You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.

Take me to the main website

कुंडा फायरिंग केस में उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड की पुलिस आमने-सामने

उत्तराखंड के ऊधमसिंह नगर में कुंडा फायरिंग केस के बाद से उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के वरिष्ठ अधिकारी आमने सामने हैं.

लाइव कवरेज

दिनेश उप्रेती, प्रियंका झा and अभिनव गोयल

  1. कुंडा फायरिंग केस में उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड की पुलिस आमने-सामने

    उत्तराखंड के ऊधमसिंह नगर में कुंडा फायरिंग केस के बाद से उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के वरिष्ठ अधिकारी आमने सामने हैं.

    दोनों राज्यों की पुलिस एक दूसरे को कसूरवार ठहरा रही हैं. एक बार फिर उत्तराखंड की अपर सचिव ने बयान दिया जिसके बाद उत्तर प्रदेश के एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार को सामने आना पड़ा है.

    उन्होंने उत्तराखंड की अपर मुख्य सचिव पर निराधार और गै़र ज़िम्मेदाराना बयान देने का आरोप लगाया है.

    समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए उन्होंने कहा, "किसी भी सिविल सर्वेंट को इस तरह के बयान देने से बचना चाहिए, खासकर अगर वह देश के सबसे संवेदनशील राज्य से जुड़ा हो. यूपी पुलिस ने अपराध और अपराधियों के ख़िलाफ़ कड़ी कार्रवाई की है."

    उत्तराखंड की अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने उत्तर प्रदेश पुलिस की कार्रवाई पर सवाल उठाए थे.

    प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने कहा, "यूपी पुलिस अक्सर निर्दोष लोगों को गिरफ़्तार करती है और दावा करती है कि उन्होंने मामले को सुलझा लिया है. ये गलत है. अगर आप एक निर्दोष व्यक्ति को सज़ा देते हैं तो 99 अन्य अपराधी पैदा होते हैं. फैसला सही होना चाहिए और सही लोगों को सज़ा मिलनी चाहिए."

    क्या है मामला

    कुछ दिन पहले यूपी पुलिस इनामी ख़नन माफ़िया का पीछा करते हुए उत्तराखंड के ऊधमसिंह नगर पहुंची थी.

    वहां ब्लॉक प्रमुख के परिवार से झगड़ा होने के बाद फायरिंग शुरू हो गई थी. इस फायरिंग में एक महिला की मौत हो गई थी.

    इसके बाद उत्तराखंड पुलिस ने उत्तर प्रदेश पुलिस के ख़िलाफ़ हत्या समेत कई धाराओं में मामला दर्ज कर लिया था.

  2. बिलकिस बानो मामला: गुजरात सरकार ने दायर किया हलफ़नामा, दोषियों की रिहाई का बचाव

    बिलकिस बानो सामूहिक बलात्कार मामले में दोषियों को माफ़ी देने के मामले में गुजरात सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में हलफ़नामा दायर किया है.

    हलफ़नामे में गुजरात सरकार ने 11 सज़ायाफ़्ता मुजरिमों को रिहा करने के अपने फैसले का बचाव किया है.

    लाइव लॉ के मुताबिक गुजरात सरकार ने कहा कि अच्छे व्यवहार को देखते हुए 14 साल की सज़ा पूरे करने बाद रिहाई दी गई है. ये फैसला केंद्र सरकार की सहमति के बाद लिया गया है.

    मामले में दोषी ठहराए गए 11 लोगों को 15 अगस्त को रिहा किया गया था. 1 सज़ायाफ़्ता मुजरिम गोधरा की उप-जेल में बंद थे. गुजरात सरकार ने अपनी छूट नीति के तहत रिहाई की दी थी.

    11 सज़ायाफ़्ता मुजरिमों में से एक राधेश्याम शाह ने सुप्रीम कोर्ट में सज़ा माफ़ी के लिए याचिका दायर की थी, जिसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने गुजरात सरकार को इस पर फ़ैसला लेने को कहा था.

    गुजरात सरकार ने इस मामले में एक कमेटी नियुक्त की थी. इसी कमेटी ने सज़ायाफ़्ता मुजरिमों की दया याचिका को मंजूर किया था, जिसके बाद रिहाई संभव हो पाई थी.

    इस फ़ैसले पर पहुँचने के लिए इस कमेटी ने गुजरात सरकार की 1992 की उस सज़ा-माफ़ी नीति को आधार बनाया है जिसमें किसी भी श्रेणी के दोषियों को रिहा करने पर कोई रोक नहीं थी.

    ये 11 लोग साल 2002 के गुजरात दंगों के दौरान बिलकिस बानो के सामूहिक बलात्कार और उनके परिवार के सात सदस्यों की हत्या के मामले में उम्रक़ैद की सज़ा काट रहे थे.

