कोरोना वायरस: दुनिया भर में मरने वालों का आंकड़ा 58,750 के पार
कोरोना वायरस की चपेट में आए दस लाख से ज़्यादा लोग, इटली और स्पेन में मौतों का सिलसिला थम नहीं रहा है.
लाइव कवरेज
कोरोना वायरस: क्या इस वीडियो में दिख रहे लोग तबलीग़ के थे?- फ़ैक्ट चेक
कोरोना वायरस पर आगे की ख़बरों के लिए...
दुनियाभर में कोरोना वायरस को लेकर क्या कुछ घट रहा है. इसके बारे में जानने के लिए क्लिक करें.
ब्रेकिंग न्यूज़, जब आप सो रहे थे, तबसे अबतक का अपडेट
दुनिया भर में कोरोना वायरस का संक्रमण कुछ ही पलों में 11 लाख के पार पहुंचने वाला है. 4 अप्रैल की सुबह 5.30 बजे तक जॉन हापकिंस यूनिवर्सिटी के कोरोना वायरस डैशबोर्ड के मुताबिक दुनिया भर में 10,95, 917 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हैं.
इस महामारी के चलते दुनिया भर में अब तक 58,787 लोगों की मौत हुई है. वहीं 2.25 लाख से ज़्यादा लोग इस बीमारी के इलाज के बाद रिकवरी करने में कामयाब हुए हैं.
बीते शुक्रवार भी दुनिया भर में कोरोना वायरस की चपेट में लोगों की मौत होती रही है. दुनिया भर में कोरोना वायरस संक्रमण के लिहाज से सबसे ज़्यादा प्रभावित पांच देश हैं-
1. इटली- अब तक 14,681 मौत, 1,19,827 मामले
2. स्पेन- 11,198 मौत, 1,19,199 मामले
3. अमरीका- 7,087 मौत, 275,586 मामले
4. फ्रांस- 6,520 मौत, 65,202 मामले
5. ब्रिटेन- 3,605 मौत, 38,689 मामले
वहीं भारत के परिवार कल्याण एवं स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक शुक्रवार तक देश भर में कोरोना संक्रमण के मामले 2547 तक पहुंच गए हैं. इनमें 2322 एक्टिव मामले हैं, जबकि 62 मरीज़ों की मौत हो चुकी है. वहीं 162 मरीज़ इलाज के बाद ठीक हो गए हैं.

इमेज स्रोत, PA Media
लॉकडाउन: HIV एड्स और सर्जरी वाले कोरोना से कितने परेशान
कोरोना वायरस: ऑस्ट्रेलियाई पीएम का चीन के मांस बाज़ार पर हमला
कोरोना पर लॉकडाउन का 'एक्ज़िट प्लान': चीन से सबक लेगा भारत?
कोरोना वायरस अभी की दुनिया को पूरी तरह से यूं बदल देगा
ब्रेकिंग न्यूज़, फ्रांस में 24 घंटे में 588 मौतें
बीते 24 घंटे में फ्रांस के अस्पतालों में कोरोना वायरस के 588 मरीज़ों की मौत हो गई है. यह फ्रांस में एक दिन में सबसे ज़्यादा मौतों का आंकड़ा है.
फ्रांस में कोरोना वायरस से अब तक 6,507 लोगों की मौत हो चुकी है. यूरोपीय देशों में इटली और स्पेन के बाद फ्रांस में कोरोना वायरस का सबसे ज़्यादा कहर देखने को मिला है.
गुरुवार को भी फ्रांस में 471 मरीज़ों की मौत हुई थी. फ्रांस में कोरोना वायरस संक्रमण के अब 64,338 मरीज़ हैं.

इमेज स्रोत, Getty Images
कोरोना: इंदौर में भीड़ के हमले के शिकार डॉक्टरों के हौसले पस्त नहीं
ब्रेकिंग न्यूज़, पाकिस्तान में अब तक 38 मौतें
तीन अप्रैल तक पाकिस्तान में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल 2644 मामले सामने आए हैं.
बीबीसी की उर्दू सेवा के मुताबिक पंजाब प्रांत में सबसे ज़्यादा 1069 मामले पकड़ में आए हैं. जबकि सिंध में 783, खैबर पख्तून में 343, बलूचिस्तान में 175, गिलगित बालतिस्तान में 190 मरीज़ों में संक्रमण पाया गया है.
जबकि इस्लामाबाद में कुल 68 मामले सामने आए हैं. पाकिस्तान में कोरोना वायरस संक्रमण से अब तक 38 लोगों की मौत हुई है. पंजाब में 11 और सिंध में 14 मरीज़ों की मौत हुई है.

