प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 'न्यूट्रल' लोगों पर किया तंज़, क्या बोले?

गुजरात, हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के नतीजों के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बीजेपी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए जहां इन राज्यों में पार्टी के प्रदर्शन पर बोले वहीं उन्होंने 'न्यूट्रल' लोगों पर तंज़ किया.

लाइव कवरेज

प्रियंका झा and अभिजीत श्रीवास्तव

  1. गुजरात विधानसभा चुनाव के अंतिम नतीजेः बीजेपी 156, कांग्रेस 17, आप को पांच सीटें

    बीजेपी

    इमेज स्रोत, ANI

    गुजरात विधानसभा चुनाव के सभी नतीजे घोषित कर दिए गए हैं.

    182 विधानसभा सीटों वाले गुजरात में भारतीय जनता पार्टी ने रिकॉर्ड 156 सीटें जीती हैं. भाजपा को डाले गए मतों का 52.50 प्रतिशत हासिल हुआ है.

    वहीं कांग्रेस 27.28 प्रतिशत वोट शेयर के साथ 17 सीटें जीती है. जबकि इन चुनावों में पहली बार उतरी आम आदमी पार्टी ने भी पांच सीट हासिल किए हैं.

    आम आदमी पार्टी का वोट शेयर 12.92 प्रतिशत रहा है.

    गुजरात में यह किसी भी पार्टी की सबसे बड़ी जीत है. आज तक किसी भी पार्टी को इस तरह का प्रचंड बहुमत नहीं प्राप्त हुआ था.

    गुजरात चुनाव नतीजे

    इमेज स्रोत, results.eci.gov.in

    भाजपा पिछले 27 सालों से यहां सत्ता में काबिज है लेकिन इससे पहले उसे सबसे बड़ी जीत 2002 में मिली थी. तब भाजपा को 127 सीटें हासिल हुई थीं.

    भाजपा की यह जीत कितनी विशाल है इसका सबूत इससे ही मिलता है कि उसने गुजरात की स्थापना के 60 सालों के दरम्यान हुए 15 विधानसभा चुनावों में सबसे बड़ी जीत का रिकॉर्ड स्थापित किया है.

    अब तक विधानसभा चुनावों में सबसे बड़ी जीत का रिकॉर्ड कांग्रेस के नाम था. कांग्रेस ने सातवीं विधानसभा चुनाव 1985 में 149 सीटें जीती थीं, तब बीजेपी को केवल 11 सीटें हासिल हुई थीं.

  2. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 'न्यूट्रल' लोगों पर किया तंज़, क्या बोले?

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

    इमेज स्रोत, ANI

    गुजरात, हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के नतीजों के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बीजेपी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए जहां इन राज्यों में पार्टी के प्रदर्शन पर बोले वहीं उन्होंने 'न्यूट्रल' लोगों पर तंज़ किया.

