आदिपुरुष फ़िल्म पर विवाद के बीच मनोज मुंतशिर को मुंबई पुलिस ने दी सुरक्षा

मनोज मुंतशिर ने फिल्म को लेकर हो रहे विवाद के बाद अपनी जान पर ख़तरा बताया था.

लाइव कवरेज

अभिनव गोयल and अनुराग कुमार

  1. आदिपुरुष फ़िल्म पर विवाद के बीच मनोज मुंतशिर को मुंबई पुलिस ने दी सुरक्षा

    मनोज मुंतशिर

    इमेज स्रोत, ANI

    मुंबई पुलिस ने बॉलीवुड फिल्म आदिपुरुष में संवाद लिखने वाले मनोज मुंतशिर को सुरक्षा मुहैया कराई है. मुंतशिर ने फिल्म को लेकर हो रहे विवाद के बाद अपनी जान पर ख़तरा बताया था.

    समाचार एजेंसी पीटीआई से एक पुलिस अधिकारी ने कहा, ''हमें मनोज शुक्ला से सुरक्षा के लिए आवेदन मिला था, जिसके बाद उन्हें सुरक्षा दी गई है.'' मुंबई पुलिस के अनुसार मनोज के घर और ऑफ़िस दोनों के पास पुलिस ने अपनी गश्ती बढ़ा दी है.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    फिल्म आदिपुरुष पिछले हफ़्ते रिलीज़ होने के बाद से ही विवादों में है. फिल्म के कई डायलॉग्स को लेकर लोगों ने आपत्ति जताई है. देशभर में फिल्म को लेकर प्रदर्शन हो रहे हैं.

    लोगों की ज़बरदस्त नाराज़गी को देखते हुए रविवार को फ़िल्म 'आदिपुरुष' में डायलॉग लिखने वाले मनोज मुंतशिर ने घोषणा की थी कि फिल्म के कुछ डायलॉग बदले जाएंगे. हालांकि विवाद के बावजूद फिल्म 340 करोड़ का कारोबार कर चुकी है.

  2. शी जिनपिंग और एंटनी ब्लिंकन की मुलाकात के दौरान क्या हुई बात?

    शी जिनपिंग

    इमेज स्रोत, Getty Images

    अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने सोमवार को बीजिंग में चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग से मुलाकात की. इस बैठक में दोनों देशों के बीच तनाव कम करके रिश्ते बेहतर करने पर जोर दिया गया.

    चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने इस मुलाकात को सकारात्मक प्रगति बताया. वहीं ब्लिंकन ने संकेत दिया कि दोनों देशों के बीच बातचीत आगे भी रह सकती है.

    इस बैठक के बाद ब्लिंकन ने कहा, ''मैंने बैठक में ज़ोर दिया कि अपसी मतभेदों का सुलझाने का सबसे बेहतर तरीका ये है कि उच्च स्तर पर दोनों देश संपर्क में रहें और बातचीत करते रहें. ताकि प्रतिस्पर्धा संघर्ष का रूप ना ले ले.''

    उन्होंने कहा, ''हमारे चीनी समकक्ष का भी यही मानना है. हम दोनों इस बात पर सहमत थे कि रिश्तों में स्थिरता ज़रूरी है.'' अमेरिकी विदेश मंत्रालय के बयान के अनुसार इस बैठक में चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने कहा, ''दोनों पक्षों ने कुछ प्रगति की है और कुछ मुद्दों पर दोनों देशों के बीच सहमति बनी है.

    अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन 2 दिनों के बीजिंग दौरे पर हैं. पहले चीन के राष्ट्रपति से उनकी मुलाकात प्रस्तावित नहीं थी और मुलाकात से कुछ घंटे पहले ही इसका एलान किया गया.

  3. भोपाल में युवक के साथ बर्बरता के मामले में अब तक क्या-क्या हुआ?,

    भोपाल

    इमेज स्रोत, SHURAIH NIYAZI

    मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में एक युवक के गले में पट्टा डालकर घुमाने के मामले में कार्रवाई शुरू हो गई है. इस मामले में छह लोगों के खिलाफ़ केस दर्ज किया गया है. अब तक तीन अभियुक्तों को पुलिस ने गिरफ़्तार किया है, बाकियों की तलाश जारी है.

    इस बीच अभियुक्तों के घरों को तोड़ने की भी कार्रवाई प्रशासन की ओर से शुरू कर दी गई है.

    आरोप यह भी लग रहा है कि अभियुक्त पीड़ित पर धर्मांतरण का दबाव बना रहे थे और पैसे की भी मांग कर रहे थे. पुलिस ने इस मामले में धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम की धारा के तहत मामला दर्ज किया है.

    घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आरोपियों पर सख़्त कार्रवाई के आदेश दिए थे. इससे पहले मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने मामले में कार्रवाई किए जाने की बात कही थी.

    जिस क्षेत्र में यह मामला हुआ है, वहां के थाना इंचार्ज को हटा दिया गया है. घटना के सामने आने के बाद बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने थाने के बाहर प्रदर्शन कर दोषियों के ख़िलाफ जल्द से जल्द कार्रवाई की मांग की थी.

  4. कांग्रेस ने बीजेपी नेता अमित मालवीय के ख़िलाफ़ मानहानि की शिकायत दर्ज कराई,

    अमित मालवीय

    इमेज स्रोत, @amitmalviya

    बीजेपी आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय के ख़िलाफ़ कांग्रेस नेता प्रियांक खड़गे ने मानहानि की शिकायत दर्ज कराई है. शिकायत बेंगलुरु के हाई ग्राउंड्स पुलिस स्टेशन में दी गई है.

    खड़गे का आरोप है कि मालवीय ने दुष्प्रचार और लोगों को उकसाने के उद्देश्य से राहुल गांधी से जुड़ा एक वीडियो शेयर किया था.

    उन्होंने कहा, ''बीजेपी के अमित मालवीय और अरुण सूद ने कांग्रेस और कांग्रेस पार्टी के सीनियर नेताओं के ख़िलाफ़ दुर्भावनापूर्ण और झूठा कॉन्टेट शेयर किया. ये इंडियन पीनल कोड के तहत दंडनीय अपराध है.''

    प्रियांक खड़गे ने अपनी शिकायत में राहुल गांधी से जुड़े एक 3डी वीडियो का ज़िक्र किया है. इस वीडियो को बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, अमित मालवीय अरुण सूद समेत पार्टी के कई नेताओं ने सोशल मीडिया पर शेयर किया था.

    उन्होंने कहा कि ये राहुल गांधी समेत कांग्रेस के नेताओं की केवल छवि धूमिल करने का ही प्रयास नहीं था, बल्कि सांप्रदायिक सद्भाव को भी बिगाड़ने की कोशिश थी. उन्होंने कहा कि एफ़आईआर दर्ज होते ही वो मामले को कोर्ट तक ले जाएंगे.

    प्रियांक कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के बेटे और कर्नाटक सरकार में मंत्री हैं.

  5. बीसीसीआई ने महिला और जूनियर टीम के चयनकर्ताओं के नाम पर लगाई मुहर

    जय शाह

    इमेज स्रोत, ANI

    भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने महिला टीम की सेलेक्शन कमिटी तय कर दी है.

    बोर्ड ने जूनियर क्रिकेट सेलेक्शन कमिटी में नए सदस्यों के नाम को मंजूरी भी दी है. श्यामा डे शाव को महिला टीम और वीएस तिलक नायडू को जूनियर क्रिकेट टीम के चयनकर्ता बनाया गया है.

    बीसीसीआई की क्रिकेट एडवाइज़री कमिटी ने इन दोनों नियुक्तियों को मंज़ूरी दी है. इस एडवाइज़री कमिटी में सुलक्षणा नाइक, अशोक मल्होत्रा और जतिन परांजपे शामिल हैं. बीसीसीआई सचिव जय शाह की तरफ़ से जारी बयान में कहा गया है कि सभी आवेदनों पर विचार करके इन नियुक्तियों को मंज़ूरी दी गई है.

    जय शाह ने अपने बयान में कहा, ''शाव बाएं हाथ की बल्लेबाज़ और मीडियम पेसर रही हैं. अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उन्होंने तीन टेस्ट और 5 वनडे खेले हैं. उन्होंने घरेलू क्रिकेट में साल 1985-1997 तक बंगाल का प्रतिनिधित्व किया और उसके बाद 4 साल तक रेलवे के लिए खेलीं. वह बंगाल में 2 बार चयनकर्ता भी रह चुकी हैं.''

    वहीं जूनियर सेलेक्शन कमिटी में शामिल किए गए वीएस तिलक नायडू के करियर के बारे में जानकारी देते हुए उन्होंने कहा, ''नायडू विकेटकीपर रहे हैं और वो कर्नाटक की तरफ़ से खेल तुके हैं. उन्होंने प्रथम श्रेणी के 93 मैचों में 4386 रन बनाए हैं.''

    महिला क्रिकेट चयन समिति- नीतू डेविड (अध्यक्ष), रेणु मार्ग्रेट, आरती वैद्य, कल्पना वेकंटाचा, श्यामा डे शाव

    जूनियर चयन समिति- वीएस तिलक नायडू (अध्यक्ष), राणादेब बोस, हरविंदर सिंह सोढ़ी, पथिक पटेल, कृष्ण मोहन

  6. दिनभर: मणिपुर में क्यों नहीं थम रही हिंसा?