    साल 2008 में मुंबई की एक विशेष सीबीआई अदालत ने इस मामले में इन 11 लोगों को उम्रक़ैद की सज़ा सुनाई थी.

  3. शाहरुख़ की जगह सौरव गांगुली पश्चिम बंगाल के ब्रांड एंबेसडर क्यों नहीं?- शुभेंदु अधिकारी

    पश्चिम बंगाल में बीजेपी नेता शुभेंदु अधिकारी ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर निशाना साधा है. उन्होंने ममता बनर्जी को खेल में राजनीति ना करने की सलाह दी है.

    समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक उन्होंने कहा, "शाहरुख़ खान को हटाकर सौरव गांगुली को पश्चिम बंगाल का ब्रांड एंबेसडर बनाओ. अगर ममता बनर्जी सौरव गांगुली का कार्यकाल बढ़ाना चाहती थीं तो उन्हें पश्चिम बंगाल का ब्रांड एंबेसडर बनाना चाहिए था. खेल में राजनीति न करें. इन चीजों से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दूर रहते हैं."

    इससे पहले ममता बनर्जी ने सौरव गांगुली को बीसीसीआई का दूसरी बार अध्यक्ष नहीं बनाए जाने पर सवाल उठाए थे.

    कोलकाता एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बातचीत में ममता ने सवाल किया कि सौरव को आखिर अन्यायपूर्ण तरीके से बीसीसीआई से क्यों हटाया जा रहा है? जब अमित शाह के पुत्र जय शाह बने हुए हैं तो आखिर किस दलील के आधार पर सौरव को मौका नहीं दिया गया?

    उन्होंने कहा, "मैं पूरी दुनिया के क्रिकेट प्रेमियों की ओर से कहना चाहती हूं कि सौरव गांगुली हमारे गर्व हैं. सौरव ने क्रिकेट के मैदान पर और प्रशासन चलाने में पूरी कुशलता दिखाई है. सुप्रीम कोर्ट का निर्देश सौरव और जय शाह दोनों के लिए था, लेकिन अमित बाबू के पुत्र तो बीसीसीआई में रह गए, सौरव को हटा दिया गया."

    मुख्यमंत्री का कहना था, "इस उपेक्षा की भरपाई के लिए सौरव को आईसीसी में भेजना चाहिए. जगमोहन डालमिया और शरद पवार आईसीसी में गए थे."

    "सौरव भी वहां प्रतिनिधि थे. मैं प्रधानमंत्री से अपील करूंगी कि सौरव को भी आईसीसी चुनाव में प्रतिद्वंद्विता करने की अनुमति दी जाए. मैं सरकार से अपील करती हूं कि इस मामले को राजनीति से नहीं जोड़ा जाए. खेल के हित में फैसला करें."

  4. बिहार में अराजकता चरम पर, लगे राष्ट्रपति शासन: चिराग पासवान,

    बिहार की जमुई लोकसभा सीट से सांसद व लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष 'चिराग पासवान' ने बिहार में राष्ट्रपति शासन लगाए जाने की मांग उठाई है.

    दिल्ली के भीतर अपनी पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के दौरान प्रस्ताव पारित करते हुए उन्होंने यह आग्रह केंद्र सरकार से किया है.

    उन्होंने कहा,"बिहार में राष्ट्रपति शासन लगाया जाए. वहां अराजक हालात पैदा हो गए हैं. करप्शन चरम सीमा पर है. सरेराह गोलीबारी हो रही है. अपराधी बेख़ौफ हैं. टारगेट किलिंग हो रही है. अनुसूचित जाति-जनजाति के लोगों पर हमले बढ़े हैं, उनके साथ दुष्कर्म के मामले बढ़े हैं. अफसोस कि अपराधियों पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही. बिहार के मुख्यमंत्री राज्य का शासन चलाने में पूरी तरह नाकाम हैं."

    चिराग पासवान ने अपनी पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक को संबोधित करने के साथ ही मीडियाकर्मियों से भी बातचीत की.

    पिता को भारत रत्न देने की मांग

    मीडियाकर्मियों से बातचीत में जहां उन्होंने पूर्व केंद्रीय मंत्री व उनके पिता राम विलास पासवान को भारत रत्न देने की मांग उठाई. वहीं राष्ट्रीय युवा आयोग के गठन के साथ ही गुजरात और हिमाचल प्रदेश में चुनाव लड़ने की बात भी कही.

    इसके अलावा उन्होंने देश में सामाजिक व आर्थिक तौर पर कमज़ोर वर्ग से आने वाले लोगों की न्यायपालिका में उच्च पदों पर नियुक्ति के लिए भारतीय न्यायिक सेवा प्रणाली को जल्द से जल्द लागू करने की भी बात कही.