    पढ़ें पीएम मोदी क्या बोले-

    • इस चुनाव में बहुत लोगों को जानने पहचानने का अवसर मिला है.
    • पिछले चुनावों का एक बड़े कैनवास पर एनालिसिस करना चाहिए कि जो अपने आप को 'न्यूट्रल' कहते हैं, जिनका 'न्यूट्रल' होना ज़रूरी होता है, वो कहां खड़े होते हैं, कब कैसे रंग बदलते हैं और कैसे खेल खेलते हैं, ये अब देश को जान लेना बहुत ज़रूरी है.
    • उत्तराखंड का इतना बड़ा चुनाव हुआ, कितनी ज़मानतें जब्त हुई, कोई चर्चा नहीं.
    • हिमाचल में इतना बड़ा चुनाव हुआ, कितने लोगों की जमानत जब्त हुई, कितने लोगों को बुरा हाल हुआ पर कोई चर्चा नहीं.
    • उन लोगों को भी जानना चाहिए, पहचानना चाहिए कि ये भी ठेकेदार हैं.
    • राजनीति में सेवा भाव से एक मूक सेवक की तरह काम करना एक डिस्क्वालिफिकेशन माना जा रहा है, क्या नौबत आई है. ये कैसे मापदंड हैं.
    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    • गुजरात के सीएम दो लाख वोटों से जीते हैं लोकसभा चुनाव में भी ये बहुत बड़ा अंतर होता है, लेकिन ठेकेदारों का तराजू कुछ और है.
    • इसलिए हमें निरंतर विपरीत जुल्मों के बीच आगे बढ़ना है. हमें सहन शक्ति, समझ शक्ति को बढ़ाना है, सेवा भाव की गहराई बढ़ाना है और सेवा भाव से ही जीतना है. क्योंकि जो जहां बैठा है वो बदलने वाला नहीं है.
    • ख़ास कर, 2002 के बाद से मैं विशेष रूप से मानता हूं... शायद मेरे जीवन का कोई पल ऐसा नहीं रहा, कोई कदम ऐसा नहीं रहा है जब मेरी धज्जियां न उड़ाई गई हो. लेकिन इसका बहुत फायदा भी रहा. क्योंकि मैं हमेशा सतर्क रहा, इन बुरी प्रवृतियों से कुछ न कुछ सीखता रहा. आलोचनाओं ने भी हमें बहुत सिखाया है.
    • हर आलोचना में से हमें काम की चीज़ खोजते रहना है. कठोर से कठोर झूठे आरोपों को सहने का सामर्थ्य भी बढ़ाना होगा क्योंकि अब जुल्म बढ़ने वाला है. मान कर चलिए मुझ पर भी बढ़ने वाला है, आप पर बढ़ने वाला है. ये सहन नहीं कर पाएंगे, पचा नहीं पाएंगे.
    • जवाब ये ही है कि हमें अपनी सहन शक्ति बढ़ाना है. हमें अपनी समझदारी का विस्तार करना है. हमें अधिक से अधिक लोगों को समावेश करने की दिशा में हाथ चौड़ा कर के लोगों का स्वागत करना है. क्योंकि सकारात्मक, सेवाभाव और समर्पण के रास्ते ने हमें यहां तक पहुंचाया है और आगे भी बढ़ाएगा.
  3. मैनपुरी उपचुनाव ने 'चाचा-भतीजा' को एक कर दिया है

    वीडियो कैप्शन, मैनपुरी उपचुनाव ने 'चाचा-भतीजा' को एक कर दिया है

    मैनपुरी लोकसभा सीट पर हुए उपचुनाव ने 'चाचा-भतीजा' को एक कर दिया है.

    डिंपल यादव को मिली जीत के बाद शिवपाल सिंह यादव उत्साहित नज़र आए. इसी के साथ शिवपाल ने अपनी पार्टी का विलय समाजवादी पार्टी के साथ करने का एलान किया.

  4. इन पाँच कारणों से हिमाचल में नहीं बदला रिवाज, कांग्रेस को मिला राज

    प्रियंका गांधी

    इमेज स्रोत, Twitter/priyankagandhi

    हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी शानदार ढंग से वापसी करते हुए लगभग 40 सीटें ली हैं.

    वहीं, सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी के खाते में अब तक सिर्फ 25 सीटें ही मिली हैं.

    ये तब हो रहा है जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने हिमाचल प्रदेश में लगातार कई रैलियां कीं. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा खुद हिमाचल प्रदेश से आते हैं.

    बीजेपी ने अपने चुनाव अभियान में नारा दिया था, 'सरकार नहीं रिवाज़ बदलेंगे' लेकिन चुनाव के नतीजे रिवाज़ नहीं सरकार बदलते दिख रहे हैं.

  5. गुजरात और हिमाचल में कितना दम दिखा पाईं महिला उम्मीदवार?

