म्यांमार से बांग्लादेश पहुंच रहे हैं रोहिंग्या मुसलमान शरणार्थी
म्यांमार की बहुसंख्यक आबादी बौद्ध है. म्यांमार में एक अनुमान के मुताबिक़ 10 लाख रोहिंग्या मुसलमान हैं.
इन मुसलमानों के बारे में कहा जाता है कि वे मुख्य रूप से अवैध बांग्लादेशी प्रवासी हैं. सरकार ने इन्हें नागरिकता देने से इनकार कर दिया है.
हालांकि ये म्यामांर में पीढ़ियों से रह रहे हैं. रख़ाइन स्टेट में 2012 से सांप्रदायिक हिंसा जारी है. इस हिंसा में बड़ी संख्या में लोगों की जानें गई हैं और एक लाख से ज़्यादा लोग विस्थापित हुए हैं.
म्यांमार सेना द्वारा रोहिंग्या मुसलमानों के गांव कथित तौर पर जलाए जाने के बाद शरणार्थियों की एक बड़ी संख्या बांग्लादेश पहुंच रही है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)