अफ़ग़ान महिलाएं कभी अपने मुल्क में ऐसे खुलकर जीती थीं

वीडियो कैप्शन, अफ़ग़ान महिलाएं कभी अपने मुल्क में ऐसे खुलकर जीती थीं

ये तस्वीरें किसी यूरोपीय देश की सड़कों पर घूमती महिलाओं की नहीं, बल्कि अफ़गानिस्तान की हैं. आज यक़ीन करना मुश्किल है, लेकिन ये 1972 का अफ़ग़ानिस्तान है, जब लड़कियां इतनी आसानी से काबुल की सड़कों पर घूम सकती थीं. पचास साल पहले, काबुल किसी भी अन्य आधुनिक शहर की ही तरह था. लेकिन फिर 1990 के दशक में युद्ध और कट्टरपंथी तालिबानी शासन ने देश का चेहरा बदल दिया. न केवल महिलाओं की शिक्षा बल्कि उनके घर से निकलने के अधिकार पर भी पाबंदी लगा दी गई. अब महिलाओं के लिए कैसी होगी तालिबान की नई सरकार? महिलाओं के अधिकारों को लेकर तालिबान की क्या भूमिका होगी? ये तस्वीर अभी साफ़ नहीं है. लेकिन इस सब से पहले का अफगानिस्तान कैसा था? इसका जवाब इस पुरानी पत्रिका से मिलता है.

स्टोरी: बीबीसी मराठी

आवाज़: गुरप्रीत सैनी

वीडियो एडिटिंग: दीपक जसरोटिया

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)