    BBC

    गुजरात में कुल 40 तो हिमाचल प्रदेश में 24 महिलाओं को अलग-अलग पार्टियों ने टिकट दिए लेकिन प्रदर्शन में पिछड़ते हुई दिखी महिलाएं.

  6. हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के सभी नतीजे आए, कांग्रेस को 40, बीजेपी को मिलीं 25 सीटें

    हिमाचल चुनाव

    हिमाचल प्रदेश के सभी 68 विधानसभा सीटों के नतीजे आ गए हैं.

    कांग्रेस ने इन 68 विधानसभा सीटों में से 40 सीटों पर जीत हासिल कर बहुमत हासिल कर लिया है.

    वहीं बीजेपी ने 25 सीटें जीती हैं.

    इन चुनाव में तीन निर्दलीय उम्मीदवारों को जीत मिली है. आम आदमी पार्टी का खाता नहीं खुला है.

    बात अगर वोट प्रतिशत की करें तो कांग्रेस को 43.90 प्रतिशत वोट मिले हैं तो बीजेपी को उससे 0.90 फ़ीसद कम 43 प्रतिशत वोट हासिल हुए हैं. वहीं आम आदमी पार्टी को 1.10 प्रतिशत वोट मिले हैं.

    हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022

    इमेज स्रोत, eci.gov.in

  7. प्रियंका गांधी हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव में मिली जीत पर क्या बोलीं?

    प्रियंका गांधी

    इमेज स्रोत, ANI

    हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव में मिली जीत पर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने प्रदेश की जनता को धन्यवाद देते हुए कहा कि यह जीत जनता के मुद्दों, उन्नति के संकल्पों की जीत है.

    प्रियंका गांधी ने कहा, "भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस को जनादेश देने के लिए हिमाचल प्रदेश की जनता का दिल से धन्यवाद व अभिवादन."

    "ये जीत हिमाचल की जनता के मुद्दों व उन्नति के संकल्प की जीत है. कांग्रेस पार्टी के सभी नेताओं व कार्यकर्ताओं को भी ढेर सारी शुभकामनाएं" आपकी मेहनत रंग लाई."

  8. ब्रेकिंग न्यूज़, गुजरात, हिमाचल के नतीजे पर क्या बोले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी?

    नरेंद्र मोदी

    इमेज स्रोत, ANI

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हिमाचल प्रदेश की जनता को आश्वसन दिया कि वहां के विकास के लिए केंद्र सरकार पूरी तरह से प्रतिबद्ध रहेगी.

