इमरान ख़ान पर हुए हमले के बाद पाकिस्तान के इन लोगों की सुनिए
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान ख़ान पर कल शाम हुए जानलेवा हमले के बाद आज शुक्रवार को उनकी पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ़ आगे की रणनीति को लेकर फ़ैसला करेगी.
इमरान ख़ान की पार्टी ने कुछ दिनों पहले लाहौर से इस्लामाबाद तक जाने वाला लॉन्ग मार्च किया था जिसका नेतृत्व इमरान ख़ान कर रहे थे.
इसी मार्च के दौरान कल पाकिस्तान के वज़ीराबाद में इमरान ख़ान पर हमला किया गया जिसमें उनकी टांग में गोली लगी है. इस हमले के बाद लाहौर के लिबर्टी चौक पर इमरान ख़ान के सपोर्टर इकट्ठा हुए और उन्होंने दावा किया कि इस घटना के बाद इमरान ख़ान की चुनाव कराने की मांग को और बल मिला है.
वीडियो: अली काज़मी, बीबीसी, लाहौर
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)