कानपुर में ट्रैक्टर ट्रॉली पलटने से 26 लोगों की मौत, कई घायल

प्रधानमंत्री मोदी ने दुर्घटना पर दुख जताया है और मृतकों के परिजनों के लिए दो लाख और घायलों के लिए 50 हज़ार की आर्थिक मदद की घोषणा की है.

लाइव कवरेज

ब्रजेश मिश्र and चंदन शर्मा

  1. बिहार: सोन के दियारा में 'पीले सोने' पर संघर्ष, वर्चस्व की लड़ाई या कुछ और?

  2. कानपुर में ट्रैक्टर ट्रॉली पलटने से 26 लोगों की मौत, मरने वालों 14 महिलाएं

    कानपुर हादसा

    इमेज स्रोत, ANI

    उत्तर प्रदेश के कानपुर में ट्रैक्टर ट्रॉली के पलटने से हुए एक हादसे में 26 लोगों की मौत हो गई है जबकि कई घायल हैं.

    ये दुर्घटना घाटमपुर इलाक़े में हुई जब श्रद्धालुओं को लेकर आ रही एक ट्रैक्टर ट्रॉली एक गांव के पास पलट कर सड़क किनारे बने एक गड्ढ़े में गिर गई जिसमें पानी भरा हुआ था.

    कानपुर के जिला मजिस्ट्रेट विशाख जी अय्यर ने संवाददाताओं को बताया है कि हादसे में अब तक कुल 26 लोगों की मौत हुई है.

    उन्होंने बताया, "मरने वालों में 14 महिलाएं हैं और बाकी बच्चे हैं. चश्मदीदों के अनुसार ट्रैक्टर ट्रॉली पलटी और सड़क के किनारे ऐसी जगह गिरी जहां पानी भरा हुआ था."

    हालांकि दुर्घटना के कारणों के बारे में अभी तक अधिक जानकारी नहीं मिल पाई है.

    समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार इस ट्रैक्टर ट्रॉली में क़रीब पचास लोग सवार थे. ये लोग फतेहपुर के चंद्रिका देवी मंदिर में एक मुंडन कार्यक्रम में शामिल होने के बाद घाटमपुर वापिस लौट रहे थे.

    एक वरिष्ठ अधिकारी के हवाले से पीटीआई ने कहा है कि कम से कम 12 लोगों की मौत घटनास्थल पर ही हो गई.

    छोड़िए X पोस्ट, 1
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 1

    प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना पर दुख जताया है और अधिकारियों को जल्द से जल्द घटनास्थल पर पहुंचकर युद्ध स्तर पर राहत कार्य करने के निर्देश दिए गए हैं.

    घायलों को नज़दीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

    छोड़िए X पोस्ट, 2
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 2

    मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश के लोगों से ये भी अपील की है कि वो लापरवाही न बरतें और ट्रैक्टर ट्रॉली का इस्तेमाल केवल माल की ढुलाई के लिए करें.

    उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा "ट्रैक्टर ट्रॉली का इस्तेमाल केवल खेती और माल की ढुलाई के काम के लिए करें, न कि सवारियों को ले जाने के लिए."

    छोड़िए X पोस्ट, 3
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 3

    राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मु ने इस घटना को लेकर दुख जताया. उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा, "कानपुर में हुए सड़क हादसे में कई लोगों की मृत्यु के समाचार से बहुत व्यथित हूं. मैं घायल हुए लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करती हूं"

    प्रधानमंत्री मोदी ने भी दुर्घटना पर दुख जताया और सोशल मीडिया पर लिखा कि उनकी संवेदना उन लोगों के साथ हैं जिन्होंने अपने अपनों को इस हादसे में खो दिया है.

    उन्होंने प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से मृतकों के परिजनों के लिए दो लाख और घायलों के लिए 50 हज़ार की आर्थिक मदद की घोषणा भी की.

    गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी हादसे पर दुख जताया है.

