यूक्रेन में रूस के आक्रामक तेवर
कुछ दिन पहले तक ऐसा लग रहा था कि रूस-यूक्रेन जंग धीमी पड़ रही है और यूक्रेन का पलड़ा कुछ भारी है. लेकिन बीते दो-तीन दिनों में रूस ने यूक्रेन पर दनादन कई मिसाइल हमले किए हैं.
यूक्रेन का आरोप है कि रूस उसके असैन्य ठिकानों पर भी निशाना लगा रहा है, जिससे आम लोग हताहत हो रहे हैं.
लेकिन रूस ने ताज़ा हमलों को पलटवार बताया है. रूस की इस कार्रवाई से पहले, उस पुल पर हमला हुआ था जो रूस को कब्ज़े वाले क्राइमिया से जोड़ता है. रूस ने इसे आंतकी कार्रवाई बताया था.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)