पूर्वोत्तर के छात्रों की 'न्याय' की मांग

राजधानी दिल्ली में पूर्वोत्तर के एक छात्र की संदिग्ध मौत के बाद शनिवार को लाजपत नगर थाने के बाहर सैकड़ों लोगों ने प्रदर्शन किया.

दिल्ली
इमेज कैप्शन, राजधानी दिल्ली में पूर्वोत्तर के एक छात्र की संदिग्ध मौत के बाद शनिवार को लाजपत नगर थाने के बाहर सैकड़ों लोगों ने प्रदर्शन किया. (सभी तस्वीरें: देवाशीष)
दिल्ली
इमेज कैप्शन, विरोध रैली के दौरान पोस्टर बैनर लिए प्रदर्शनकारियों ने नस्लीय भेदभाव और हिंसा के खिलाफ नारे लगाए.
दिल्ली
इमेज कैप्शन, मामले की जाँच कर रही पुलिस ने दो संदिग्धों को हिरासत में भी लिया है.
दिल्ली
इमेज कैप्शन, गृह मंत्रालय ने मामले की जाँच के आदेश दे दिए हैं जबकि दिल्ली सरकार ने भी मजिस्ट्रेट जाँच के आदेश दिए हैं.
दिल्ली
इमेज कैप्शन, प्रदर्शनकारियों ने मामले में लापरवाही बरतने वाले पुलिसकर्मियों की बर्ख़ास्तगी की माँग की है.
दिल्ली
इमेज कैप्शन, मृतक नीडो, स्नातक प्रथम वर्ष के छात्र थे. उनके पिता नीडो पवित्रा अरुणाचल प्रदेश से कांग्रेस के विधायक हैं.