UN के पूर्व अधिकारी पर यौन उत्पीड़न का आरोप
संयुक्त राष्ट्र की एक पूर्व सदस्य ने संगठन में यौन शोषण, धोखाधड़ी और उच्च स्तर पर भ्रष्टाचार के आरोपों की जांच के लिए एक बाहरी पैनल की मांग की है.
ये तब हुआ है जब कई पूर्व स्टाफ़ सदस्यों ने बीबीसी को बताया कि कैसे उनकी कथित प्रताड़ना की शिकायतों को नज़रअंदाज़ कर दिया गया.
अपने अनुभव सामने लाने पर कई लोगों को नौकरी से भी हाथ धोना पड़ा है. बीबीसी संवादाता सीमा कोटेचा की रिपोर्ट.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूबपर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)