'मल्लिका-ए-हुस्न' मधुबाला

आज हिंदी फ़िल्मों की मशहूर अभिनेत्री मधुबाला की 48वीं बरसी है. इस मौक़े पर हम बीबीसी के पाठकों के लिए लाए हैं मधुबाला की कुछ चुनिंदा तस्वीरें.

मधुबाला

इमेज स्रोत, Madhur Bhushan

इमेज कैप्शन, 14 फ़रवरी 1933 को मधुबाला का जन्म हुआ था. उन्होंने बतौर बाल कलाकार अपने करियर की शुरुआत की थी. (सभी तस्वीरें मधुबाला की छोटी बहन मधुर भूषण ने मुहैया कराई हैं.)
मधुबाला

इमेज स्रोत, Madhur Bhushan

इमेज कैप्शन, मधुबाला ने राज कपूर, अशोक कुमार, देव आनंद, दिलीप कुमार और किशोर कुमार समेत कई अभिनेताओं के साथ 40 और 50 के दशक में कई यादगार फ़िल्में कीं.
मधुबाला

इमेज स्रोत, Madhur Bhushan

इमेज कैप्शन, साल 1960 में आई के आसिफ़ की फ़िल्म 'मुग़ले-आज़म' मधुबाला के करियर की सबसे यादगार फ़िल्म मानी जाती है. उनकी और दिलीप कुमार की जोड़ी को बहुत पसंद किया गया.
मधुबाला

इमेज स्रोत, Madhur Bhushan

इमेज कैप्शन, किशोर कुमार के साथ उनकी फ़िल्म 'चलती का नाम गाड़ी' ख़ासी कामयाब रही. 60 के दशक में किशोर ने उनसे शादी भी की.
मधुबाला

इमेज स्रोत, Madhur Bhushan

इमेज कैप्शन, निजी जीवन में वो एक वक़्त दिलीप कुमार के बेहद नज़दीक आ गई थीं. लेकिन उनके पिता के साथ एक विवाद की वजह से दिलीप उनसे दूर हो गए.
मधुबाला

इमेज स्रोत, Madhur Bhushan

इमेज कैप्शन, 23 फ़रवरी 1969 को दिल की एक बीमारी की वजह से महज़ 36 साल की उम्र में हिंदी फ़िल्मों की इस बेहद ख़ूबसूरत हीरोइन ने दुनिया को अलविदा कह दिया.
मधुर भूषण

इमेज स्रोत, Madhur Bhushan

इमेज कैप्शन, ये हैं मधुबाला की छोटी बहन मधुर भूषण, जिन्होंने हमें मधुबाला की ये दुर्लभ तस्वीरें मुहैया कराईं. ये तस्वीर मधुर भूषण की युवावस्था की तस्वीर है.
मधुर भूषण

इमेज स्रोत, Madhur Bhushan

इमेज कैप्शन, मधुर भूषण ने मधुबाला के बारे में बीबीसी की मधु पाल से कई दिलचस्प बातें बताईं.