चुनावी मौसम और मोदी की पगड़ी
मोदी का साल 2011 में अहमदाबाद में सद्भावना उपवास के दौरान मुसलमानों की पारंपरिक टोपी नहीं पहनना विवाद का कारण बना था लेकिन चुनावी मौसम में देशभर में रैलियों और कार्यक्रमों के दौरान जितनी पगड़ी और टोपियां उन्होंने पहनी, शायद ही किसी और नेता ने पहनी हो.