    जद(यू) का चिराग को जवाब

    जमुई से सांसद चिराग पासवान की इस मांग पर जद (यू) की प्रवक्ता अंजुम आरा बीबीसी से बातचीत में कहती हैं, "देखिए चिराग पासवान विपक्ष में हैं तो वो कुछ-कुछ तो कहेंगे, लेकिन उन्हें सूबे के मुखिया पर अटैक बोलने से पहले एनसीआरबी के आंकड़े देख लेने चाहिए."

    अंजुम आरा ने कहा, "दूसरे राज्यों और विशेष तौर पर भाजपा शासित राज्यों या कहें कि दिल्ली जैसे केन्द्र शासित राज्यों से ही तुलना कर लेनी चाहिए. बिहार देश के दूसरे राज्यों की तुलना में बेहतर कर रहा है, और एनसीआरबी के आंकड़े कोई बिहार सरकार के आंकड़े तो हैं नहीं. तो ऐसे में उनकी सारी बातें खुद-ब-खुद बेमानी साबित हो जाती हैं."

    गौरतलब है कि जमुई सांसद बीते दो-तीन सालों से सूबे के मुखिया नीतीश कुमार पर लॉ एंड ऑर्डर से लगायत तमाम मसलों पर हमलावर हैं.

    उन्होंने साल 2020 में सम्पन्न हुए विधानसभा चुनाव के दौरान भी जद (यू) के उम्मीदवारों के खिलाफ अपने उम्मीदवार उतारे थे. जबकि तब वे एनडीए गठबंधन के साथ थे. परिणामस्वरूप जद(यू) को कई सीटों का नुकसान भी हुआ.

    हालांकि विधानसभा चुनाव के लगभग 2 सालों के बाद उनका दल भी दो धड़ों में बंट चुका है. एक धड़े की अगुआई जहां वे खुद कर रहे हैं, वहीं दूसरे धड़े की अगुआई उनके चाचा व हाजीपुर सांसद पशुपति पारस कर रहे हैं, और चिराग पासवान को छोड़कर बाकी सांसद पशुपति पारस के साथ हैं.

  5. राष्ट्रपति ने जस्टिस चंद्रचूड़ को देश का मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किया

    भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने जस्टिस डॉ. धनंजय यशवंत चंद्रचूड़ को अगला मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किया है.

    जस्टिस चंद्रचूड़ 9 नवंबर से कार्यभार संभालेंगे. वे भारत के 50वें मुख्य न्यायाधीश हैं.

    मौजूदा चीफ़ जस्टिस यूयू ललित का कार्यकाल आठ नवंबर को समाप्त हो रहा है. जस्टिस चंद्रचूड़ का कार्यकाल दो सालों का होगा. वे नवंबर 2024 तक मुख्य न्यायाधीश के पद पर रहेंगे.

    जस्टिस चंद्रचूड़ के बारे में

    • 13 मई 2016 से भारत के सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश
    • 31 अक्टूबर 2013 से सर्वोच्च न्यायालय में नियुक्ति तक इलाहाबाद उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश
    • 29 मार्च 2000 से इलाहाबाद हाई कोर्ट में जज बनने तक, बॉम्बे उच्च न्यायालय के न्यायाधीश
    • 1998 से न्यायाधीश के रूप में नियुक्ति तक, भारत के अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल
    • भारत के सर्वोच्च न्यायालय और बॉम्बे उच्च न्यायालय में प्रेक्टिस
    • हार्वर्ड लॉ स्कूल, यूएसए से एलएलएम की डिग्री और न्यायिक विज्ञान (एसजेडी) में डॉक्टरेट की उपाधि
    • कैंपस लॉ सेंटर, दिल्ली विश्वविद्यालय से एलएलबी
    • सेंट स्टीफंस कॉलेज, नई दिल्ली से इकोनॉमिक्स में ऑनर्स
  6. 17 अक्टूबर का ‘दिनभर: पूरा दिन, पूरी ख़बर’ सुनिए मोहम्मद शाहिद और मानसी दाश से

  7. भारत के साथ मैच से पहले बाबर आज़म ने सुनील गावस्कर से क्या सीखा?

    पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है. इसमें पाकिस्तान के कप्तान बाबर आज़म और पूर्व भारतीय बल्लेबाज़ सुनील गावस्कर एक दूसरे से बात कर रहे हैं.

    वीडियो के शुरुआत में गावस्कर, बाबर आज़म को जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हुए नज़र आ रहे हैं. वीडियो में पाकिस्तान टीम के बल्लेबाज़ी कोच मोहम्मद युसूफ भी दिखाई दे रहे हैं.

    रविवार, 23 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न में टी20 वर्ल्ड कप का पहला मुकाबला भारत का पाकिस्तान से है. इस मैच से पहले गावस्कर, बाबर आज़म को बल्लेबाज़ी के टिप्स देते हुए भी दिखाई दे रहे हैं.

