पुलवामा हमले के बाद संकट में कश्मीर का पर्यटन उद्योग, परेशान हैं कारोबारी
धरती का स्वर्ग कहे जाने वाले कश्मीर की अर्थव्यवस्था और लोगों की ख़ुशहाली में हमेशा से पर्यटन का महत्व रहा है. लेकिन जब-जब कश्मीर चरमपंथ के दिए ज़ख़्म से लहूलुहान होता है. वहां का पर्यटन उद्योग बुरी तरह लड़खड़ा जाता है. पुलवामा के आत्मघाती हमले के बाद कश्मीर से सैलानी एक बार फिर दूर हो गए हैं. और कारोबारियों की रोज़ी रोटी पर बन आई है. देखिए कश्मीर से रियाज़ मसरूर की रिपोर्ट .
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)