  7. टाइटैनिक के मलबे तक पर्यटकों को ले जाने वाली पनडुब्बी लापता

    टाइटैनिक

    इमेज स्रोत, ©WOODS HOLE OCEANOGRAPHIC INSTITUTION/Reuters

    टाइटैनिक जहाज़ के मलबे तक पर्यटकों को ले जाने वाली पनडुब्बी एटलांटिक महासागर में ग़ायब हो गई है.

    पनडुब्बी को खोजने का काम जारी है.

    बॉस्टन कोस्टगार्ड ने बीबीसी को बताया है कि पनडुब्बी को खोजने के लिए एक बड़ा अभियान चलाया जा रहा है.

    अभी फ़िलहाल ये नहीं मालूम कि पनडुब्बी में कितने पर्यटक सवार थे.

    छोटी-छोटी पन्नडुबियां अक्सर पर्यटकों को टाइटैनिक के मलबे तक ले जाती रही हैं.

    दुनिया का मशहूर जहाज़ टाइटैनिक 1912 में समुद्र में डूब गया है. उस हादसे में 1,500 से अधिक लोग मारे गए थे. टाइटैनिक पर कुल 2,200 लोग सवार थे.

    अब इस जहाज़ का मलबा समुद्र तल पर 3,800 मीटर की गहराई पर है. ये मलबा कनाडा के समुद्र तट से कोई 600 किलोमीटर दूर है.

    वर्ष 1985 में गर्क हुए टाइटैनिक का मलबा मिला था.

  8. अमेरिकी विदेश मंत्री से मुलाक़ात में क्या बोले चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग

    शी जिनपिंग

    इमेज स्रोत, Reuters

    चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन से कहा कि पूरी दुनिया चीन-अमेरिका के रिश्तों को लेकर फिक्रमंद है.

    शी जिनपिंग ने कहा, "अमेरिका और चीन किस हद तक करीब आ सकते हैं, इस बात से भविष्य में मानवता की तकदीर तय होगी."

    चीन के दौरे पर आए एंटनी ब्लिंकन ने आज (सोमवार को) चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग से मुलाक़ात की. ब्लिंकन के दौरे के कार्यक्रम में ये मुलाक़ात तय नहीं थी.

    हालांकि, दोनों पक्षों ने इसे अच्छी मुलाक़ात बताया.

    एंटनी ब्लिंकन ने कहा, "दोनों ही देशों ने रिश्ते बेहतर करने पर सहमति जाहिर की है."

    अमेरिका और चीन के रिश्तों में कई मुद्दों को लेकर तनाव बना हुआ है. ब्लिंकन के दौरे का मकसद रिश्तों पर जमी इसी बर्फ पिघलाने का ही माना गया. वो पांच साल में चीन का दौरा करने वाले पहले बड़े राजनेता हैं.

    बीबीसी संवाददाता स्टीफन मैक्डॉनल के मुताबिक चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग अपने देश के लोगों को ये संकेत देना चाहते हैं कि वो अमेरिका से संपर्क बढ़ाने की कोशिश कर रहे हैं.

    उनकी राय है कि दोनों ही देश दूसरे को ज़्यादा मौका देना नहीं चाहते लेकिन ऊपरी स्तर पर हुई इस बातचीत से आगे और संपर्क स्थापित होने का रास्ता तैयार होता दिख रहा है.

  9. रोहित शर्मा के समर्थन में उतरे माइकल क्लार्क, बोले- एक हार से ख़राब कप्तान नहीं हो जाएंगे

    रोहित शर्मा

    इमेज स्रोत, ANI

    वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फ़ाइनल में हार के बाद से आलोचकों के निशाने पर भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क से समर्थन मिला है.

    क्लार्क ने रोहित शर्मा को अच्छा कप्तान बताया है.

    समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, "मैं रोहित में भरोसा बनाए रखूंगा.मुझे लगता है कि वो बहुत अच्छे कप्तान हैं. "

    इंग्लैंड के ओवल मैदान पर खेले गए टेस्ट चैंपियनशिप के फ़ाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 209 रन से हरा दिया था.

    हार के बाद रोहित शर्मा के कई फ़ैसलों पर सवाल उठे थे. ख़ासकर टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने और आर अश्विन को प्लेइंग इलेवन से बाहर रखने पर सवाल पूछे गए थे.

    सुनील गावस्कर से जैसे कई दिग्गजों ने खराब प्रदर्शन को लेकर टीम की कड़ी आलोचना की थी.

    लेकिन माइकल क्लार्क ने रोहित का समर्थन किया है.

    उन्होंने कहा, " मुझे उनका आक्रामक तरीका पसंद है. वो जहां तक हो पॉजिटिव नज़र आते हैं. बतौर कप्तान उन्होंने काफी कामयाबी हासिल की है."

