रूस यूक्रेन युद्ध: जंग से उजड़ते यूक्रेन के गांव

वीडियो कैप्शन, बीबीसी संवाददाता जेम्स वॉटरहाउस ने रूस के कब्जे से छुड़ाए गए कुछ गांवों का दौरा किया.

रूस-यूक्रेन की जंग में कई मोर्चों पर जबसे यूक्रेन की पकड़ मज़बूत होती दिख रही है, तभी से रूस ने हमलों की तीव्रता बढ़ा दी है. इस बीच यूक्रेन ने रूसी कब्ज़े वाले कई इलाकों को वापस हासिल कर लिया है, लेकिन उन इलाकों को दोबारा बसने में बरसों लग सकते हैं. आशंका जताई जा रही है कि यूक्रेन के दक्षिणी मोर्चों से पीछे हटते वक्त रूसी सेना असैन्य बुनियादी ढ़ांचों को विस्फोटकों से तबाह करती जा रही है. रूसी सेना पर इस इलाक़े में एक बांध पर विस्फोटक लगाने का आरोप है. इससे वहां के कई इलाकों में बाढ़ का ख़तरा मंडरा रहा है. हालांकि रूस ने इन आरोपों से इनकार किया है. बीबीसी संवाददाता जेम्स वॉटरहाउस ने रूस के कब्जे से छुड़ाए गए कुछ गांवों का दौरा किया.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)