जनता पार्टी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी पर देश की नहीं दुनिया की नज़रें रहेंगी. मोदी बनारस और वडोदरा से चुनाव लड़ रहे हैं.
अरविंद केजरीवाल
इमेज कैप्शन, आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल नरेंद्र मोदी को चुनौती देने के लिए बनारस से चुनाव मैदान में हैं.
राहुल गांधी
इमेज कैप्शन, कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी अपनी परंपरागत सीट अमेठी से चुनाव मैदान में हैं. राजनीतिक पर्यवेक्षकों का कहना है कि इस बार उन्हें यहां से चुनौती का सामना करना पड़ रहा है.
स्मृति ईरानी
इमेज कैप्शन, बीजेपी नेता स्मृति ईरानी कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी को चुनौती देने के लिए अमेठी से चुनाव लड़ रही हैं.
सोनिया गांधी
इमेज कैप्शन, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी कांग्रेस की परंपरागत सीट रायबरेली से एक बार फिर मैदान में हैं. 15वीं लोकसभा में भी वह इसी सीट से सांसद हैं.
राजनाथ सिंह
इमेज कैप्शन, बीजेपी अध्यक्ष राजनाथ सिंह लखनऊ सीट से मैदान में हैं. लखनऊ बीजेपी के लिए बेहद प्रतिष्ठा की सीट है क्योंकि यहां से पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी सांसद रहे हैं.
मुलायम सिंह यादव
इमेज कैप्शन, समाजवादी पार्टी अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव आज़मगढ़ सीट से चुनाव मैदान में हैं. उनके ख़िलाफ़ खड़े हैं बीजेपी के मौजूदा सांसद रमाकांत यादव.
फ़ारुक़ अब्दुल्ला
इमेज कैप्शन, श्रीनगर से केंद्रीय मंत्री और नेशनल कांफ्रेंस फ़ारुक़ अब्दुल्ला एक बार फिर मैदान में हैं. इस बार उनका मुकाबला यहां चुनौतीपूर्ण है.
कपिल सिब्बल
इमेज कैप्शन, केंद्रीय कानून मंत्री कपिल सिब्बल अपनी मौजूदा सीट चांदनी चौक से मैदान में हैं. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष हर्षवर्धन और आम आदमी पार्टी से पूर्व पत्रकार आशुतोष उन्हें चुनौती दे रहे हैं.
अरुण जेटली
इमेज कैप्शन, बीजेपी के वरिष्ठ नेता अरुण जेटली अमृतसर सीट से चुनाव मैदान में हैं. इस सीट से पूर्व क्रिकेटर और कमेंटेटर नवजोत सिंह सिद्धू सांसद हैं.
अमरिंदर सिंह
इमेज कैप्शन, पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह अमृतसर सीट से अरुण जेटली को चुनौती देने के लिए मैदान में हैं.
योगेंद्र यादव
इमेज कैप्शन, आम आदमी पार्टी के संस्थापक सदस्य और सेफ़ोलॉजिस्ट योगेंद्र यादव गुड़गांव सीट से किस्मत आज़मा रहे हैं.
वीके सिंह
इमेज कैप्शन, पूर्व सेनाध्यक्ष जनरल वीके सिंह उत्तर प्रदेश के ग़ाज़ियाबाद से चुनाव मैदान में हैं. इस सीट से बीजेपी अध्यक्ष राजनाथ सिंह वर्तमान सांसद हैं.
नीलेकणी
इमेज कैप्शन, इंफ़ोसिस के संस्थापक सदस्य नंदन नीलेकणी दक्षिण बैंगलोर से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं. उनके मुकाबले में हैं बीजेपी के दिग्गज नेता अनंत कुमार.
लालू प्रसाद यादव और राबड़ी देवी
इमेज कैप्शन, बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी सारण संसदीय सीट से चुनाव मैदान में हैं. उनके सामने हैं बीजेपी नेता राजीव प्रताप रूड़ी.
बप्पी लाहिरी
इमेज कैप्शन, संगीतकार और गायक बप्पी लाहिरी भारतीय जनता पार्टी के टिकट पर पश्चिम बंगाल के श्रीरामपुर से चुनाव मैदान में उतरे हैं.