चीन के सामने अब एक और नई चुनौती
चीन ने मंगलवार को जनगणना के सरकारी आँकड़े जारी किए हैं, जिनसे पता चलता है कि बीते दशकों में चीन की आबादी सबसे धीमी गति से बढ़ी है.
सरकारी आँकड़ों के अनुसार, पिछले दस वर्षों में औसत वार्षिक वृद्धि दर 0.53% थी जो साल 2000 से 2010 के बीच 0.57% की दर से नीचे रही.
चीनी विशेषज्ञों के अनुसार, आबादी बढ़ने की यह दर चिंताजनक है. इन परिणामों से चीन की सरकार पर इस बात के लिए दबाव बढ़ गया है कि वो जोड़ों से बच्चे पैदा करने को कहें ताकि जनसंख्या में कमी को रोका जा सके.
चीन में हर दस साल में एक बार जनसंख्या के आँकड़े जारी किए जाते हैं. पहले उम्मीद की गई थी कि ये आँकड़े अप्रैल में जारी होंगे.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)