    क्लार्क ने कहा आगे कहा, "सिर्फ़ इसलिए कि भारत ने फ़ाइनल नहीं जीता, रोहित शर्मा भारतीय टीम की अगुवाई करने के नाकाबिल नहीं हो जाते हैं."

    उन्होंने कहा कि तथ्य ये है कि भारत इकलौती टीम है जिसने लगातार दो बार फ़ाइनल में जगह बनाई.

    क्लार्क ने कहा, "एक फ़ाइनल हारने के बाद रोहित शर्मा ख़राब कप्तान और भारत ख़राब टीम नहीं हो जाएगी. "

  10. ऋषि सुनक की मां की बनाई बर्फ़ी जब यूक्रेन के राष्ट्रपति ने खाई, ब्रिटेन के पीएम ने बताया पूरा किस्सा

    सुनक और ज़ेलेंस्की

    इमेज स्रोत, ANI

    ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने बताया है कि यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की को उनकी मां की बनाई बर्फी बहुत पसंद आई.

    सुनक के मुताबिक हाल में ज़ेलेंस्की जब उनसे मिलने आए थे तो उन्होंने उन्हें बर्फी ऑफर की थी.

    ब्रिटेन के पीएम सुनक ने ये पूरा किस्सा इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. उन्होंने इस वीडियो के साथ लिखा है, "ऐसा हर दिन नहीं होता जब वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की मां के हाथों घर में बनी मिठाई चखें."

    वायरल हो चुके वीडियो में सुनक ने बताया कि बीते महीने वो एक सरकारी स्कीम को लॉन्च करने के लिए साउथैम्पटन गए थे. ये उनका गृहनगर है.

    सुनक ने बताया कि उनके माता पिता इस बात से नाखुश थे कि वो साउथैम्पटन आए और उन्हें जानकारी नहीं दी. उन्होंने मुझसे मिलने की कोशिश की लेकिन कामयाब नहीं हुए.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    सुनक ने बताया, “मेरी मां के पास कुछ भारतीय मिठाई थी जो उन्होंने बनाई थी और वो उसे मुझे देना चाहती थीं. इसे बर्फी कहते हैं.”

    उन्होंने आगे बताया, “वो मुझे तब ये नहीं दे सकीं लेकिन एक फुटबॉल मैच के दौरान उन्होंने मुझे ये दी. ये उनके लिए बहुत अहम था.”

    ज़ेंलेस्की के बर्फी खाने का ज़िक्र करते हुए सुनक ने बताया, “सोमवार को मेरी (यूक्रेन के) राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की से मुलाक़ात हुई. हम दोनों बात कर रहे थे, तभी उन्हें भूख लगी.”

    उन्होंने बताया, “मैंने उन्हें अपनी मां की बनाई बर्फी दी.”

    सुनक ने रविवार को फादर्स डे के मौके पर अपने माता पिता के साथ तस्वीर ट्विटर पर साझा की थी और पिता को अपना हीरो बताया.

    सुनक के पिता यशवीर डॉक्टर थे. वो कई बार अपने परिवार की सुनक फार्मेसी का ज़िक्र करते हैं.

  11. तलवारबाज़ भवानी देवी ने एशियन चैंपियनशिप में ब्रॉन्ज जीत रचा इतिहास

    सीए भवानी देवी

    इमेज स्रोत, ANI

    तलवारबाज़ सीए भवानी देवी ने एशियाई फ़ेन्सिंग चैंपियनशिप में ब्रॉन्ज मेडल जीतकर इतिहास रच दिया है. वह एशियाई फ़ेन्सिंग चैंपियनशिप में मेडल जीतने वाली पहली भारतीय खिलाड़ी बन गईं हैं.

    चीन के वुक्सी में चल रहे एशियाई फ़ेन्सिंग चैंपियनशिप के क्वॉर्टर फ़ाइनल मुकाबले में उन्होंने मौजूदा वर्ल्ड चैंपियन मिसाकी एमुरा को 15-10 से हराकर अपने लिए मेडल पक्का कर लिया. हालांकि सेमीफ़ाइनल के एक कड़े मुकाबले में उन्हें उज़्बेकिस्तान की जायनाब दायीबेकोवा से 14-15 से हार का सामना करना पड़ा.

    इंडियन फेंन्सिंग एसोसिएशन के महासचिव राजीव नेता ने सीए भवानी देवी की कामयाबी पर खुशी जताई है. उन्होंने ट्वीट किया, ''भवानी देवी ने एशियन गेम्स के सेमीफ़ाइनल में पहुंचकर इतिहास रचा है. ऐसा पहली बार हुआ है जब किसी भारतीय ने एशियन चैंपियनशिप में मेडल पक्का किया है.''

