कश्मीर में जब 551 दिनों बाद फिर मिला हाई-स्पीड इंटरनेट

वीडियो कैप्शन, कश्मीर में जब 551 दिनों बाद फिर मिला हाई-स्पीड इंटरनेट

कश्मीर के लोग करीब 18 महीनों तक बिना हाई-स्पीड इंटरनेट के रहे. 4जी सेवा फिर से शुरू होने से स्टूडेंट्स और कारोबारियों की ज़िंदगी आसान हो गई है.

पांच अगस्त 2019 को भारत सरकार ने जम्मू-कश्मीर का विशेष राज्य का दर्जा ख़त्म कर दिया था और इसे दो अलग-अलग केंद्र शासित प्रदेशों में बांट दिया. इस फ़ैसले के समय घाटी में सुरक्षाबलों की संख्या बढ़ी और कई तरह के प्रतिबंध भी लागू किए गए.

टेलीफ़ोन सेवाएं करीब छह महीने बाद शुरू की गईं लेकिन 4जी इंटरनेट पर प्रतिबंध जारी रहा. अब 4जी के फिर शुरू होने पर लोगों में मिलीजुली प्रतिक्रिया है. सरकार ने पुलिस से कश्मीर में हाई-स्पीड इंटरनेट के इस्तेमाल पर पैनी नज़र रखने को कहा है. पुलिस ने फ़ेक न्यूज़ फैलने से रोकने के लिए मुहिम शुरू कर दी है.

वीडियो: रियाज़ मसरूर

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)