    छोड़िए X पोस्ट, 4
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 4

    छोड़िए X पोस्ट, 5
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 5

  3. जयशंकर ने पाकिस्तान को बताया 'इंटरनेशनल टेररिज़्म एक्सपर्ट', पेट्रोल के दाम पर भी बोले

    एस जयशंकर

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, विदेश मंत्री एस जयशंकर

    विदेश मंत्री एस जयशंकर ने एक बार फिर कहा है कि अंतरराष्ट्रीय बाज़ार में पेट्रोल की क़ीमतें दोगुनी हो गई हैं. उन्होंने इसे रूस-यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध का असर बताया.

    'मोदी युग में भारत की उभरती विदेश नीति' विषय पर आयोजित एक समारोह के दौरान उन्होंने शनिवार को पाकिस्तान पर भी निशाना साधा.

    पेट्रोल की क़ीमतों पर विदेश मंत्री ने कहा, "रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध के बीच पेट्रोल की क़ीमतें पहले की तुलना में दोगुनी हो गई हैं. हम पर ये दबाव है कि हम तेल कहां से ख़रीदें, लेकिन पीएम नरेंद्र मोदी और केंद्र सरकार ने ये तय किया है कि हम वो करें जो हमारे देश के हित में है और अगर दबाव आता है तो हमें उसका सामना करना चाहिए."

    जयशंकर पहले भी ये कह चुके हैं कि भारत सरकार तेल की क़ीमतों को लेकर चिंतित है.

    विदेश मंत्री विकासशील देशों के बीच अंतरराष्ट्रीय बाज़ार में पेट्रोलियम उत्पादों की क़ीमतों को लेकर अपनी चिंता पहले भी ज़ाहिर करते रहे हैं.

    उनकी चिंता ये है कि विकाशसील देशों में ऊर्जा की ज़रूरतें कैसे पूरी होंगी?

    बता दें कि घरेलू बाज़ार में पेट्रोल-डीजल की क़ीमतों में लंबे समय से कोई बदलाव नहीं हुआ है.

    एस जयशंकर

    इमेज स्रोत, ANI

    पाकिस्तान को बताया इंटरनेशनल टेररिज़्म का एक्सपर्ट

    विदेश मंत्री जयशंकर केंद्र सरकार की विदेश नीति पर भी बोले. उन्होंने भारत की विदेश नीति और कूटनीति की चर्चा की और पड़ोसी देशों बांग्लादेश और पाकिस्तान पर तीखा प्रहार किया.

    उन्होंने कहा, "पहले बांग्लादेश में उग्रवादियों को शरण मिलता था, लेकिन लैंड-बाउंड्री समझौता करने के बाद वो बंद हो गया और एक बार जब शरण बंद हो गया तो पूर्वोत्तर में उनका ऑपरेशन भी बंद हो गया."

    इस दौरान वो पाकिस्तान पर भी बोले. उन्होंने कहा, "हम आईटी के एक्सपर्ट हैं, वो इंटरनेशनल टेररिज़्म के एक्सपर्ट हैं."

    पाकिस्तान को 'इंटरनेशनल टेररिज़्म एक्सपर्ट' बताते हुए उन्होंने कहा, "कभी ये न समझिए कि आतंकवाद राजनीति है. यदि यह आज हमारे ख़िलाफ़ किया जा रहा है तो कल आपके ख़िलाफ़ किया जाएगा."

    वे बोले, "हम पाकिस्तान और चीन के बारे में दुनिया में अधिक समझ पैदा करने में कामयाब रहे हैं. आज दुनिया के ज़्यादातर देश हमारी स्थिति समझते हैं."

    उन्होंने कहा, "बीते आठ सालों में मोदी सरकार की नीति सुरक्षा को लेकर सफल रही है."

  4. यूक्रेन के ज़ोपोरिज़िया परमाणु ऊर्जा संयंत्र के प्रमुख को रूस ने लिया हिरासत में

    यूक्रेन

    इमेज स्रोत, Reuters

    संयुक्त राष्ट्र संघ की परमाणु निगरानी संस्था आईएईए ने रूस के साथ हुई बातचीत के बाद पुष्टि की है कि रूस की सेना ने यूक्रेन के ज़ोपोरिज़िया परमाणु ऊर्जा संयंत्र के प्रमुख को हिरासत में ले लिया है.