    पढ़िए उनके भाषण की मुख्य बातें-

    • मैं हिमाचल प्रदेश की जनता को आश्वस्त करता हूं कि वोटों में भले ही हम एक प्रतिशत से पीछे रह गए लेकिन विकास के लिए हम शत प्रतिशत काम करते रहेंगे.
    • हिमाचल से जुड़े हर विषय को हम पूरी मजबूती से उठाएंगे और केंद्र सरकार के द्वारा हिमाचल की प्रगति में कोई कमी नहीं आने देंगें. हिमाचल के प्रति केंद्र सरकार की प्रतिबद्धता बनी रहेगी.
    • मैंने कहा था कि भूपेंद्र, नरेंद्र का रिकॉर्ड तोड़े इसलिए नरेंद्र जी जान से मेहनत करेगा.
    • जनता ने गुजरात की स्थापना से लेकर अब तक सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए. गुजरात के इतिहास का अब तक का सबसे प्रचंड जनादेश दे कर लोगों ने इतिहास बना दिया है.
    • लोगों ने जाति, वर्ग समुदाय और हर तरह के विभाजन से ऊपर उठ कर भाजपा को वोट दिया है. भारतीय जनता पार्टी गुजरात के हर घर का हिस्सा है, गुजरात के हर परिवार का हिस्सा है.
    • इस चुनाव में गुजरात में एक करोड़ से भी ज़्यादा ऐसे वोटर्स थे जिन्होंने मतदान किया लेकिन उन्होंने कभी भी कांग्रेस की बुराइयों को देखा नहीं था. उन्होंने केवल भाजपा की सरकार को ही देखा था. युवाओं की प्रकृति होती है कि वो जांच परख कर ही वोट देते हैं. वो इसलिए वोट नहीं देते कि वो दशकों से सत्ता में रही. जब उन्हें भरोसा होता है तब ही वो वोट देते हैं, जब उन्हें सरकार का काम प्रत्यक्ष नज़र आता है तब वो उन्हें वोट देते हैं.
    • सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. तो इसके पीछे का संदेश है कि युवाओं ने हमारे काम को जांचा परखा. युवा विकास वाली राजनीति चाहते हैं. युवा न तो जातिवाद के बहकावे में आते हैं न परिवार वाद के.
    • युवाओं का दिल सिर्फ़ विज़न और विकास से जीत सकते हैं, भाजपा में विजन भी है विकास के प्रति प्रतिबद्धता भी है.
    • गुजरात ने ये बताया है कि यहां विकसित भारत के लिए कितनी प्रबल इच्छा है, संदेश साफ़ है कि जब देश के सामाने जब चुनौती आती है तो देश की जनता का भरोसा भाजपा पर होता है.
    • हम जहां भी पहुंचे हैं ऐसे ही नहीं पहुंचे हैं. पांच पांच पीढ़ियां जनसंघ के ज़माने से तपस्या करते हुए परिवार के परिवार खपते रहे तब जा कर ये दल बना है. भाजपा के लिए लाखों समर्पित कार्यकर्ताओं ने अपना जीवन खपा दिया है.
    • देश बहुत सतर्क है, देश के हर राजनीतिक दल को यह याद रखना होगा कि चुनावी हथकंडों से किसी का भला नहीं हो सकता है. भारत का भविष्य फॉल्ट लाइन को बढ़ा कर नहीं, गिरा कर ही उज्जवल बनेगा.
    • देश की माएं, बहनें, बेटियां भाजपा पर इतना आशीर्वाद क्यों बरसाती हैं.
    • महिलाओं के मुद्दे भाजपा की हर योजना का प्राणतत्व हैं. महिलाओं का स्वरोज़गार के अवसर भाजपा का कमिटमेंट है.
    • अगर कोई आत्मचिंतन करे तो ये पाएगा कि आज़ादी के बाद पहली सरकार है कि जो महिलाओं की चुनौतियां, आकांक्षाओं को समझने का प्रयास कर रही है और उसके उनुसार काम की योजना बना रही है.
    • आज भाजपा आदिसासियों को सशक्त करने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है.
    • आज भाजपा को आदिवासी समुदाय का जबरदस्त समर्थन मिल रहा है. ये भाजपा ही है जिसके प्रयासों से देश को पहली आदिवासी राष्ट्रपति मिली हैं. भाजपा सरकार ने ऐसे कई कदम उठाएं हैं जिससे आधिवासी समुदाय को आर्थिक तौर पर सशक्त बनाने की दिशा में कार्य किया है.
    • आज के जनादेश में एक और संदेश है कि समाज के बीच दूरियां बढ़ा कर राष्ट्र के सामने नई चुनौतियां खड़ी कर के जो राजनीतिक दल तात्कालिक लाभ लेने की फिराक में रहते हैं उन्हें देश की जनता, देश की युवा पीढ़ी देख भी रही है समझ भी रही है.
    • सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास. इस भावना पर आगे बढ़ते हुए हमें विकिसित भारत के लिए काम करना है. हमें मिल कर एक दूसरे के साथ काम करना है. आइए नागरिक के रूप में हम विकसित भारत के इस अभियान से जुड़ें.
  9. दिनभर पूरा दिन पूरी ख़बर अंजुम शर्मा और प्रेरणा के साथ

    छोड़िए YouTube पोस्ट
    Google YouTube सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में Google YouTube से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले Google YouTube cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. YouTube सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