    गावस्कर ने उन्हें बताया कि शॉट्स का चुनाव अच्छा होना चाहिए, उसके बाद कोई दिक्कत नहीं है. सिचुएशन के हिसाब से शॉट्स सिलेक्शन करें.

    वीडियो के आख़िर में सुनील गावस्कर के ऑटोग्राफ लेने के लिए बाबर आज़म उन्हें एक कैप देते हैं. ऑटोग्राफ के बाद दोनों कैप को लेकर फोटो के लिए पोज़ देते हुए देखे जा सकते हैं.

    टी20 विश्व कप में आज भारत ने बेहद दिलचस्प वॉर्म अप मैच में मेज़बान ऑस्ट्रेलिया को हराया है.

    रवि शास्त्री के अलावा गावस्कर भी टी20 विश्व कप के लिए आईसीसी के कॉमेंट्री पैनल में शामिल हैं.

  8. चीन में शी जिनपिंग की ताक़त को चुनौती देने वाला कोई क्यों नहीं है?

    चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ऐतिहासिक रूप से तीसरी बार सत्ता पर क़ाबिज़ होने जा रहे हैं. कुछ लोगों ने पहले ही अनुमान लगाया था कि वो बीते कई दशकों में चीन की राजनीति में सबसे प्रभावशाली नेता बन जाएंगे.

    एक दशक पहले लोग उनके बारे में बेहद कम जानते थे सिवाय इस तथ्य के कि वो 'राजकुमार' की तरह थे क्योंकि उनके पिता चीन के क्रांतिकारी नेताओं में से एक थे.

    उनकी पारिवारिक पृष्ठभूमि ने उन्हें पार्टी के बड़े नेताओं का समर्थन पाने में मदद की जो कि चीनी कम्युनिस्ट पार्टी के भीतर सत्ता में आने के लिए महत्वपूर्ण था क्योंकि इन नेताओं ने सेवानिवृत्त होने के बाद भी अक्सर राजनीतिक प्रभाव बनाए रखा.

    लेकिन पिछले दस वर्षों में शी के हुक्म पर किसी ने सवाल नहीं उठाए हैं और उनकी ताक़त को भी किसी की चुनौती नहीं मिली है. लेकिन ये कैसे हुआ?

  9. अमित शाह के पुत्र बीसीसीआई में तो फिर सौरव गांगुली को क्यों हटाया- ममता,

    क्रिकेटर सौरव गांगुली के बीसीसीआई अध्यक्ष पद से हटाने के मुद्दे पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार को पहली बार कुछ कहा है.

    उत्तर बंगाल के दौरे पर रवाना होने से पहले कोलकाता के नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बातचीत में ममता ने सवाल किया कि सौरव को आख़िर अन्यायपूर्ण तरीके से बीसीसीआई से क्यों हटाया जा रहा है? जब अमित शाह के पुत्र जय शाह बने हुए हैं तो आख़िर किस दलील के आधार पर सौरव को मौका नहीं दिया गया?

    उन्होंने कहा, "मैं पूरी दुनिया के क्रिकेट प्रेमियों की ओर से कहना चाहती हूं कि सौरव गांगुली हमारे गर्व हैं. सौरव ने क्रिकेट के मैदान पर और प्रशासन चलाने में पूरी कुशलता दिखाई है. सुप्रीम कोर्ट का निर्देश सौरव और जय शाह दोनों के लिए था, लेकिन अमित बाबू के पुत्र तो बीसीसीआई में रह गए, सौरव को हटा दिया गया."

    मुख्यमंत्री का कहना था, "इस उपेक्षा की भरपाई के लिए सौरव को आईसीसी में भेजना चाहिए. जगमोहन डालमिया और शरद पवार आईसीसी में गए थे. सौरव भी वहां प्रतिनिधि थे. मैं प्रधानमंत्री से अपील करूंगी कि सौरव को भी आईसीसी चुनाव में प्रतिद्वंद्विता करने की अनुमति दी जाए. मैं सरकार से अपील करती हूं कि इस मामले को राजनीति से नहीं जोड़ा जाए. खेल के हित में फैसला करें."

  10. 16 साल की मुस्लिम लड़की क्या शादी कर सकती है? सुप्रीम कोर्ट करेगा सुनवाई,

    सुप्रीम कोर्ट, आज पंजाब और हरियाणा हाई कोर्ट के एक आदेश के ख़िलाफ़ राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग की याचिका पर विचार करने के लिए तैयार हो गया है.

    हाई कोर्ट के आदेश में कहा गया था कि 16 साल की मुस्लिम लड़की अपने पसंद के लड़के से मुस्लिम पर्सनल लॉ के तहत शादी कर सकती है.

    जस्टिस संजय किशन कौल की अध्यक्षता वाली पीठ ने कहा कि वह इस मुद्दे की जांच करेगी. कोर्ट ने वरिष्ठ अधिवक्ता राजशेखर राव को इस मामले में सहयोग के लिए एमिकस क्यूरी नियुक्त किया है.

