देखें- खा-खाकर मुटा तो नहीं गए

लंदन के चिड़ियाघर में इन दिनों जानवरों का ऑडिट चल रहा है. इसमें सभी जानवरों का वज़न और लंबाई, चौड़ाई नापी जा रही है. 19,000 जानवरों के घर में यह आसान काम नहीं है.

लंदन चिड़ियाघर ऑडिट
इमेज कैप्शन, लंदन के चिड़ियाघर में जानवरों का सालाना ऑडिट शुरू हो गया है. इसमें सभी जानवरों का वजन, लंबाई चौड़ाई नापी जा रही है.
लंदन चिड़ियाघर ऑडिट
इमेज कैप्शन, चिड़ियाघर की मादा ऊंट नोएमी का वज़न पिछले साल के मुकाबले कम हो गया है. इस साल यह 625 किलो निकला.
जिन जानवरों को नापा-तोला जा रहा है उनमें जंगल निम्फ़ स्टिक इनसेक्ट, वैक्सी मंकी फ्रॉग, और जाइंट अफ्रीकन लैंड स्नेल शामिल हैं.
इमेज कैप्शन, जिन जानवरों को नापा-तोला जा रहा है उनमें जंगल निम्फ़ स्टिक इनसेक्ट, वैक्सी मंकी फ्रॉग, और जाइंट अफ्रीकन लैंड स्नेल शामिल हैं.
लंदन चिड़ियाघर ऑडिट
इमेज कैप्शन, सुमात्रीय बाघ की लंबाई नापने के लिए चिड़ियाघर कर्मचारी पॉल कीबेट उसे घोड़े के मीट का लालच देकर एक विशाल टेप के सामने खड़ा कर रहे हैं.
लंदन चिड़ियाघर ऑडिट
इमेज कैप्शन, इस चिड़ियाघर में कई किस्मों के 19,000 प्राणी हैं. इसलिए यह सालाना ऑडिट एक बेहद मशक्कत भरा काम है.
लंदन चिड़ियाघर ऑडिट
इमेज कैप्शन, लंदन चिड़ियाघर का कहना है कि इस नाप-तोल से इन प्राणियों की सेहत की जानकारी रखने में मदद मिलती है. इससे मिलने वाले आंकड़े अन्य चिड़ियाघरों और संरक्षण कार्यक्रमों के साथ साझा किए जाएंगे.