नैन्सी पेलोसी चीन के तल्ख़ तेवरों के बीच पहुंचीं ताइवान

चीन की धमकी के बावजूद अमेरिकी कांग्रेस की स्पीकर नैन्सी पेलोसी ताइवान पहुंच चुकी हैं. बीते 25 साल में अमेरिका के किसी आला अधिकारी की ये पहली ताइवान यात्रा है.

इससे पहले चीन ने चेतावनी दी थी कि पेलोसी यदि ताइवान गईं तो गंभीर नतीजे होंगे.

हालांकि ताइवान ने कहा है कि वो चीन की धमकियों से निपटने के लिए तैयार है. चीन, ताइवान को अपने से अलग हुआ प्रांत मानता है, जिसे वो दोबारा हासिल करना चाहता है.

ताइपे में मौजूद बीबीसी संवाददाता रूपर्ट विंगफील्ड इस बारे में और जानकारी दे रहे हैं.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)