गुजरात विधानसभा चुनाव के अंतिम नतीजेः बीजेपी 156, कांग्रेस 17, आप को पांच सीटें

इमेज स्रोत, ANI
गुजरात विधानसभा चुनाव के सभी नतीजे घोषित कर दिए गए हैं.
182 विधानसभा सीटों वाले गुजरात में भारतीय जनता पार्टी ने रिकॉर्ड 156 सीटें जीती हैं. भाजपा को डाले गए मतों का 52.50 प्रतिशत हासिल हुआ है.
वहीं कांग्रेस 27.28 प्रतिशत वोट शेयर के साथ 17 सीटें जीती है. जबकि इन चुनावों में पहली बार उतरी आम आदमी पार्टी ने भी पांच सीट हासिल किए हैं.
आम आदमी पार्टी का वोट शेयर 12.92 प्रतिशत रहा है.
गुजरात में यह किसी भी पार्टी की सबसे बड़ी जीत है. आज तक किसी भी पार्टी को इस तरह का प्रचंड बहुमत नहीं प्राप्त हुआ था.

इमेज स्रोत, results.eci.gov.in
भाजपा पिछले 27 सालों से यहां सत्ता में काबिज है लेकिन इससे पहले उसे सबसे बड़ी जीत 2002 में मिली थी. तब भाजपा को 127 सीटें हासिल हुई थीं.
भाजपा की यह जीत कितनी विशाल है इसका सबूत इससे ही मिलता है कि उसने गुजरात की स्थापना के 60 सालों के दरम्यान हुए 15 विधानसभा चुनावों में सबसे बड़ी जीत का रिकॉर्ड स्थापित किया है.
अब तक विधानसभा चुनावों में सबसे बड़ी जीत का रिकॉर्ड कांग्रेस के नाम था. कांग्रेस ने सातवीं विधानसभा चुनाव 1985 में 149 सीटें जीती थीं, तब बीजेपी को केवल 11 सीटें हासिल हुई थीं.






