    कोर्ट ने एनसीपीसीआर की याचिका पर पंजाब सरकार और अन्य को नोटिस जारी किया है. कोर्ट ने मामले की सुनवाई सात नवंबर को तय की है.

    हाई कोर्ट ने मुस्लिम पर्सनल लॉ के तहत शादी योग्य उम्र की लड़की को ध्यान में रखते हुए एक मुस्लिम जोड़े को सुरक्षा प्रदान की थी.

    वहीं एनसीपीसीआर की याचिका में कहा गया कि हाई कोर्ट का ये फैसला बाल विवाह की अनुमति दे रहा है और यह बाल विवाह निषेध अधिनियम, 2006 का उल्लंघन है.

    याचिका में कहा गया है कि अधिनियम के प्रावधान धर्मनिरपेक्ष और सभी धर्मों पर लागू होते हैं.

  11. गिरते रुपये के सवाल पर निर्मला सीतारमण के जवाब पर चिदंबरम का तंज़

    कांग्रेस नेता पी. चिदंबरम ने केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के एक बयान की चुनावी हार-जीत से तुलना करते हुए उन पर तंज़ कसा है.

    पी. चिदंबरम ने ट्वीट किया, "वित्त मंत्री ने कहा कि रुपया कमज़ोर नहीं हो रहा बल्कि डॉलर मज़बूत हो रहा है. एकदम सही! चुनाव हारने पर एक उम्मीदवार या पार्टी हमेशा कहती है: हम चुनाव नहीं हारे, बल्कि दूसरी पार्टी चुनाव जीती है."

    इससे पहले, वॉशिंगटन में इंटरनेशनल मॉनेटरी फ़ंड (आईएमएफ़) और वर्ल्ड बैंक की बैठक के बाद निर्मला सीतारमण ने गिरते हुए रुपए को लेकर एक सवाल के जवाब में वित्त मंत्री ने कहा, "मज़बूत हो रहे डॉलर के मुक़ाबले दूसरी करेंसी नीचे गिर रही हैं."

    "सबसे पहले तो मैं इसे ऐसे देखती हूं कि रुपया नीचे नहीं गिर रहा है, बल्कि इसे ऐसे देखती हूं कि डॉलर मज़बूत हो रहा है. मैं तकनीकी पक्षों पर बात नहीं करूंगी, लेकिन यह एक तथ्य है कि भारत का रुपया डॉलर के मुक़ाबले शायद टिका रहा."

    "एक्सचेंज रेट का ऊपर जाना डॉलर के पक्ष में गया है. मुझे लगता है कि भारतीय रुपया बाक़ी उभरते हुए बाज़ार की करेंसी से काफ़ी बेहतर रहा है."

  12. ईरान की कुख्यात जेल में लगी आग, मरने वालों की संख्या बढ़कर आठ

    ईरान की कुख्यात एविन जेल में आग लगने से मरने वालों की संख्या चार से बढ़कर आठ हो गई है. ये जानकारी ईरान की न्यायपालिका ने एक बयान जारी कर दी है.

    अधिकारियों ने बताया कि शनिवार रात तेहरान की जेल में लगी आग में दर्जनों लोग घायल हो गए हैं.

    पिछले एक महीने से ईरान में हो रहे सरकार विरोधी प्रदर्शनों में शामिल सैकड़ों लोगों को एविन जेल में भेजा गया है. हालांकि यह अभी साफ़ नहीं है कि आग की घटना का प्रदर्शनकारियों से कुछ लेना-देना है.

    न्यायपालिका ने अपने बयान में कहा कि कैदियों के बीच लड़ाई के बाद जेल की एक वर्कशॉप में आग लगी.

    सरकारी टीवी के मुताबिक जेल में आग लगना, कैदियों की एक योजना का हिस्सा था, आग के सहारे कैदी जेल से भागना चाहते थे जिसे सुरक्षाबलों ने नाकाम कर दिया है.

    वहीं जेल के अंदर एक चश्मदीद ने बीबीसी फ़ारसी को बताया कि कैदियों ने आग नहीं लगाई है.

  13. जेल के ताले टूटेंगे, मनीष सिसोदिया छूटेंगे- अरविंद केजरीवाल

    दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गुजरात में एक रैली को संबोधित करते हुए सीबीआई की मनीष सिसोदिया से पूछताछ पर सवाल उठाए हैं.

    उन्होंने कहा, "मनीष सिसोदिया को गुजरात आना था लेकिन इन लोगों ने(बीजेपी) मनीष सिसोदिया को गिरफ़्तार कर लिया. वो नहीं चाहते कि मनीष सिसोदिया गुजरात में जाकर चुनाव का प्रचार करें. एक महीने तक ये लोग उन्हें गिरफ्तार करेंगे."

