दुनिया के कई हिस्सों में लोग अपनी बुनियादी ज़रूरतों को पूरा नहीं कर पा रहे हैं.
दो वक्त की रोटी किसी भी इंसान के लिए एक बुनियादी ज़रूरत है. लेकिन दुनिया के कई हिस्सों में लोग इसी बुनियादी ज़रूरत को पूरा करने के लिए जद्दोजेहद कर रहे हैं.
दिक्कत ये नहीं है कि खाने-पीने के लिए कुछ नहीं है, दिक्कत ये है कि महंगाई बेहिसाब बढ़ती जा रही है, जिसकी वजह से हर उस व्यक्ति और उसके परिवार पर मार पड़ रही है जिसकी जेब, बढ़ती ज़रूरतों को पूरा नहीं कर पा रही है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)