तालिबान के ख़ौफ़ से काबुल एयरपोर्ट का मंज़र कैसे बदल गया?
जिस रोज़ से अफ़ग़ानिस्तान की राजधानी काबुल पर तालिबान का कब्ज़ा हुआ है, उस दिन से काबुल इंटरनेशनल एयरपोर्ट का मंज़र ही बदल गया.
इसी एयरपोर्ट पर त्रासदी का स्याह चेहरा तब दिखा जब लोग रनवे पर प्लेन के पीछे ऐसे भाग रहे थे जैसे वो कोई बस हो. जो कुछ उसके हिस्सों को पकड़ पाए, वो बाद में विमान से गिरकर दम तोड़ते भी देखे गए. जो खुशक़िस्मत थे, वो इन विमानों के भीतर जगह पा सके.
तालिबान को काबुल में पहुंचे हफ्ता भर हुआ है लेकिन इस शहर में मौजूद इंटरनेशनल एयरपोर्ट अब भी किसी बस अड्डे जैसा दिख रहा है.
यहां हर तरफ़ कतारें दिख रही हैं जिनमें पुरुषों के अलावा महिलाएं और छोटे-छोटे बच्चे विमानों में सवार होने की कोशिश कर रहे हैं.
जहां देखों वहीं पर विमान दिख रहा है. बीबीसी की ग्राउंड रिपोर्ट.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)