    "जैसे ही 8 तारीख को नतीजे आएंगे, गुजरात में आम आदमी पार्टी की सरकार बनेगी, जेल के ताले टूटेंगे, मनीष सिसोदिया छूटेंगे."

    दिल्ली की शराब नीति से जुड़े मामले में दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया से सीबीआई पूछताछ कर रही है. वे सुबह 11 बजे से दिल्ली में सीबीआई के दफ्तर में मौजूद हैं.

    उन्हें सीबीआई ने सोमवार सुबह 11 बजे पूछताछ के लिए बुलाया था.

    पूछताछ में शामिल होने के लिए निकलने से पहले सिसोदिया ने अपनी मां का आशीर्वाद लेते हुए वीडियो भी शेयर किया और अपने ख़िलाफ़ केस को पूरी तरह फर्ज़ी बताया.

    सीबीआई में पेशी से पहले सिसोदिया राजघाट पहुँचे और अपने समर्थकों को संबोधित किया.

    उन्होंने लिखा, "मेरे ख़िलाफ़ पूरी तरह से फर्ज़ी केस बनाकर इनकी तैयारी मुझे गिरफ़्तार करने की है. मुझे आने वाले दिनों में गुजरात चुनाव प्रचार के लिए जाना था. ये लोग गुजरात बुरी तरह से हार रहे हैं. इनका मकसद मुझे गुजरात चुनाव प्रचार में जाने से रोकना है. लेकिन मेरे जेल जाने से चुनाव प्रचार नहीं रुकेगा. गुजरात का आने वाला चुनाव एक आंदोलन होगा."

    क्या है मामला?

    दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने बीते साल नवंबर में आई दिल्ली की आबकारी नीति को बनाने और इसे लागू करने में कथित अनियमितताओं के लिए सीबीआई जाँच की सिफारिश की थी.

    इसके बाद सीबीआई ने इसी साल अगस्त महीने में मनीष सिसोदिया के साथ ही 14 अन्य लोगों के ख़िलाफ़ एफ़आईआर दर्ज की थी.

    सीबीआई इस मामले में आम आदमी पार्टी कार्यकर्ता और 'ओनली मच लाउडल' के पूर्व सीईओ विजय नायर और हैदराबाद के बिज़नेसमैन अभिषेक बोइनपल्ली को गिरफ़्तार कर चुकी है.

  14. ब्रेकिंग न्यूज़, टी20 वर्ल्ड कप में फिर उलटफेर, स्कॉटलैंड ने वेस्टइंडीज़ को पीटा

    टी20 वर्ल्ड कप के क्वालिफाइंग राउंड में स्कॉटलैंड ने सभी को चौंकाते हुए दो बार की चैंपियन वेस्टइंडीज़ को 42 रनों से हरा दिया है.

    वेस्टइंडीज़ के कप्तान निकोलस पूरन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी की फैसला लिया था. पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी स्कॉटलैंड ने पांच विकेट गवांकर 20 ओवर में 160 रन बनाए.

    वहीं वेस्टइंडीज की पूरी टीम 18.3 ओवर में ही सिमट गई. टीम सिर्फ़ 118 रन ही बना पाई. इस जीत के साथ स्कॉटलैंड ग्रुप-बी में पहले नंबर पर पहुंच गई है.

    जीत के बाद स्कॉटलैंड के कप्तान रिचर्ड बेरिंगटन ने कहा कि ये जीत हमारे लिए ख़ास है. यहां तक पहुंचने के लिए पिछले 12 महीनों में बहुत मेहनत की गई है. मुझे अपनी टीम पर गर्व है, जिन्होंने आज अपना रंग दिखाया.

    बुधवार को वेस्टइंडीज का मुकाबला ज़िम्बाब्वे के साथ और स्कॉटलैंड का मुकाबला आयरलैंड के साथ होगा.

    इससे पहले रविवार को नामीबिया ने श्रीलंका को हराया था. ये टी20 विश्व कप का पहला मैच था और मैच से पहले श्रीलंका की जीत तय मानी जा रही थी, लेकिन नामीबिया ने गज़ब का खेल दिखाया और हाल में एशिया कप अपने नाम करने वाली श्रीलंकाई टीम को पटखनी दे दी.

    इस टूर्नामेंट में भारत को अपना पहला मैच पाकिस्तान के ख़िलाफ़ रविवार, 23 अक्टूबर को मेलबर्न में खेलना है.

    सोमवार को भारत ने बेहद दिलचस्प वॉर्म अप मैच में मेज़बान ऑस्ट्रेलिया को हराया.

