आख़िर क्या है रूस की आक्रामकता की वजह ?
क्या रूस के पास हथियारों की कमी हो गई है, क्या लंबे वक़्त से चल रहे युद्ध की वजह रूस की सेना थक गई है, क्या यहीं वजह है कि रूस बेहद आक्रामक हो रहा है. कुछ ऐसा ही मानना है ब्रिटेन की एक ख़ुफ़िया एजेंसी के महानिदेशक का, जिनका ये भी मानना है कि रूस अब भी नुकसान पहुंचा सकता है. बीबीसी संवाददाता फ़्रैंक गार्डनर की रिपोर्ट.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)