फणी तूफ़ान: राहत शिविर में 'छूआछूत'

वीडियो कैप्शन, ओडिशा में फणी तूफ़ान के पीड़ित दलितों ने राहत शिविरों में छुआछूत का लगाया आरोप

ओडिशा में पिछले दिनों आए तूफ़ान फणी की वजह से 64 लोगों की मौत हो चुकी है.

सैकड़ों ने अब भी सरकारी कैंपों और दूसरी जगहों पर शरण ले रखी है.

जान-माल के नुकसान के परे भी इस प्राकृतिक आपदा का एक दुखद पहलू इंसानी भेदभाव का भी आया.

पुरी के एक गांव के दलितों का आरोप है कि तीन मई को जब फणी अपना कहर बरपा रहा था तो वहां सरकारी शिविर में उन्हें शरण की जगह दुत्कार मिल रही थी.

बीबीसी संवाददाता फ़ैसल मोहम्मद अली की रिपोर्ट.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)