    29 साल की भवानी देवी चेन्नई की रहने वाली हैं. उन्होंने साल 2020 के टोक्यो ओलंपिक में भारत में भारत का प्रतिनिधित्व किया था. उन्हें तलवारबाज़ी में योगदान के लिए अर्जुन अवॉर्ड भी दिया जा चुका है.

  12. गांधी शांति पुरस्कार को गीता प्रेस ने बताया 'सम्मान', कहा- 'एक करोड़ की राशि नहीं लेंगे'

    गीता प्रेस

    इमेज स्रोत, KUMAR HARSH

    गांधी शांति पुरस्कार के लिए चुनी गई गीता प्रेस ने इस पुरस्कार को 'सम्मान की बात' बताया है और कहा है कि प्रकाशन संस्थान एक करोड़ रुपये की पुरस्कार राशि को स्वीकार नहीं करेगी.

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता वाली समिति ने गीता प्रेस को गांधी शांति पुरस्कार 2021 के लिए चुना है.

    समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक प्रेस के ट्रस्टी बोर्ड की बैठक में फैसला किया गया कि प्रकाशन संस्था पुरस्कार स्वीकार करेगी लेकिन एक करोड़ रुपये की धनराशि नहीं लेगी.

    गीता प्रेस के प्रबंधक लालमणि तिवारी ने सोमवार को कहा, ‘‘हम केंद्रीय संस्कृति मंत्रालय, भारत सरकार और विशेष रूप से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को ‘गांधी शांति पुरस्कार’ प्रदान करने के लिए धन्यवाद देते हैं. किसी भी प्रकार का दान स्वीकार नहीं करना हमारा सिद्धांत है, इसलिए न्यास बोर्ड ने निर्णय लिया है कि हम निश्चित रूप से पुरस्कार के सम्मान के लिए पुरस्कार स्वीकार करेंगे, लेकिन इसके साथ मिलने वाली धनराशि नहीं लेंगे.’’

    तिवारी ने बताया कि गीता प्रेस की स्थापना 29 अप्रैल 1923 को हुई थी. प्रेस से अब तक 93 करोड़ से अधिक पुस्तकों का प्रकाशन हो चुका है.

  13. आदिपुरुष फ़िल्म से जुड़े लोगों को करणी सेना ने दी धमकी, 'पात्रों को मारेंगे चांटा',

    करणी सेना

    इमेज स्रोत, S NIYAZI

    आदिपुरुष को लेकर जारी विरोध के बीच क्षत्रिय करणी सेना ने फ़िल्म से जुड़े लोगों को चेतावनी दी है.

    करणी सेना ने मध्यप्रदेश में राजगढ़ के ब्यावरा में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की और कहा धार्मिक ग्रंथ की अवहेलना बर्दाश्त नहीं की जाएगी.

    क्षत्रिय करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष राज शेखावत ने धमकी दी कि उनके संगठन के लोगों को फिल्म के जो भी पात्र मिलेंगे वो उन्हें 'चांटा मारेंगे.'

    शेखावत ने कहा है कि वो किसी भी तरह से धार्मिक ग्रंथ की अवहेलना बर्दाश्त नहीं करेंगे.

    उन्होंने कहा कि फ़िल्म में हिंदू देवी-देवताओं के वस्त्र भी ठीक नहीं है. वस्त्र को लेकर भी चूक हुई है.

    शेखावत ने कहा, "धार्मिक ग्रंथ मनोरंजन की चीज़ नही है इसे अब बिल्कुल भी बर्दाश्त नही किया जायेंगा."

    करणी सेना के प्रदेश अध्यक्ष इंदल सिंह राणा ने फिल्म के लेखक मनोज मुंतशिर को चेतावनी देते हुए कहा, "करणी सेना तेरा जल्दी हिसाब करेगी.”

    शुक्रवार को रिलीज़ हुई आदिपुरुष तीन में 340 करोड़ रुपये का कारोबार कर चुकी है. फिल्म के कुछ संवादों को लेकर विवाद हो रहा है.

    हालांकि, संवाद लेखक मनोज मुंतशिर कह चुके हैं कि जिन संवादों को लेकर आपत्ति है, उन्हें बदल दिया जाएगा.

    करणी सेना नाम का संगठन साल 2017 में उस वक़्त चर्चा में आया था जब इसने फिल्म पद्मावत को लेकर धमकी दी थी.

  14. रवि सिन्हा होंगे रॉ के प्रमुख, दो साल का रहेगा कार्यकाल

    रवि सिन्हा

    इमेज स्रोत, ALOK PUTUL

    छोड़िए X पोस्ट, 1
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 1

    आईपीएस अधिकारी रवि सिन्हा ख़ुफिया एजेंसी रॉ (रिसर्च एंड एनालिसिस विंग) के प्रमुख होंगे.

