ऑस्कर्स: सितारों का मेला

फ़िल्मों की दुनिया में सबसे बड़ा पुरस्कार माने जाने वाले ऑस्कर पुरस्कार लॉस एंजलिस के डॉल्बी थियेटर में दिए गए. इस अवसर पर हॉलीवुड के तमाम सितारे मौज़ूद थे.

अभिनेता जेरड लेटो ऑस्कर ट्राफ़ी के साथ.
इमेज कैप्शन, अभिनेता जेरड लेटो को फ़िल्म 'डैलस बायर्स क्लब' के लिए सर्वश्रेष्ठ सह अभिनेता का पुरस्कार मिला. उन्हें पहली बार ऑस्कर के लिए नामांकन मिला था. उन्हें अभिनेत्री एन हैथवे ने अवॉर्ड दिया.
ऑस्कर ट्राफ़ी के साथ लुपिटा न्योंगो
इमेज कैप्शन, लुपिटा न्योंगो को 'ट्वेल्व इयर्स ए स्लेव' के लिए सर्वश्रेष्ठ सह अभिनेत्री ऑस्कर मिला. 'ट्वेल्व इयर्स ए स्लेव' को बेहतरीन फिल्म का पुरस्कार भी मिला.
गाना पेश करतीं कैरन ओ.
इमेज कैप्शन, ऑस्कर पुरस्कार समारोह में गायिका कैरन ओ ने फ़िल्म 'हर' में गाए अपने गाने 'दी मून सांग' ने दर्शकों के सामने पेश किया. इस गाने के लिए कैरन को नामांकन भी मिला है.
अभिनेत्री ऐलन डजेनेरिस
इमेज कैप्शन, लॉस एंजलिस के डॉल्बी थियेटर में 86वें ऑस्कर समारोह का संचालन अभिनेत्री ऐलन डजेनेरिस ने किया. इससे पहले उन्होंने 2007 में भी ऑस्कर समारोह का संचालन किया था.
ट्राफ़ी के साथ फ़िल्म ग्रैविटी में विजुअल इफ़ेक्ट देने वाली टीम.
इमेज कैप्शन, 86वें ऑस्कर समारोह में फ़िल्म ग्रैविटी का बोलबाला रहा. तकनीकी वर्ग में उसे पाँच पुरस्कार मिले. फ़िल्म में विजुअल इफ़ेक्ट्स देने वाली टीम ऑस्कर की ट्रॉफ़ी के साथ.
ऑस्कर ट्राफ़ी के साथ निकोलस रीड (बाएं) और मैल्कम क्लार्क (दाएं)
इमेज कैप्शन, बेस्ट डाक्यूमेंट्री फ़िल्म का ऑस्कर 'दी लेडी इन नंबर 6' को मिला. ट्रॉफी के साथ इसके फ़िल्मकार निकोलस रीड (बाएं) और मैल्कम क्लार्क (दाएं)
क्रिस्टेन बेल भी लॉस एंजलिस के डॉब्ली थिएटर में हो रहे ऑस्कर्स समारोह में पहुंची.
इमेज कैप्शन, क्रिस्टेन बेल भी लॉस एंजलिस के डॉब्ली थिएटर में हो रहे ऑस्कर्स समारोह में पहुंची.
अभिनेता क्रिस हेम्सवर्थ और उनकी पत्नी एल्सा.
इमेज कैप्शन, ऑस्कर पुरस्कार वितरण समारोह में भाग लेने के लिए अभिनेता क्रिस हेम्सवर्थ अपनी पत्नी एल्सा के साथ पहुँचे.
अभिनेत्री ओल्गा क्यूरोलेंको
इमेज कैप्शन, अभिनेत्री ओल्गा क्यूरोलेंको भी 86वें ऑस्कर समारोह का हिस्सा बनने पहुँचीं.