चीन के सामने सबसे बड़ा सवाल, कैसे बढ़ाए जनसंख्या?
मौजूदा दौर में चीन के सामने सबसे बड़ी चुनौती काम करने वालों की लगातार कम होती आबादी है. एक आकलन के अनुसार पांच सालों में चीन की एक चौथाई आबादी रिटायमेन्ट की उम्र तक पहुंच जाएगी, मतलब काम करने वालों की कमी और ग़रीबी की समस्या.
इस मुश्किल से निपटने के लिए चीन ने 1980 में लागू की गई वन चाइल्ड पॉलिसी यानी ‘एक परिवार एक बच्चा‘ नीति को ख़त्म कर टू चाइल्ड पॉलिसी लागू की. इसका कोई फायदा हीं हुआ तो चीन ने थ्री चाइल्ड पॉलिसी लागू की. लेकिन महंगाई के दौर में इसका कितना असर पड़ेगा ये कहा नहीं जा सकता.
इस बार दुनिया जहान में पड़ताल इसी बात की कि जन्म दर कम करना कैसे किसी राष्ट्र के लिए मुसीबत बन सकता है. हम ये जानने की कोशिश करेंगे कि क्या चीन अपनी आबादी बढ़ा सकता है.
प्रेज़ेंटर और प्रोड्यूसरः मोहनलाल शर्मा और मानसी दाश
वीडियो और ऑडियो एडिटः देबलिन रॉय और तिलक राज भाटिया
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)