कोरोना: आईएमए के पूर्व अध्यक्ष डॉक्टर केके अग्रवाल का निधन
आईएमए के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर केके अग्रवाल का कोरोना संबंधी दिक़्क़तों की वजह से निधन हो गया.
डॉक्टर अग्रवाल के सोशल मीडिया हैंडल पर दी गई जानकारी के मुताबिक़ सोमवार रात 11:30 बजे उन्होंने आख़िरी सांस ली. 62 वर्षीय डॉक्टर अग्रवाल लंबे समय से कोरोना से संक्रमित थे और दिल्ली स्थित एम्स में उनका इलाज चल रहा था.
पिछले एक हफ़्ते से वो वेंटिलेटर सपोर्ट पर थे. डॉक्टर अग्रवाल कोरोना संकट के दौरान काफ़ी सक्रिय थे. वो सोशल मीडिया पर वीडियो के ज़रिए लोगों को कोविड-19 से जुड़ी जानकारियाँ दिया करते थे. इसके अलावा वो समाचार चैनलों पर भी महमामारी को लेकर अक्सर चर्चा करते दिखते थे.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)