इमेज स्रोत, Getty Images
ब्रेकिंग न्यूज़, भारत में अब तक 62 लोगों की मौत
भारत सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक देश भर में कोरोना संक्रमण के कुल मामले 2547 हो गए हैं, जबकि मरने वालों की संख्या 62 हो गई है. इस संक्रमण से लड़ते हुए अब तक 162 लोग ठीक भी हुए हैं.
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में शुक्रवार को 93 नए मामले सामने आए हैं. दिल्ली में अब कोरोना वायरस के 386 संक्रमित मरीज़ हैं. राज्य सरकार के मुताबिक इसमें 259 मामले तबलीग़ी जमात से संबंधित हैं. शुक्रवार को दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमित दो मरीज़ों की मौत.
महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण के 67 नए मामले का पता चला. राज्य में कुल संक्रमित लोगों की संख्या 490 तक पहुंची. शुक्रवार को राज्य में छह संक्रमित लोगों की मौत के बाद मरने वालों की संख्या 26 हुई. महाराष्ट्र के स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक 50 लोग रिकवरी करने में कामयाब रहे हैं.
राजस्थान में शुक्रवार को कोरोना वायरस के 46 पॉजिटिव मामले सामने आने से राज्य में अब 179 लोग संक्रमण की चपेट में पहुंचे.
उत्तर प्रदेश में संक्रमित मरीजों की संख्या 172, इनमें 47 मरीज़ तबलीग़ी जमात आयोजन में शामिल हुए थे. उत्तर प्रदेश सरकार के मुताबिक दिल्ली में तबलीग़ी जमात के आयोजन में शामिल 1203 लोगों की पहचान की गई है. इनमें से 897 लोगों के टेस्ट किए जा चुके हैं, जिनमें 47 को कोरोना पॉज़िटिव पाया गया है.
तेलंगाना में शुक्रवार को 75 नए संक्रमित मामले सामने आए जबकि दो संक्रमित लोगों की मौत हुई. राज्य में अब कुल 186 लोग संक्रमित हैं, जबकि 15 रिकवरी करने में कामयाब रहे हैं.
गुजरात में कोरोना वायरस की चपेट में अब तक नौ लोगों की मौत हो चुकी है. राज्य स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक राज्य में संक्रमण के कुल 95 मामले. 10 लोगों को इलाज के बाद डिस्चार्ज किया जा चुका है. अहमदाबाद में सबसे ज़्यादा 38 और सूरत में अब तक 12 मामले सामने आए.
उड़ीसा से स्थानीय पत्रकार सुब्रत कुमार पति के मुताबिक राज्य में शुक्रवार को संक्रमण के 15 नए मामले सामने आए हैं, अब उड़ीसा में कुल 20 संक्रमित मरीज़ हैं.
पंजाब में शुक्रवार को दो नए मामले सामने आए, राज्य स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक अब पंजाब में कोरोना वायरस के कुल 53 संक्रमित मरीज़.
उत्तराखंड में छह नए मामले सामने आए हैं. राज्य में अब तक 16 संक्रमित मामले सामने आ चुके हैं.
असम से स्थानीय पत्रकार दिलीप कुमार शर्मा के मुताबिक शुक्रवार को राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण के तीन मामले सामने आए, राज्य में अब कुल 23 मरीज़.

इमेज स्रोत, Getty Images
एयर इंडिया की बुकिंग 30 अप्रैल तक बंद
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक एयर इंडिया ने अपने सभी घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों की लिए बुकिंग को 30 अप्रैल तक के लिए बंद कर दिया है. एयर इंडिया की ओर से कहा गया है कि वे 14 अप्रैल के बाद की स्थितियों तक इंतज़ार करेंगे.
भारत सरकार ने 14 अप्रैल तक कोरोना वायरस संक्रमण को देखते हुए लॉक डाउन घोषित किया हुआ है.
छोड़िए X पोस्टX सामग्री की इजाज़त?चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त
ब्रेकिंग न्यूज़, इटली में अब तक 14,681 मौतें
यूरोप के कई देश कोरोना वायरस संक्रमण की चपेट में हैं. इसका सबसे ज़्यादा इटली में देखने को मिला है. बीते 24 घंटे में इटली में 766 लोगों की मौत हुई है. इसके साथ ही देश में कोरोना वायरस से अब तक 14,681 लोगों की मौत हो चुकी है. बीते 24 घंटे के दौरान इटली में 2,399 नए संक्रमण का पता चला है, नए संक्रमण के मामलों में बीते कई दिनों की तुलना में कमी दर्ज की गई है.
वहीं स्पेन में भी मरने वालों की संख्या 10 हज़ार को पार कर चुकी है. लगातार दूसरे दिन स्पेन में 900 से ज़्यादा मौतें हुई हैं. यहां इस महामारी से अब तक 10,935 लोगों की मौत हुई है.
समाचार एजेंसी एएफ़पी के मुताबिक यूरोप में कोरोना वायरस की चपेट में 40 हज़ार से ज़्यादा लोगों की मौत हुई है.

