चुनावी मौसम और मोदी की पगड़ी

मोदी का साल 2011 में अहमदाबाद में सद्भावना उपवास के दौरान मुसलमानों की पारंपरिक टोपी नहीं पहनना विवाद का कारण बना था लेकिन चुनावी मौसम में देशभर में रैलियों और कार्यक्रमों के दौरान जितनी पगड़ी और टोपियां उन्होंने पहनी, शायद ही किसी और नेता ने पहनी हो.

नरेंद्र मोदी
इमेज कैप्शन, मोदी का साल 2011 में अहमदाबाद में सद्भावना उपवास के दौरान मुसलमानों की पारंपरिक टोपी नहीं पहनना विवाद का कारण बना था लेकिन चुनावी मौसम में वो विभिन्न वर्गों की पगड़ी और टोपी पहनकर स्थानीय लोक रीति से जुड़ने और मतदाताओं को रिझाने में पीछे नहीं हैं. बेंगलुरु के एक रैली में मोदी का ख़ास अंदाज़.
नरेंद्र मोदी
इमेज कैप्शन, ये तस्वीर पूर्वोत्तर राज्य असम के सिल्चर में हुई भाजपा की 'बरक बिकाश समाबेश' रैली के दौरान की है. 22 फरवरी की इस रैली में मोदी ने स्थानीय पगड़ी 'अजापी' पहन रखी है.
नरेंद्र मोदी
इमेज कैप्शन, ये तस्वीर भी 22 फरवरी की है, जब मोदी अरुणाचल प्रदेश के पूर्वी सियांग ज़िले के पासीघाट में थे. इस 'विजय संकल्प अभियान' रैली में भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी ने स्थानीय 'आदि' क़बीले की पारंपरिक टोपी डुमलुक पहन रखी है.
नरेंद्र मोदी
इमेज कैप्शन, चेन्नई के पास वंडालुर में एक रैली के दौरान भाजपा के स्थानीय नेता मोदी का स्वागत करते हुए. उनके सिर पर बंधे साफे पर स्थानीय संस्कृति का प्रभाव साफ़ देखा जा सकता है. ये तस्वीर आठ फरवरी 2014 की है.
नरेंद्र मोदी
इमेज कैप्शन, असम की पारंपरिक टोपी जापी पहने हुए मोदी. गले में असम का पारंपरिक गमछा भी है. यह रैली भी आठ फ़रवरी को ही गुवाहाटी में हुई थी. रैली का नाम था 'महागर्जन रैली.'
नरेंद्र मोदी
इमेज कैप्शन, मणिपुर के पश्चिमी इंफाल में हुई एक जनसभा में मोदी. माना जाता है कि ऐसे स्थानीय प्रतीकों को अपनाने से मतदाता बाहर से आए नेता से जुड़ते हैं.
नरेंद्र मोदी
इमेज कैप्शन, 18 फरवरी को कर्नाटक के दावणगेरे में भाजपा की रैली के दौरान स्थानीय पगड़ी में मोदी.
नरेंद्र मोदी
इमेज कैप्शन, 16 फरवरी को मोदी की रैली हिमाचल प्रदेश के सुजानपुर में थी. रैली का एक दृश्य और मोदी की स्थानीय संस्कृति से प्रभावित टोपी.
नरेंद्र मोदी
इमेज कैप्शन, गुजरात के अहमदाबाद में 21 फरवरी को पाँच दिवसीय हस्तशिल्प मेले का उद्घाटन करते वक़्त मोदी. मोदी ने इस मौके पर अपने सिर पर साफा बांध रखा है.
नरेंद्र मोदी, कश्मीरी पंडितों के साथ
इमेज कैप्शन, कश्मीरी पंडितों ने नई दिल्ली में अपनी मांगों का एक ज्ञापन नरेंद्र मोदी को सौंपा. इस दौरान मोदी कश्मीरी पंडितों की पारंपरिक टोपी में नज़र आए.
नरेंद्र मोदी, पंजाब में
इमेज कैप्शन, पंजाब के जगरांव में शिरोमणि अकाली दल और भाजपा की संयुक्त रैली में मोदी ने सहर्ष सिखों की पारंपरिक पगड़ी पहनी. इस दौरान उनके साथ पंजाब के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल और उप मुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल मौजूद थे.
नरेंद्र मोदी, अहमदाबाद में
इमेज कैप्शन, अहमदाबाद में कमल के निशान वाली भाजपा की पारंपरिक पगड़ी में मोदी.
नरेंद्र मोदी
इमेज कैप्शन, नरेंद्र मोदी अरुणाचल प्रदेश के सामाजिक कार्यकर्ता नाबाम अतुम के साथ मुंबई में एक कार्यक्रम के दौरान.
नरेंद्र मोदी
इमेज कैप्शन, चेन्नई में मोदी को पारंपरिक राजदंड और टोपी पहनाकर जीत की शुभकामनाएं दी गईं.