    आईएईए ने समाचार एजेंसी रॉयटर्स को बताया है कि ऊर्जा संयंत्र के प्रमुख इहोर मुराशोव को ‘सवालों के जवाब देने के लिए अस्थाई तौर पर‘ हिरासत में ले लिया गया है.

    दावा किया गया है कि मुराशोव को गिरफ्तार करने के बाद शुक्रवार की दोपहर को आंखों पर पट्टी बांधकर अज्ञात स्थान पर ले जाया गया.

    रूस के इस क़दम ने संयुक्त राष्ट्र संघ को रूस से ‘जवाब मांगने’ को विवश किया.

    यूक्रेन की सरकारी परमाणु एजेंसी एनरऑटम के प्रमुख ने बीबीसी को बताया कि यह घटना तब हुई जब रूस ने यूक्रेन के चार इलाक़ों पर क़ब्ज़ा करने का एलान किया.

    ख़बरों के अनुसार, मुराशोव को कथित तौर पर परमाणु ऊर्जा संयंत्र को रूस की परमाणु संस्था रोसाटॉम को सौंपने के लिए मजबूर किया है, लेकिन वे इसके लिए तैयार नहीं थे.

  5. दिल्ली में 25 अक्टूबर से बिना पाॅल्यूशन सर्टिफिकेट के नहीं मिलेगा पेट्रोल-डीज़ल

    पेट्रोल-डीज़ल

    इमेज स्रोत, Getty Images

    दिल्ली में 25 अक्टूबर से पेट्रोल पंप से पेट्रोल और डीज़ल ख़रीदने पर प्रदूषण जाँच प्रमाण पत्र (पीयूसीसी) दिखाना ज़रूरी होने जा रहा है.

    दिल्ली के पर्यावरण मंत्री और आम आदमी पार्टी के नेता गोपाल राय ने अपने ट्विटर हैंडल से किए गए ट्वीट में इस बात की जानकारी दी है.

    उनके अनुसार, राज्य का पर्यावरण विभाग जल्द ही इसके लिए अधिसूचना जारी करेगा.

    उन्होंने लिखा, ‘‘वाहन प्रदूषण को कम करने के लिए दिल्ली के सभी पेट्रोल पम्पों पर ईंधन (पेट्रोल, डीजल) लेने के लिए आगामी 25 अक्टूबर से प्रदूषण जाँच प्रमाण पत्र (पीयूसीसी) अनिवार्य करने की तैयारी. पर्यावरण विभाग को जल्द नोटिफिकेशन जारी करने का निर्देश दिया गया.’’

    छोड़िए X पोस्ट, 1
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 1

    गोपाल राय ने राजधानी दिल्ली में सर्दी के मौसम में हर साल होने वाली प्रदूषण की भारी समस्या से निपटने के लिए ‘विंटर एक्शन प्लान’ को सख़्ती से लागू करने का एलान किया है.

    उन्होंने बताया है कि सोमवार 3 अक्टूबर से दिल्ली सचिवालय में ‘ग्रीन वाॅर रूम’ लाॅन्च किया जाएगा.

    गोपाल राय के अनुसार, इस समस्या से निपटने के लिए लोगों की भागीदारी बढ़ाई जाएगी, जिसके लिए ‘ग्रीन दिल्ली’ ऐप के ज़रिए जनता की हिस्सेदारी को बढ़ाया जाएगा.

    उन्होंने बताया है कि 6 अक्टूबर से दिल्ली में ‘एंटी डस्ट’ मुहिम शुरू की जाएगी. वहीं 10 अक्टूबर से बायो डी-कंपोज़र का छिड़काव शुरू किया जाएगा.