इमेज स्रोत, EPA
लखनऊ: तबलीग़ी जमात के 12 लोग कोरोना पॉज़िटिव
बीबीसी के सहयोगी पत्रकार समीरात्मज मिश्र से मिली जानकारी के अनुसार लखनऊ कैंट के सदर स्थित एक मस्जिद से तबलीग़ी जमात के 12 सदस्य संक्रमित पाए गए हैं. ये सभी सहारनपुर के हैं. इससे लखनऊ में बड़ी संख्या में संक्रमण फैलने की आशंका बढ़ गई है. रिपोर्ट आने के बाद सदर बाज़ार का यह इलाक़ा सील कर दिया गया और शहर के कई इलाक़ों को सैनिटाइज़ किया गया.

इमेज स्रोत, Samiratamaj Mishra/BBC
कोरोना: अमरीका में ऐतिहासिक बेरोज़गारी
अमरीका में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों और मौतों के लगातार बढ़ते आंकड़ों के साथ ही बेरोज़गारी भी तेज़ी से बढ़ी है.
पिछले दो हफ़्तों में अमरीका में लगभग एक करोड़ लोगों ने बेरोज़गारों को मिलने वाली सुविधाओं के लिए अपना नाम दर्ज कराया है. बेरोज़गारों की इतनी बड़ी संख्या अपने आप में एक रिकॉर्ड है. कोविड-19 संक्रमण अमरीकी अर्थव्यव्यवस्था को बुरी तरह चोट पहुंचा रहा है.
शुक्रवार को जारी हुए नए आंकड़ों से पता चलता है कि अमरीका में मार्च के महीने में बेरोज़गारी दर 4.4 फ़ीसदी बढ़ गई. ये और बुरा होने वाला है क्योंकि ताज़ा आंकड़ों में मार्च के आख़िर की जानकारी को शामिल नहीं किया गया है. अर्थशास्त्रियों का अनुमान है कि अगले कुछ महीनों में अमरीका में बेरोज़गारी दर का प्रतिशत दो अंकों में जा सकता है.
कोरोना संक्रमण की वजह से मनोरंजन और हॉस्पिटैलिटी सेक्टर में सबसे ज़्यादा लोगों की नौकरियां गई हैं.

इमेज स्रोत, Getty Images
ब्रेकिंग न्यूज़, ब्रिटेन में पिछले 24 घंटे में 684 मौतें
ब्रिटेन में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के संक्रमण से 684 लोगों की गई जान. इसके साथ ही ब्रिटेन में मरने वालों की कुल संख्या 3,605 हो गई है.
छोड़िए X पोस्टX सामग्री की इजाज़त?चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त
ब्रेकिंग न्यूज़, स्पेन में शुक्रवार को 932 मौतें
कोरोना वायरस के संक्रमण से स्पेन में शुक्रवार 932 लोगों की मौत हुई. इसके साथ ही स्पेन में मरने वालों की कुल संख्या 10 हज़ार 935 पहुंच गई है. इटली के बाद स्पेन दुनिया का दूसरा देश है जहां कोरोना वायरस से सबसे ज़्यादा मौतें हुई हैं.
पूरी दुनिया में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 53 हज़ार हो गई है और संक्रमित लोगों की कुल संख्य 10 लाख पार कर गई है.
अमरीका में पिछले 24 घंटे में 1200 लोगों की मौत हुई है. इसके साथ ही अमरीका में मरने वालों की कुल संख्या छह हज़ार से ज़्यादा हो गई है. अमरीका में कोरोना से संक्रमित लोगों की कुल संख्या दो लाख 17 हज़ार हो गई है.
छोड़िए X पोस्टX सामग्री की इजाज़त?चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त
असम: तबलीग़ी जमात से जुड़े चार मामले
बीबीसी के सहयोगी पत्रकार दिलीप कुमार शर्मा ने बताया है कि असम में शुक्रवार को कोरोना से संक्रमित चार और नए मामले सामने आए हैं और और ये सभी तबलीग़ी जमात से जुड़े हैं.
असम के स्वास्थ्य मंत्री हिमंत बिस्व सरमा ने बताया कि शाम पांच बजे तक जो जांच रिपोर्ट आई है उसमें चार लोग कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए है. इसी के साथ राज्य में कोरोना संक्रमित मरीज़ों की संख्या 20 हो गई है.
उन्होंने बताया कि ये सभी मामले तबलीग़ी जमात से जुड़े हैं. ये सभी लोग हाल ही में दिल्ली के निज़ामुद्दीन में तबलिग़ी जमात के धार्मिक आयोजन शामिल हुए थे.
कार्यक्रम में शामिल जिन लोगों की सूची राज्य सरकार को मिली थी, उनके कइयों के परिवार को स्वास्थ्य विभाग ने गुवाहाटी में स्थापित किए गए क्वारंटाइन सेंटरों में लेकर आई है.
कोरोना वायरस: किम जोंग-उन ने ऐसा क्या किया कि संक्रमण नहीं फैला
