करतब दिखाते हुए आसमान में विमान टकराए, परखच्चे उड़े
आसमान में उड़ते दो विमान अचानक आपस में टकराए और तबाह हो गए. ये दोनों ही विमान वर्ल्ड वॉर-II के समय के थे.
दरअसल अमेरिका के डलास में शनिवार को एक एयर शो के दौरान ये सैन्य विमान करतब दिखा रहे थे.
फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन (FAA) ने बताया कि ये बोइंग बी-17 और पी-63 किंग कोबरा विमान थे.
सोशल मीडिया पर इस दुर्घटना से जुड़े कई वीडियो शेयर किए जा रहे हैं. वीडियो में दिख रह है कि दुर्घटना के बाद छोटे वाले विमान के टुकड़े हो जाते हैं.
बी-17 विमान ने दूसरे विश्व युद्ध में जर्मनी के ख़िलाफ़ जीत में अहम भूमिका निभाई थी. वहीं पी-63 किंग कोबरा लड़ाकू विमान को सोवियत एयर फोर्स ने इस्तेमाल किया था.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)