    छोड़िए X पोस्ट, 2
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 2

  6. राहुल गांधी का केंद्र पर निशाना, बोले- कर्नाटक में कमीशन के आरोप पर नहीं हुई कार्रवाई

    कर्नाटक

    इमेज स्रोत, ANI

    कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ‘भारत जोड़ो’ यात्रा के दौरान कर्नाटक में वहां की बीजेपी सरकार पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए थे और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से इस पर कार्रवाई करने को कहा था.

    अब उन्होंने पीएम मोदी और केंद्र सरकार को निशाने पर लेते हुए कहा कि इन पर कार्रवाई नहीं की गई क्योंकि सारा पैसा एक संगठन को जाता है.

    कर्नाटक में राहुल गांधी ने दावा किया कि कर्नाटक काॅन्ट्रैक्टर एसोसिएशन ने पीएम मोदी को पत्र लिखकर बताया था कि राज्य में 40 प्रतिशत कमीशन लिया जा रहा है, लेकिन उन्होंने इस पर कोई कार्रवाई नहीं की.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    उन्होंने आरोप लगाया है कि 13,000 स्कूल संघों से 40 प्रतिशत कमीशन लिया गया और इस पर न तो प्रधानमंत्री ने और न ही मुख्यमंत्री ने कोई कार्रवाई की.

    समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार, राहुल गांधी ने कर्नाटक के बारे में दावा किया है कि आज राज्य में किसी युवा को नौकरी नहीं मिल रही, जबकि वहां 2.5 लाख पद खाली पड़े हैं.

    उन्होंने आरोप लगाया है कि राज्य में पुलिस सब-इंस्पेक्टर घोटाला, केपीएससी घोटाला, विश्वविद्यालयों में सहायक प्रोफेसर की नियुक्ति में घोटाला हुआ, लेकिन कर्नाटक सरकार ने कोई कार्रवाई नहीं की.

  7. पोलैंड ने गैस सप्लाई में ढूंढ़ा रूस का विकल्प, शुरू हुई नाॅर्वे से सप्लाई

    रूस

    इमेज स्रोत, Reuters

    रूस से गैस की आपूर्ति बार-बार बाधित रहने के बीच नाॅर्वे से पोलैंड के बीच नई पाइपलाइन के जरिए गैस की आपूर्ति शुरू हो गई है.

    इस वजह से मध्य और पूर्वी यूरोप को रूस की गैस का एक विकल्प मिल गया है.

    इस पाइपलाइन के खुलने को पोलैंड के लिए ऐतिहासिक क्षण बताया जा रहा है. इसका यह भी मतलब है कि पोलैंड अब रूसी गैस पर निर्भर नहीं रह गया है.

    पोलैंड दशकों से गैस के लिए रूस पर निर्भर था, लेकिन अप्रैल में यह आपूर्ति बंद हो गई. ऐसा इसलिए कि पोलैंड ने रूस की मुद्रा रूबल में बिलों का भुगतान करने से मना कर दिया.

    पोलैंड के प्रधानमंत्री मैत्यूज़ मोरावीकी ने कहा है कि इस लिंक के खुलने से पोलैंड के गैस बाज़ार में रूसी वर्चस्व और ब्लैकमेल का अब अंत हो गया है.

    इस पाइपलाइन की योजना अब से 20 साल पहले बनाई गई थी, लेकिन वहां की सरकारों ने रूस से मिलने वाली सस्ती गैस को महत्व दिया.

    अकेला सप्लायर होने की वजह से रूस ने इस स्थिति का लाभ उठाया और अधिक क़ीमतें वसूली.

    लेकिन 2014 में क्राइमिया पर रूस के क़ब्ज़ा कर लेने के बाद पोलैंड ने दूसरे देशों से गैस मंगाने को मंजूरी दी. सबसे पहले, उसने क़तर और अमेरिका से एलएनजी का आयात करने के लिए एक टर्मिनल बनाया.

    उधर रूस से जर्मनी तक बिछी नाॅर्ड स्ट्रीम के दोनों पाइपलाइनों में आई दिक्कतों के कारण यूरोप की ऊर्जा सुरक्षा को अब ख़तरा पैदा हो गया है.