    वो सामंत कुमार गोयल की जगह लेंगे. गोयल का कार्यकाल 30 जून को पूरा हो रहा है. उनकी नियुक्ति को लेकर आज जानकारी दी गई.

    कैबिनेट की अप्वाइंटमेंट कमेटी की सेक्रेट्री दीप्ति उमाशंकर ने बताया है कि रवि सिन्हा का कार्यकाल दो साल का होगा.

    रवि सिन्हा 1988 बैच के छत्तीसगढ़ कैडर के आईपीएस अधिकारी हैं. वो अभी कैबिनेट सेक्रेटेरिएट में स्पेशल सेक्रेट्री के तौर पर काम कर रहे हैं.

    छोड़िए X पोस्ट, 2
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 2

  15. नेपाल: आदिपुरुष को लेकर बढ़ी नाराज़गी, काठमांडू के बाद पोखरा में भी फ़िल्म बैन

    आदिपुरुष

    इमेज स्रोत, T series

    आदिपुरुष फ़िल्म को लेकर नेपाल में शुरु हुए विरोध का दायरा लगातार बढ़ रहा है. फिल्म के एक संवाद पर आपत्ति जताते हुए इसे राजधानी काठमांडू के बाद अब पोखरा में भी बैन कर दिया गया है.

    काठमांडू शहर में अगले आदेश तक सभी हिंदी फिल्मों के प्रदर्शन को भी रोक दिया गया है. नेपाल में फिल्म के उस डायलॉग को लेकर ज़बरदस्त आपत्ति जताई जा रही है, जिसमें 'सीता को भारत की बेटी' बताया गया है.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    सिनेमा हॉल

    इमेज स्रोत, QFX CINEMA

    पोखरा के मेयर ने क्या कहा?

    पोखरा के मेयर धनराज आचार्य ने फिल्म के प्रदर्शन पर रोक का ऐलान करते हुए कहा, ''सोमवार से पोखरा में आदिपुरुष की स्क्रीनिंग पर रोक रहेगी.''

    इससे पहले काठमांडू के मेयर बालेंद्र शाह ने रोक का ऐलान करते हुए रविवार को कहा, ''जब तक 'जानकी भारत की बेटी है' वाले डायलॉग को हटाया नहीं जाता, किसी भी हिंदी फिल्म को काठमांडू शहर में प्रदर्शित नहीं होने दिया जाएगा.''

    उन्होंने कहा कि फिल्म से आपत्तिजनक हिस्से को हटाने के लिए तीन दिन पहले नोटिस भी जारी किया गया था.

    कृति सेनन

    इमेज स्रोत, @KRITISANON

    पुलिस तैनात

    काठमांडू शहर के 17 सिनेमाघरों में हिंदी फिल्मों के प्रदर्शन पर रोक को सुनिश्चित कराने के लिए पुलिस को भी तैनात किया गया था.

    काठमांडू पुलिस के प्रमुख राजू पांडे ने कहा कि उनकी हालात पर नज़र है और हिंदी फिल्मों के प्रदर्शन पर रोक को लागू कराने के लिए पुलिस ने शहर के कई सिनेमाघरों का दौरा भी किया.

    लोगों की ज़बरदस्त नाराज़गी को देखते हुए रविवार को फ़िल्म 'आदिपुरुष' में डायलॉग लिखने वाले मनोज मुंतशिर ने घोषणा की थी कि फिल्म के कुछ डायलॉग बदले जाएंगे.

    इस फ़िल्म में प्रभास ने राघव, कृति सेनन ने जानकी और सैफ़ अली ख़ान ने लंकेश की भूमिका निभाई है.

    हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़ और मलयालम भाषा में फिल्म को 6 हजार से ज्यादा स्क्रीन पर रिलीज किया गया है. ऐसा बताया जा रहा है कि इस फ़िल्म को बनाने में 500 करोड़ रुपये का खर्चा आया है.

  16. आदिपुरुष को लेकर जारी विवाद पर बोले केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर, ये कहा...

    अनुराग ठाकुर

    इमेज स्रोत, ANI

    आदिपुरुष फ़िल्म को लेकर जारी विवाद पर केंद्रीय सूचना प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर का बयान आया है.

    अनुराग ठाकुर ने पत्रकारों से कहा, " किसी की भी भावनाओं को आहत करने का अधिकार किसी को नहीं है."

    करीब पांच सौ करोड़ की लागत से बनी फ़िल्म आदिपुरुष बीते शुक्रवार को रिलीज़ हुई है. फ़िल्म के कुछ डायलॉग और दृश्यों को लेकर दर्शकों के एक तबका आपत्ति जता रहा है.