    पोस्ट YouTube समाप्त

  10. गुजरात, हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के नतीजों के बाद पीएम नरेंद्र मोदी का कार्यकर्ताओं को संबोधन

    छोड़िए YouTube पोस्ट
    Google YouTube सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में Google YouTube से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले Google YouTube cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. YouTube सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

    पोस्ट YouTube समाप्त

  11. ब्रेकिंग न्यूज़, बीजेपी मुख्यालय में कार्यकर्ताओं से मिलने पहुंचे पीएम मोदी

    नरेंद्र मोदी, अमित शाह, राजनाथ सिंह, जेपी नड्डा

    इमेज स्रोत, ANI

    गुजरात चुनाव में मिली ऐतिहासिक जीत के बाद कार्यकर्ताओं से मिलने प्रधानमंत्री मोदी दिल्ली के बीजेपी मुख्यालय पहुंचे.

    गृह मंत्री अमित शाह रक्षा, मंत्री राजनाथ सिंह और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा की मौजूदगी में पीएम मोदी को सुनने के लिए मुख्यालय में सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद हैं.

    बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने क्या कहा?

    आज़ाद भारत में रिकॉर्ड तोड़ते हुए ये जीत मिली है. आज ऐतिहासिक जीत है, मोदी जी के नेतृत्व में.

    सबका साथ सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास. इस मूल मंत्र को लेकर जिस अथक प्रयास के साथ आदरणीय प्रधानमंत्री ने जो गुजरात की जनता की सेवा की है वो हमें इस जीत में दिखाई देती है.

    हम जानते हैं कि विकास के साथ साथ कल्याणकारी नीति, समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति के लिए जो आपने नीतियां बनाईं, कार्यक्रम बनाएं. उस ग़रीब के घर में रोटिंयां मिल सकें उसकी आपने व्यवस्था की.

    जेपी नड्डा

    इमेज स्रोत, ANI

    गुजरात में आपने विकास में सारे रिकॉर्ड तोड़े हैं, गुजरात की जनता ने भी वोट में सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए.

    हमें मालूम है कि साढ़े बावन प्रतिशत वोट मिला और 156 सीटें मिलीं.

    कांग्रेस का वंशवाद, परिवारवाद, अकर्मण्यता और ग़ैर ज़िम्मेदारान विपक्ष, येसब मिलाकर उनकी स्थिति बनीं.

    एक नई पार्टी आई गुजरात का अपमान करने के लिए. वो क्या करती थी... एक पेपर लेकर आए उनके नेता और कहे कि देखो मैं लिख कर दे रहा हूं, मैं भविष्यवाणी करता हूं कि गुजरात में सरकार उनकी पार्टी की आ रही है. ऐसा ग़ैरज़िम्मेदाराना नेता को गुजरात की जनता से माफ़ी मांगनी चाहिए.

    दूसरा रिकॉर्ड उसने क्या तोड़ा कि आज़ाद भारत में कोई ऐसा नेता नहीं हुआ कि बोर्ड लेकर चलता है कि मैं कट्टर ईमानदार हूं.

    हिमाचल प्रदेश के कार्यकर्ताओं को मैं बधाई देता हूं. पहले जब पार्टियां बदलती थीं तो वोट शेयर में पांच प्रतिशत का अंतर हुआ करता था. इस बार हम केवल 0.90 प्रतिशत ही वोट शेयर से पीछे हैं.

  12. गुजरात में दावे फेल, सोशल मीडिया पर केजरीवाल की खिंचाई, 'उम्मीदों पर झाड़ू फिर गया'

    अरविंद केजरीवाल

    इमेज स्रोत, ANI

    "हमारे प्रदेश अध्यक्ष गोपाल इटालिया भारी मार्जिन से जीत रहे हैं. सीएम पद के लिए हमारे उम्मीदवार ईसुदान जी भारी मार्जिन से जीत रहे हैं. वार्छा से अल्पेश जी भारी बहुमत से जीत रहे हैं."