  8. महिला जज को धमकी देने के मामले में इमरान ख़ान के ख़िलाफ़ गिरफ़्तारी वारंट जारी

    इमरान ख़ान

    इमेज स्रोत, IMRAN KHAN/FACEBOOK

    पाकिस्तान में इस्लामाबाद की स्थानीय अदालत ने पूर्व प्रधानमंत्री इमरान ख़ान के ख़िलाफ़ गिरफ़्तारी का वारंट जारी किया है.

    बीबीसी उर्दू की एक ख़बर के मुताबिक़, इमरान ख़ान के ख़िलाफ़ गिरफ़्तारी का यह वारंट एक महिला जज जेबा चौधरी को धमकी देने के मामले में जारी किया गया है.

    पूर्व प्रधानमंत्री ख़ान पर 20 अगस्त, 2022 को आयोजित एक रैली के दौरान पुलिस (आईजी) और न्यायपालिका (महिला जज) को 'धमकाने' का आरोप लगा था, और फिर उन पर एफ़आईआर दर्ज किया गया था.

    इमरान ख़ान के ख़िलाफ़ आतंकवाद निरोधी क़ानून के तहत मामला दर्ज किया गया था.

    हालांकि अदालत ने इस मामले की सुनवाई के दौरान इस मामले से आतंकवाद निरोधक प्रावधानों को हटा दिया है.

    मामले में अन्य प्रावधान बरक़रार रखे गए, जिसके तहत अदालत ने गिरफ़्तारी का वारंट जारी किया.

    हालांकि जानकारों के मुताबिक़, आतंकवाद निरोधक प्रावधान हटाने के बाद दर्ज मामले की सभी धाराएं जमानती हैं.

  9. यूक्रेनः खारकीएव में आम लोगों के काफ़िले पर हमले में 20 की मौत

    खारकीएव

    इमेज स्रोत, Ukraine's SBU security service

    यूक्रेन के उत्तर-पूर्व में स्थित खारकीएव इलाक़े के कुपियांस्क शहर में नागरिकों के काफ़िले पर रूस के सुरक्षा बलों के हमले में कम से कम 20 लोगों के मारे जाने की ख़बर है.

    खारकीएव के गवर्नर ओलेह सिनेहुबोव ने बताया है कि यह हमला रूस की सीमा के पास के शहर कुपियांस्क में हुआ है.

    यूक्रेन की एसबीयू सिक्योरिटी सर्विस के अनुसार, रूस की सेना ने सात गाड़ियों के एक काफ़िले पर यह हमला किया. बताया गया है कि मरने वालों में 10 बच्चे हैं.

    सोशल मीडिया पर डाले गए पोस्ट में उन्होंने बताया कि रूसी गोलाबारी से बचने के लिए वहां से भाग रहे लोगों पर यह हमला किया गया.

    इस हमले को क्रूर बताते हुए उन्होंने कहा है कि इसे कोई उचित नहीं ठहरा सकता.

    हालांकि अभी तक इस हमले की स्वतंत्र रूप से पुष्टि नहीं की जा सकी है. रूस ने भी इस मामले पर अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है.

    इससे पहले शुक्रवार को दक्षिणी इलाक़े ज़ैपोरिज़्ज़िया इलाक़े में आम लोगों के काफ़िले पर भी हमला हुआ था.

    स्थानीय अधिकारियों के अनुसार, सोवियत संघ के जमाने के एस-300 मिसाइल से हुए हमले में 30 लोग मारे गए थे. हालांकि रूस ने उस हमले के लिए यूक्रेन को ज़िम्मेदार बताया था.

  10. LIVE: 01 अक्तूबर 2022 का ‘दिनभर: पूरा दिन, पूरी ख़बर', सुनिए अंजुम शर्मा से

    छोड़िए YouTube पोस्ट
    Google YouTube सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में Google YouTube से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले Google YouTube cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. YouTube सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

    पोस्ट YouTube समाप्त

  11. इसराइल से समुद्र सीमा विवाद हल करने के लिए अमेरिका ने लेबनान को सौंपा प्रस्ताव

    लेबनान

    इमेज स्रोत, getty

    इमेज कैप्शन, लेबनान के प्रधानमंत्री नजीब मिकाती के साथ अमेरिकी दूत अमोस होचस्टीन (फाइल फोटो)

    लेबनान ने शनिवार को बताया है कि उसे अमेरिकी दूत और ऊर्जा सुरक्षा पर वरिष्ठ सलाहकार अमोस होचस्टीन की ओर से इसराइल से लगती समुद्री सीमा का विवाद सुलझाने का लिखित प्रस्ताव मिला है.

