कोरोना वैक्सीन को लेकर वे पाँच दावे, जो हैं सरासर ग़लत

वीडियो कैप्शन, कोरोना वैक्सीन को लेकर पांच दावे, जो सरासर ग़लत हैं.

भारत के कई हिस्सों में एक बार फिर कोरोना का ग्राफ़ चढ़ने लगा है. महाराष्ट्र, केरल, कर्नाटक, तमिलनाडु, पंजाब और गुजरात में सबसे ज़्यादा मामले सामने आ रहे हैं. हालांकि, राहत की बात ये है कि भारत में टीकाकरण कार्यक्रम भी ज़ोर पकड़ रहा है और 2.61 करोड़ से ज़्यादा लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है. वैक्सीन को लेकर लोगों का कॉन्फिडेंस बढ़ रहा है. दूसरे देशों का ही नहीं बल्कि भारत के लोगों में भी अब साइड इफ़ेक्ट्स का डर कम हो रहा है. आज हम कवर स्टोरी में बात करेंगे वैक्सीन में बढ़ते भरोसे की और बताएंगे कि वो कौन सी 5 अफ़वाहें हैं जो वैक्सीन को लेकर फैलाई जा रही हैं.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)