पंजाब: जहरीली शराब से करीब 80 की मौत से हड़कंप

पंजाब के अलग-अलग इलाकों में तीन दिन में नकली या ज़हरीली शराब पीने से अब तक कम से कम 80 लोगों की मौत हो चुकी है.

राज्य के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने मामले की न्यायिक जांच के आदेश दे दिए हैं. उन्होंने कहा है कि दोषियों को बख़्शा नहीं जाएगा.

मुख्यमंत्री ने पुलिस को राज्य में शराब बनाने वाली इकाइयों में तलाशी अभियान शुरू करने का भी निर्देश दिए हैं.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)