    आज से क़रीब दस दिन पहले 28 नवंबर 2022 को एक संवाददाता सम्मेलन में पत्रकारों के सवाल पर आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल केजरीवाल बोले कि भरोसे के साथ "कह सकता हूं कि मेरे सर्वे के अनुसार गोपाल इटालिया भारी मार्जिन से जीत रहे हैं और ये मैं लिखकर दे सकता हूं."

    इसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी शेयर किया गया. इस नोट में केजरीवाल ने तीन भविष्यवाणियां की थीं. लेकिन चुनाव नतीजे आने के बाद उनके तीनों दावे फेल हो गए.

  13. बीजेपी मुख्यालय पर जश्न की तस्वीरें

    बीजेपी मुख्यालय

    इमेज स्रोत, RAGHVENDRA/ BBC

    इमेज कैप्शन, दिल्ली के बीजेपी मुख्यालय पर जश्न की तस्वीरें
    बीजेपी मुख्यालय

    इमेज स्रोत, RAGHVENDRA/ BBC

    बीजेपी मुख्यालय

    इमेज स्रोत, RAGHVENDRA/ BBC

  14. मैनपुरी में जीत के बाद बोलीं डिंपल यादव- ये जीत नेताजी को श्रद्धांजलि है

    डिंपल यादव

    इमेज स्रोत, ANI

    मैनपुरी लोकसभा सीट पर हुए उपचुनाव में समाजवादी पार्टी की उम्मीदवार डिंपल यादव ने 2 लाख 88 हज़ार से अधिक मतों से जीत हासिल की है.

    डिंपल यादव को 6,18,120 वोट मिले, जबकि दूसरे नंबर पर रहे बीजेपी के प्रत्याशी रघुराज सिंह शाक्य ने 3,29,659 वोट हासिल किए.

    डिंपल यादव समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की पत्नी और दिवंगत नेता मुलायम सिंह यादव की बहू हैं.

    मुलायम सिंह यादव के निधन से यह सीट खाली हो गई थी जिस पर उनकी बहू ने जीत हासिल की है.

    डिंपल यादव ने जीत के बाद कहा है कि यह जीत नेताजी को श्रद्धांजलि है. उन्होंने मैनपुरी की जनता को भी धन्यवाद दिया.

    डिंपल यादव

    इमेज स्रोत, TWITTER @DIMPLEYADAV

    यूपी में मैनपुरी लोकसभा सीट के साथ ही दो विधानसभा सीटों पर उपचुनाव भी कराए गए थे.

    उत्तर प्रदेश में एक लोकसभा और दो विधानसभा सीट पर उपचुनाव कराए गए थे. इसमें रामपुर विधानसभा सीट पर भाजपा उम्मीदवार आकाश सक्सेना और खतौली विधानसभा सीट पर राष्ट्रीय लोक दल प्रत्याशी मदन भैया ने जीत हासिल की है.

  15. हिमाचल नतीजे
  16. गुजरात चुनाव नतीजे
  17. गुजरात में बीजेपी को कोई क्यों नहीं हरा पाता?

    मोदी

    इमेज स्रोत, Getty Images

    • बीजेपी गुजरात में इतिहास रचने जा रही है
    • पिछली बार बीजेपी को 99 सीटें मिली थी जबकि कांग्रेस ने 77 सीटों पर जीत हासिल की थी
    • गुजरात विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी ने भी हाथ आज़माया
    • आम आदमी पार्टी का वोट प्रतिशत तो बढ़ा है, लेकिन उसे सीट बहुत नहीं मिल पाई
    • सबसे ज़्यादा नुक़सान कांग्रेस को होता दिख रहा है
    • 1985 में माधव सिंह सोलंकी के नेतृत्व में कांग्रेस ने 149 सीटें जीती थीं

    गुजरात में बीजेपी 1995 के बाद कोई चुनाव नहीं हारी है. 2002 के बाद बीजेपी प्रदेश में लगातार मज़बूत होती गई और इस बार जीत के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए. जानिए बीजेपी को गुजरात में हराना टेढ़ी खीर क्यों है?

