ऋृषि सुनक, लिज़ ट्रस, किसमें कितना दम

लिज़ ट्रस और ऋषि सुनक, कंज़रवेटिव पार्टी के नेता और देश के अगले प्रधानमंत्री की दौड़ में बचे दो आख़िरी दावेदार हैं. विपक्षी लेबर पार्टी दोनों को आड़े हाथों ले रही है और उन पर उलझाने का आरोप लगा रही है.

टैक्स का मुद्दा एक बड़ा मुद्दा बन सकता है, क्योंकि लिज़ ट्रस टैक्स में फ़ौरन कटौती का वादा कर रही हैं, जबकि ऋषि सुनक का कहना है कि वो इसके लिए महंगाई पर क़ाबू पाने तक इंतज़ार करेंगे.

आने वाले हफ़्ते ब्रिटेन की राजनीति की दशा-दिशा बदलने के हिसाब से महत्वपूर्ण साबित हो सकते हैं. जोनाथन ब्लेक की रिपोर्ट.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)