    समाचार एजेंसी एएफपी के अनुसार, लेबनान को अपनी दक्षिणी समुद्री सीमा का फिर से सीमा रेखा तय करने का प्रस्ताव मिला है.

    समझौता हो जाने पर समुद्री गैस क्षेत्र पर दोनों देशों के दावे सुलझाए जा सकते हैं.

    लेबनान के प्रधानमंत्री कार्यालय ने बताया है कि लेबनान में अमेरिका के राजदूत डोरोथी शिया ने प्रधानमंत्री नजीब मिकाती से मुलाक़ात करके अमेरिकी मध्यस्थ अमोस होचस्टीन की ओर से एक लिखित प्रस्ताव सौंपा है.

    डोरोथी शिया ने लेबनान के राष्ट्रपति मिशेल आउन से भी मुलाक़ात करके दक्षिणी समुद्री सीमा को फिर से तय करने का लिखित प्रस्ताव सौंपा है.

    राष्ट्रपति मिशेल आउन ने प्रधानमंत्री मिकाती और संसद के स्पीकर नबीह बेर्री के साथ इस प्रस्ताव पर चर्चा की है. उनका लक्ष्य इस प्रस्ताव पर लेबनान का रुख़ जल्द से जल्द ज़ाहिर करने का भी हो सकता है.

    लेबनान और इसराइल के बीच विवाद काफ़ी गहरे हैं और दोनों देशों के बीच कोई कूटनीतिक संबंध नहीं हैं.

    इन दोनों देशों की सीमा रेखा की निगरानी अभी तक यूनाइटेड नेशन्स करता आया है.

  12. मल्लिकार्जुन खड़गे: दक्षिण के दलित नेता अध्यक्ष बने तो कांग्रेस को कितना फ़ायदा

  13. महिला टी-20 एशिया कपः श्रीलंका को हराकर भारत ने की अच्छी शुरुआत

    जेमिमा राॅड्रिग्स

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, जेमिमा राॅड्रिग्स

    भारतीय महिला क्रिकेट टीम की बल्लेबाज़ जेमिमा राॅड्रिग्स के करियर के सबसे बढ़िया प्रदर्शन के सहारे भारत ने महिलाओं के टी-20 एशिया कप के अपने पहले मैच में श्रीलंका को 41 रनों से हरा दिया है.

    बांग्लादेश के सिलहट में आज से शुरू हुए इस टूर्नामेंट में टाॅस हारकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए भारतीय टीम ने तय 20 ओवरों में छह विकेट के नुक़सान पर 150 रन बनाए.

    भारतीय टीम की ओर से जेमिमा राॅड्रिग्स ने सबसे ज़्यादा 76 रन बनाए. यह उनके करियर का सबसे बढ़िया प्रदर्शन था, जो महज 53 गेंदों पर आया.

    कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 30 गेंदों पर 33 रन बनाए. श्रीलंका की ओर से ओ रानासिंघे ने तीन विकेट लिए.

    जेमिमा राॅड्रिग्स

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, जेमिमा राॅड्रिग्स

    हालांकि 151 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए श्रीलंका की पूरी टीम महज 109 रन बनाकर आउट हो गई. श्रीलंका की ओर से सबसे अधिक हसिनी परेरा ने 30 रन बनाए.

    गेंदबाज़ी में भारत की ओर से राधा यादव ने सबसे ज़्यादा तीन विकेट लिए. वहीं दीप्ति शर्मा, स्नेहा राणा को दो-दो विकेट मिले.

