चीन के सर्वे में मोदी सरकार के बारे में क्या बोला गया?
चीन के सरकारी अख़बार ग्लोबल टाइम्स ने एक सर्वे कराया है. सर्वे में भारत-चीन के रिश्तों पर वहाँ के लोगों की रायशुमारी की गई है.
इसमें चीन के दस बड़े शहरों के तक़रीबन 2000 लोगों ने हिस्सा लिया. सर्वे में भारत की छवि, हाल के दिनों में सीमा पर तनाव, भारत में चीनी सामान के बहिष्कार से लेकर दोनों देशों के रिश्तों में अमरीका के हस्तक्षेप पर सवाल पूछे गए.
सर्वे में दिए गए जवाब का विश्लेषण ग्लोबल टाइम ने अपने पन्ने पर भी छापा है. ये सर्वे ग्लोबल टाइम्स ने चाइना इंस्टीट्यूट ऑफ़ कंटेम्पर्री इंटरनेश्नल रिलेश्नस ( सीआईसीआईआर) के साथ मिल कर किया है.
17 से 20 अगस्त तक किए गए इस सर्वे में चीन के दस बड़े शहरों की जनता ने हिस्सा लिया जिसमें बीजिंग, वुहान और शंघाई शामिल है.
स्टोरीः सरोज सिंह
आवाज़ः नवीन नेगी
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)