कश्मीर: थम नहीं रहीं चरमपंथी गतिविधियां

वीडियो कैप्शन, कश्मीर: थम नहीं रहीं चरमपंथी गतिविधियां

5 अगस्त को जम्मू कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाले संविधान के अनुच्छेद 370 को हटे 2 साल हो जाएंगे. उसके बाद से बड़े पैमाने पर कश्मीर में सरकार विरोधी प्रदर्शन हुए थे और हिंसा भड़की थी जिसकी जद में कई पुलिस अधिकारी भी आए. इसी साल जून में कश्मीर में एक स्पेशल पुलिस ऑफ़िसर के परिवार की हत्या से पूरे क्षेत्र में डर का माहौल बन गया, पर ये उन कई वारदातों में से एक है. इसके अलावा भी सुरक्षाबलों और चरमपंथियों के बीच कई झड़पें हुईं. अधिकारियों के मुताबिक़ इस साल कम से कम 90 संदिग्ध चरमपंथियों की मौत हुई और चरमपंथी गतिविधियों में 15 आम नागरिकों की जान जा चुकी है. बीबीसी संवाददाता आमिर पीरज़ादा ने ऐसे ही एक हमले में मारे गए पुलिस अफ़सर फ़याज़ अहमद के परिवार से बात की.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)