    दोनों टीमें:

    स्कॉटलैंड: जॉर्ज मुंसी, माइकल जोन्स, मैथ्यू क्रॉस (विकेटकीपर), रिचर्ड बेरिंगटन (कप्तान), क्रिस ग्रीव्स, मार्क वाट, कैलम मैकलॉयड,माइकल लीस्क, जोश डेवी, सफ्यान शरीफ, ब्रैड व्हील

    वेस्टइंडीज: निकोलस पूरन (विकेटकीपर/कप्तान), काइल मेयर्स, एविन लुईस, ब्रैंडन किंग, शामराह ब्रूक्स, रोवमन पॉवेल, जेसन होल्डर, ओडियन स्मिथ, अल्जारी जोसेफ, ओबेड मैकॉय, अकील हुसैन

  15. यूक्रेन की राजधानी कीएव में रूस ने किए कामिकेज़ ड्रोन से हमले

    यूक्रेन की राजधानी कीएव में कम से कम चार विस्फोट हुए हैं. वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की के सलाहकार का कहना है कि रूस ने कामिकेज़ ड्रोन के ज़रिए ये हमले किए हैं.

    राष्ट्रपति के स्टाफ हेड एंड्री यरमक ने कहा कि ये हमले रूस की हताशा को दिखाते हैं.

    मायकोलाइव शहर के मेयर का कहना है कि उनके यहां इसी तरह के ड्रोन के ज़रिए सूरजमुखी के तेल के टैंकों में आग लगाई गई.

    एक हफ्ता पहले राजधानी कीएव समेत यूक्रेन के कई शहरों पर रूस ने मिसाइल हमले किए थे. जिसमें 19 लोग मारे गए थे.

    यूक्रेन की वायु सेना के एक अधिकारी का मानना है कि ये कामिकेज़ ड्रोन ईरान निर्मित हैं. इन्होंने दक्षिण दिशा से यूक्रेन में एंट्री ली थी.

    ऑलेक्सेंडर सेंकेविच ने बताया की कीएव में हमले से पहले रविवार के देर शाम यूक्रेन के सबसे बड़े बंदरगाहों में से एक माइकोलाइव में तीन ड्रोनों ने तेल के टैंकों में आग लगा दी थी.

    इसके बाद सोमवार सुबह इसी तरह के ड्रोन हमले कीएव में किए गए.

    राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की का कहना है कि रूस यूक्रेन के नागरिकों को डराने के लिए आबादी वाले शहरों में हमला कर रहा है.

  16. मोहम्मद शमी आख़िरी ओवर में आए और छा गए, वार्म-अप मैच में ऑस्ट्रेलिया हारा

    टी20 क्रिकेट वर्ल्ड कप में अभ्यास मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को छह रन से हराया.

    ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाज़ी करने की दावत दी. भारत ने निर्धारित 20 ओवर में सात विकेट पर 186 रन बनाए. सूर्यकुमार यादव (50) और केएल राहुल (57) ने अर्धशतक बनाकर टूर्नामेंट के लिए अपनी तैयारियां दिखाई.

    यूँ तो ये अभ्यास मैच था, लेकिन दोनों टीमों के खिलाड़ी जीत के लिए मैदान में पूरी ताक़त झोंकते नज़र आए. विराट कोहली भले ही बल्ले से ख़ास कमाल नहीं दिखा पाए हों, लेकिन मैदान पर उनकी फुर्ती को स्टेडियम में मौजूद दर्शकों ने कई बार तालियां बजाकर सराहा.

    मैच का सबसे ज़्यादा रोमांचक लम्हा बना आख़िरी ओवर. कप्तान रोहित शर्मा ने सभी को चौंकाते हुए मोहम्मद शमी को गेंद थमाई. ये फ़ैसला हैरानी भरा इसलिए था क्योंकि शमी को इस मुक़ाबले में पहली बार गेंदबाज़ी आक्रमण पर लगाया गया था और दूसरा ऑस्ट्रेलिया को मैच जीतने के लिए 11 रनों की दरकार थी.

    शमी के सामने थे पैट कमिंस. पहली गेंद लो फुट टॉस थी और कमिंस ने लॉन्ग ऑन की तरफ़ खेलते हुए आसानी से दो रन चुरा लिए.

    दूसरी गेंद को खेलने में भी कमिंस को ख़ास परेशानी नहीं हुई और मिड विकेट इलाके से उन्होंने दो रन हासिल कर हार-जीत के अंतर को और कम कर दिया.

    शमी की तीसरी गेंद पर जब कमिंस ने ज़ोरदार प्रहार किया तो लगा कि मैच यहीं बराबरी आ जाएगा. गेंद हवा में थी और सीमा रेखा के पार पहुँचने ही वाली थी कि सामने आ गए विराट कोहली. कोहली ने हवा में उछलते हुए एक हाथ से गेंद को लपक लिया और लगभग पक्के सिक्सर को विकेट में बदल दिया.

    चौथी गेंद पर भी एक्शन में शमी ही रहे. एश्टन अगार ने विकेट के पीछे दिनेश कार्तिक तक पहुँची गेंद पर मुश्किल रन चुराने की कोशिश की और शमी ने कार्तिक से मिले थ्रो पर बग़ैर कोई गलती किए अगार के विकेट उड़ा दिए.