    फ़िल्म समीक्षकों ने फ़िल्म के संवाद और कथानक की आलोचना की है. आदिपुरुष तीन दिन में दुनिया भर में 340 करोड़ रुपये का कारोबार कर चुकी है. दूसरी तरफ देश के कई हिस्सों में फ़िल्म का विरोध जारी है.

    विरोध करने वाले सरकार से फ़िल्म को बैन करने की मांग कर रहे हैं.

    केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर से भी आज इस बारे में सवाल किया गया.

    अनुराग ठाकुर ने कहा, "सीबीएफसी (सेंट्रल बोर्ड ऑफ़ फ़िल्म सर्टिफिकेशन) ने जो निर्णय किया है, वो किया है. उनका काम है और जो फ़िल्म के निर्माता, निर्देशक और जो लेखक भी हैं, उन लोगों ने भी डायलॉग बदलने की बात की है."

    उन्होंने आगे कहा, "किसी की भी भावनाओं को आहत करने का अधिकार किसी को नहीं है."

    आदिपुरुष का विरोध कई राजनीतिक दल के नेता भी कर चुके हैं. कभी बीजेपी में रहे उत्तर प्रदेश के नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने इस मामले में सक्षम लोगों की चुप्पी पर भी सवाल उठाया है.

  17. आदिपुरुष के ख़िलाफ़ नहीं थम रहा गुस्सा, जम्मू से लेकर लखनऊ और इंदौर तक में प्रदर्शन

    आदिपुरुष

    इमेज स्रोत, ANI

    आदिपुरुष फ़िल्म को लेकर देश के अलग-अलग हिस्सों में विरोध प्रदर्शन जारी है. सोमवार को उत्तर प्रदेश के लखनऊ, जम्मू कश्मीर के जम्मू और मध्य प्रदेश के कई शहरों में हिंदूवादी और दूसरे संगठनों से जुड़े लोगों ने प्रदर्शन किया. इसके पहले महाराष्ट्र के पालघर में रविवार को फ़िल्म की स्क्रीनिंग रोकने की कोशिश की गई थी.

    सोमवार को लखनऊ के हजरतगंज में भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने फिल्म के खिलाफ़ प्रदर्शन किया.

    प्रदर्शन करने वालों के हाथ में पोस्टर थे, जिसमें फिल्म के डायरेक्टर ओम राउत, संवाद लेखक मनोज मुंतशिर शुक्ला को 'सनातन धर्म का विरोधी और देशद्रोही' बताया गया.

    भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने इस दौरान जमकर नारेबाजी की. उन्होंने फिल्म के बायकॉट की अपील की.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    इसके अलावा मध्य प्रदेश में भी आदिपुरुष फिल्म को लेकर विभिन्न संगठनों ने प्रदर्शन किया.

    जबलपुर, इंदौर और दूसरे शहरों में फिल्म को लेकर प्रदर्शन हुए हैं.

    इससे पहले महाराष्ट्र में पालघर के नालासोपारा में रविवार को हिंदू संगठनों के कुछ कार्यकर्ताओं ने सिनेमा हॉल में घुसकर फिल्म आदिपुरुष की स्क्रीनिंग को रोक दिया.

    कार्यकर्ताओं ने सिनेमा हॉल में नारे लगाए और कर्मचारियों के साथ बदसलूकी की. समाचार एजेंसी एएनआई ने घटना का वीडियो जारी किया है.

    वीडियो में एक व्यक्ति यह कहते हुए साफ सुना जा सकता है कि, "धिक्कार है आप लोगों के ऊपर, जो आप इस तरह की फिल्मों का समर्थन करते हैं. ये सिखाओगे अपने बच्चों को तुम."

    पिछले हफ़्ते फिल्म के रिलीज के बाद से ही इसके कुछ डायलॉग पर लोग सवाल उठा रहे हैं. रविवार को फ़िल्म 'आदिपुरुष' में डायलॉग लिखने वाले मनोज मुंतशिर ने घोषणा की लोगों की नाराजगी को देखते हुए फिल्म के कुछ डायलॉग बदले जाएंगे.

  18. स्वाति मालीवाल का दावा- दिल्ली में कोई सुरक्षित नहीं, केंद्र से पूछा- महिला सुरक्षा पर कब टूटेगी चुप्पी?

    स्वाति मालीवाल

    इमेज स्रोत, ANI

    दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने राजधानी में बढ़ते अपराधों पर चिंता जाहिर करते हुए दावा किया है कि दिल्ली में कोई भी सुरक्षित नहीं है.

    उन्होंने सवाल किया कि आखिर केंद्र सरकार की चुप्पी कब टूटेगी?

    समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक स्वाति मालीवाल ने कहा, "दिल्ली में लॉ एंड ऑर्डर (कानून व्यवस्था) की स्थिति पूरी तरह चरमरा चुकी है. दिल्ली में कोई भी सुरक्षित नहीं है. चाहे वो अमीर हो, चाहे गरीब हो. चाहे वो पॉश लोकेलिटी, में रहते हो चाहे वो झुग्गी में रहते हों"

    उन्होंने एक छात्र और दो युवतियों की हत्या का मामला उठाते हुए कहा, " चल क्या रहा है? जिस जगह लड़के ही हत्या की गई है, ये दिल्ली यूनिवर्सिटी के कॉलेज का एरिया है. "

    उन्होंने कहा, "जहां पूरे देश से बच्चे आते हैं पढ़ने के लिए वो भी सुरक्षित नहीं है. क़ानून का किसी को डर नहीं लगता."

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    केंद्र सरकार से सवाल

    स्वाति मालीवाल ने कहा, "मैं केंद्र सरकार से सवाल करना चाहती हूं कि महिला सुरक्षा पर उनकी चुप्पी टूटेगी कब? दिल्ली पुलिस की जवाबदेही क्यों नहीं तय की जाती. "

    उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार को चाहिए कि वो दिल्ली सरकार के साथ मिलकर तुरंत इस स्थिति को ठीक करना चाहिए.

    दिल्ली देश की राजधानी एक अच्छी जगह है. इसे सुरक्षित बनाने के लिए तुरंत कदम उठाने होंगे.

  19. ब्रेकिंग न्यूज़, चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग से मिले अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन

    शी जिनपिंग और एंटनी ब्लिंकन

    इमेज स्रोत, Reuters

    अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग से मुलाक़ात की है.

    ब्लिंकन चीन के दौरे पर हैं. बीते पांच साल में वो चीन का दौरा करने वाले अमेरिका के पहले वरिष्ठ नेता हैं.

    ब्लिंकन और चीनी राष्ट्रपति जिनपिंग की मुलाक़ात तय कार्यक्रम का हिस्सा नहीं थी लेकिन बाद में ये मुलाकात तय हुई.

    चीन का सरकारी मीडिया इस मीटिंग की लाइव रिपोर्टिंग कर रहा है.

    ये मुलाक़ात राजधानी बीजिंग के 'ग्रेट हॉल ऑफ़ द पीपुल' में हो रही है.

    ब्लिंकन ने इसके पहले चीन के शीर्ष राजनयिक वांग यी और चीन के विदेश मंत्री चिन गांग से मुलाकात की.

    वांग यी, कम्युनिस्ट पार्टी के केंद्रीय विदेश मामलों के आयोग के प्रमुख हैं.

    चीन और अमेरिका के रिश्तों में लंबे समय से तल्खी बनी हुई है. कई मुद्दों पर दोनों देशों के बीच मतभेद हैं. अमेरिकी विदेश मंत्री के इस दौरे का मकसद रिश्तों पर घिर आई बर्फ को पिघलाना ही माना जा रहा है.

    वांग यी ने कहा कि दोनों देशों साझेदारी और संघर्ष में से किसी एक चीज को चुनना है.

  20. विवादों में घिरी फ़िल्म आदिपुरुष ने तीसरे दिन कितनी कमाई की?

    आदिपुरुष फिल्म

    इमेज स्रोत, @TSeries

    आदिपुरुष फिल्म को लेकर चल रहे विवाद के बीच फिल्म के निर्माताओं ने तीसरे दिन के कलेक्शन के बारे में जानकारी दी है.

    फ़िल्म निर्माण से जुड़ी टी सिरीज़ ने दावा किया कि तीसरे दिन आदिपुरुष ने 100 करोड़ रुपये का कारोबार किया है.

    फ़िल्म ने रिलीज के पहले दिन 140 करोड़ और दूसरे दिन 100 करोड़ की कमाई की थी.

    तीन के भीतर फिल्म ने 340 करोड़ रुपये कलेक्शन किया है. फिल्म के कलेक्शन के ये आंकड़े दुनिया भर से हुई कमाई के हैं.

    रिलीज़ के बाद से ही ये फ़िल्म विवादों में घिरी है. इसके संवाद और कुछ दृश्यों को लेकर लोग आपत्ति जाहिर कर रहे हैं.

    भारत ही नहीं नेपाल में भी फ़िल्म का विरोध हो रहा है.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    इस फ़िल्म में प्रभास ने राघव, कृति सेनन ने जानकी और सैफ़ अली ख़ान ने लंकेश की भूमिका निभाई है.

    हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़ और मलयालम भाषा में फिल्म को 6 हजार से ज्यादा स्क्रीन पर रिलीज किया गया है.

    ऐसा बताया जा रहा है कि इस फ़िल्म को बनाने में 500 करोड़ रुपये का खर्चा आया है.