आदिपुरुष फ़िल्म पर विवाद के बीच मनोज मुंतशिर को मुंबई पुलिस ने दी सुरक्षा

इमेज स्रोत, ANI
मुंबई पुलिस ने बॉलीवुड फिल्म आदिपुरुष में संवाद लिखने वाले मनोज मुंतशिर को सुरक्षा मुहैया कराई है. मुंतशिर ने फिल्म को लेकर हो रहे विवाद के बाद अपनी जान पर ख़तरा बताया था.
समाचार एजेंसी पीटीआई से एक पुलिस अधिकारी ने कहा, ''हमें मनोज शुक्ला से सुरक्षा के लिए आवेदन मिला था, जिसके बाद उन्हें सुरक्षा दी गई है.'' मुंबई पुलिस के अनुसार मनोज के घर और ऑफ़िस दोनों के पास पुलिस ने अपनी गश्ती बढ़ा दी है.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त
फिल्म आदिपुरुष पिछले हफ़्ते रिलीज़ होने के बाद से ही विवादों में है. फिल्म के कई डायलॉग्स को लेकर लोगों ने आपत्ति जताई है. देशभर में फिल्म को लेकर प्रदर्शन हो रहे हैं.
लोगों की ज़बरदस्त नाराज़गी को देखते हुए रविवार को फ़िल्म 'आदिपुरुष' में डायलॉग लिखने वाले मनोज मुंतशिर ने घोषणा की थी कि फिल्म के कुछ डायलॉग बदले जाएंगे. हालांकि विवाद के बावजूद फिल्म 340 करोड़ का कारोबार कर चुकी है.




