    शमी ने पाँचवीं गेंद पर अपना तुरुप का पत्ता चला. यॉर्कर डालते हुए उन्होंने नए बल्लेबाज़ जोश इंगलिश को बोल्ड कर दिया.

    मैच भारत की मुट्ठी में आ गया था, लेकिन शमी किसी तरह की ढिलाई के मूड में नहीं थे. शमी ने केन रिचर्डसन की गिल्लियां बिखेरते हुए अपना तीसरा शिकार किया.

    शमी का गेंदबाज़ी विश्लेषण रहा- 1-0-4-3

  17. LIVE: कांग्रेस अध्यक्ष कौन होगा? वोटिंग जारी, दिल्ली से ताज़ा हाल

    LIVE: कांग्रेस अध्यक्ष कौन होगा? वोटिंग जारी. दिल्ली में कांग्रेस मुख्यालय से ताज़ा जानकारी के साथ बीबीसी संवाददाता ज़ुबैर अहमद (कैमरा- मनीष जालुई)

  18. ग्रीस-तुर्की की सीमा पर करीब 100 पुरुष नग्न हाल में मिले, यूएन ने जताई चिंता

    ग्रीस और तुर्की की सीमा पर करीब 100 पुरुषों के नग्न हाल में मिलने पर संयुक्त राष्ट्र ने 'गहरी चिंता' ज़ाहिर की है. इसके साथ ही दोनों देशों के बीच आरोप-प्रत्यारोप भी शुरू हो गया है.

    ग्रीस की पुलिस ने बताया कि तुर्की से सटी उत्तरी सीमा के पास से इन पुरुषों को बचाया गया है. इनमें से कुछ पुरुष घायल भी हैं. हालांकि, अभी तक ये स्पष्ट नहीं हो सका है कि इतने सारे लोग इस अवस्था में वहां कैसे पहुँचे.

    ग्रीस ने तुर्की पर आरोप लगाते हुए उसके व्यवहार को 'सभ्यता का अपमान' बताया है. वहीं, तुर्की ने अपने पड़ोसी के दावों को 'झूठा' बताते हुए उसपर 'बर्बरता' का आरोप लगाया है.

    ग्रीस की पुलिस और यूरोपियन संघ की बॉर्डर एजेंसी फ़्रंटेक्स की जाँच से पता लगा है कि ये सभी प्रवासी हैं जो तुर्क़ी से नदी पार करते हुए ग्रीस के क्षेत्र में घुसे.

    संयुक्त राष्ट्र ने भी इस मामले में बयान जारी करके कहा है कि वो ग्रीस और तुर्की की सीमा के पास से 100 पुरुषों के नग्न अवस्था में मिलने से 'बेहद चिंतित' है.

    साल 2015 और 2016 के बीच ग्रीस में शरणार्थियों की संख्या तेज़ी से बढ़ रही थी, जब सीरिया, इराक और अफ़गानिस्तान में युद्ध और गरीबी झेलने वाले लाखों शरणार्थी तुर्की के रास्ते वहां पहुँच रहे थे.

    हालांकि, उसके बाद शरणार्थियों की संख्या कम हुई. लेकिन ग्रीस के अधिकारियों का कहना है कि हाल के समय में तुर्की की ज़मीन से उसके क्षेत्र में घुसने वाले शरणार्थियों की संख्या फिर बढ़ने लगी है.

  19. चीन ने अहम बैठक में चलाया गलवान हिंसा का वीडियो, पेश की युद्ध जीतने की योजना

  20. भारत में चीन के राजदूत ने किया भूटान का दौरा

    भारत में चीन के राजदूत सुन वेइडोंग हाल ही में तीन दिन के दौरे पर भूटान पहुँचे. वेइडोंग का ये दौरा इस मायने में ख़ास है कि क्योंकि चीन और भूटान के बीच औपचारिक कूटनीतिक संबंध नहीं हैं.

    भारत में चीन के दूतावास ने एक बयान जारी कर कहा है कि वेइडोंग ने भूटान के शीर्ष नेताओं से मुलाक़ात की और दोनों देशों के संबंध और मजबूत करने पर ज़ोर दिया.

    10 अक्टूबर से 13 अक्टूबर तक के इस दौरे में वेइडोंग ने भूटान के राजा जिग्मे खेसर नामग्येल वांगचुक, प्रधानमंत्री शेरिंग, विदेश मंत्री तांडी दोरजी समेत कई नेताओं से मुलाक़ात की. बैठक के दौरान वेइडोंग ने कहा कि चीन चाहता है कि भूटान के साथ सीमा से जुड़े विवाद बातचीत के साथ हल करे और व्यापार समेत द्विपक्षीय संबंधों को मजबूती दे.