  18. हिमाचल और गुजरात के नतीजों पर जनता से क्या बोले राहुल गांधी

    Rahul Gandhi, राहुल गांधी

    इमेज स्रोत, TWITTER/RAHUL GANDHI

    राहुल गांधी ने गुजरात और हिमाचल प्रदेश के चुनावी नतीजों को विनम्रता से स्वीकारते हुए जहां गुजरात की जनता से कहा कि, "हम पुनर्गठन कर,कड़ी मेहनत करेंगे और देश के आदर्शों और प्रदेशवासियों के हक़ की लड़ाई जारी रखेंगे.

    वहीं उन्होंने हिमाचल प्रदेश की जनता को फिर से आश्वासन दिया कि वो जनता के किया हर वादा जल्द से जल्द निभाएंगे.

    उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं और नेताओं को बधाई दी और हिमाचल की जनता को 'दिल से धन्यवाद' दिया.

    कांग्रेस गुजरात में जहां 12 सीटों पर जीत समेत कुल 17 सीटों पर आगे चल रही है.

    वहीं हिमाचल प्रदेश के 68 सीटों पर हुए चुनाव के नतीजों में कांग्रेस ने अब तक 39 सीटें जीत ली हैं और एक सीट पर आगे चल रही है. जबकि सत्तारूढ़ बीजेपी (18 पर जीत के साथ) कुल 25 सीटों पर ही आगे है.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

  19. गुजरात की हार पर बोले खड़गे- यह हमारी वैचारिक लड़ाई है

    मल्लिकार्जुन खड़गे

    इमेज स्रोत, ANI

    गुजरात विधानसभा के निराशाजनक नतीजों पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि प्रजातंत्र में हार जीत एक दिन की नहीं होती.

    कांग्रेस अध्यक्ष बोले, "जो हारे हैं उसके स्वीकार करेंगे, जो जीते हैं उनको बधाई देंगे. और आगे हम लड़ते रहेंगे. प्रजातंत्र में हार जीत तो होती है, हम अपने उसूल तो नहीं छोड़ेंगे."

    उन्होंने कहा, "यह हमारी वैचारिक लड़ाई है. हम कमियों को सुधारेंगे और लड़ना जारी रखेंगे."

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

  20. गुजरात में जीत, हिमाचल में हार पर क्यो बोले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी?

    नरेंद्र मोदी

    इमेज स्रोत, ANI

    बीजेपी को गुजरात में मिली जीत और हिमाचल प्रदेश के नतीजों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया है.

    उन्होंने जहां गुजरात का धन्यवाद जताया है वहीं हिमाचल की जनता को भी उन्होंने धन्यवाद दिया है.

    उन्होंने कहा, "लोगों ने विकास की राजनीति को अपना समर्थन दिया है, साथ ही उन्होंने यह भी इज़हार किया है कि वो विकास की इस गति को तेज़ी से आगे बढ़ते देखना चाहते हैं. मैं गुजरात की जन शक्ति के आगे नतमस्तक हूं."

    मैं सभी परिश्रमी कार्यकर्ताओं का आभारी हूं, मैं कहना चाहता हूं कि- आप में हर एक चैंपियन है. यह ऐतिहासिक जीत कार्यकर्ताओं के कठिन मेहनत के बिना संभव नहीं होती, जो इस पार्टी की वास्तविक शक्ति हैं.

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हिमाचल की जनता को भी बीजेपी से स्नेह और उसे समर्थन देने पर धन्यवाद दिया.

    उन्होंने कहा कि हम लोगों की महत्वकांक्षाओं को पूरा करने का काम करते रहेंगे और आने वाले समय में जनता के मुद्दों को उठाते रहेंगे.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त