काबुल: अमेरिकी विमान पर लटके लोग, बाद में गिरे

वीडियो कैप्शन, काबुल: अमेरिकी विमान पर लटके लोग, बाद में गिरे

ये अफ़ग़ानिस्तान की राजधानी काबुल के एयरपोर्ट का नज़ारा है.

जहां लोग जान बचाने के लिए उड़ान भरने के लिए तैयार विमान पर लटक रहे हैं.

इस वीडियो में अमेरिकी वायुसेना का C-17A विमान दिख रहा है. और रनवे पर उसके साथ-साथ दौड़ लगाते अफ़ग़ान दिख रहे हैं.

इनमें से कुछ इसी विमान पर लटक गए और विमान ने उड़ान भरी. बाद में कुछ लोग इस विमान से नीचे गिरते भी दिखे.

सोमवार को काबुल एयरपोर्ट पर अफ़रातफ़री का आलम रहा.

लोग विमानों में सवार होने के लिए सीढ़ियों पर लटकते दिखे. बाद में एयरपोर्ट को कमर्शियल उड़ानों के लिए बंद कर दिया.

हवाई अड्डे पर गोलीबारी भी हुई, जिसमें कुछ लोगों के मारे जाने की ख़बर है.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)