रूस ने यूक्रेन के चार और हिस्सों को अपना बनाया

वीडियो कैप्शन, रूस-यूक्रेन जंग में 30 सितंबर का दिन इतिहास में दर्ज हो गया है.

रूस-यूक्रेन जंग में 30 सितंबर का दिन इतिहास में दर्ज हो गया है, क्योंकि रूस ने जनमत संग्रह के बाद यूक्रेन के चार इलाकों को औपचारिक रूप से रूस का हिस्सा घोषित कर दिया है.

इस घटनाक्रम ने साल 2014 की याद दिला दी है, जब रूस ने क्राइमिया को यूक्रेन से अलग कर दिया था. लेकिन तब और अब में क्या कोई फ़र्क है, सब कुछ पुतिन की योजना के मुताबिक चल रहा है.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)