    अब भारत का अगला मुक़ाबला सोमवार को मलेशिया से होगा. इस टूर्नामेंट का फाइनल 15 अक्टूबर को होने वाला है.

    इससे पहले शनिवार को ही टूर्नामेंट के सबसे पहले मैच में बांग्लादेश ने थाईलैंड को नौ विकेट से हरा दिया.

    इस टूर्नामेंट में कुल सात टीमें खेल रही हैं. भारत और श्रीलंका के अलावा पाकिस्तान, बांग्लादेश, मलेशिया, संयुक्त अरब अमीरात और थाईलैंड की टीमें इसमें खेल रही हैं.

  14. कढ़ाही में बैठकर मछली पकड़ रहे हैं ये पाकिस्तानी

    वीडियो कैप्शन, कढ़ाही में बैठकर मछली पकड़ रहे हैं ये पाकिस्तानी

    पाकिस्तान में इस बार सैलाब ने ख़ासा कहर बरपाया है. वीडियो में दिख रहा गांव करीब ढाई मीटर पानी में डूबा है.

    यहां खाना पकाने में काम आने वाली कढ़ाही दूसरे काम में इस्तेमाल हो रही है.

  15. 'ग़रीबी, घोटाला...', अखिलेश यादव ने गिनाए 'बीजेपी राज के 5जी'

    समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव

    इमेज स्रोत, ANI

    देश में 5जी सेवा लॉन्च किए जाने के बाद समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने केंद्र और राज्य में सत्तारूढ़ बीजेपी पर कटाक्ष किया है.

    उन्होंने कहा, "भारतीय जनता पार्टी के राज में जनता को 5जी पहले से ही मिल रहा है. जी = गरीबी, जी = घोटाला, जी = घपला, जी = घालमेल, जी = गोरखधंधा."

    इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को देश में 5जी सेवाओं की शुरुआत की.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    इस मौके पर पीएम मोदी ने कहा कि 5जी के साथ भारत ने नया इतिहास रच दिया है. 5जी के साथ भारत पहली बार टेलीकॉम टेक्नोलॉजी में ग्लोबल स्टैंडर्ड तय कर रहा है.

    उन्होंने कहा, "डिजिटल इंडिया सिर्फ एक नाम नहीं है, ये देश के विकास का बहुत बड़ा विज़न है. इस विज़न का लक्ष्य है उस टेक्नोलॉजी को आम लोगों तक पहुंचाना जो लोगों के लिए काम करे, लोगों के साथ जुड़कर काम करे."

    "हमने फोर पिलर्स पर, चार दिशाओं में एक साथ फोकस किया. पहला, डिवाइस की कीमत. दूसरा, डिजिटल कनेक्टिविटी. तीसरा, डेटा की कीमत. चौथा, और सबसे जरूरी, 'डिजिटल फर्स्ट' की सोच."

  16. इन पुरुषों से पूछिए कि पीरियड्स में कितना दर्द होता है?

    वीडियो कैप्शन, इन पुरुषों से पूछिए कि पीरियड्स में कितना दर्द होता है?

    अगर पुरुष भी पीरियड्स के दर्द को महसूस कर सकते.

    इस वीडियो में दिख रहे ये लोग सिम्युलेटर की मदद से उस दर्द को महसूस करने की कोशिश कर रहे हैं ताकि भारत में पीरियड्स से जुड़ी भ्रांतियों को तोड़ा जा सके.

  17. फिल्म एक्टर अन्नू कपूर के साथ केवाईसी के नाम पर 4.36 लाख रुपये की धोखाधड़ी

    अन्नू कपूर

    इमेज स्रोत, ANI

    फिल्म अभिनेता अन्नू कपूर के साथ केवाईसी के नाम पर 4.36 लाख रुपये धोखाधड़ी का मामला सामने आया है. समाचार एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार, इस धोखाधड़ी के बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की और अन्नू कपूर को उनके 3.08 लाख रुपये वापस मिल गए.

    धोखाधड़ी करने वाले ने अन्नू कपूर के साथ एक बड़े प्राइवेट बैंक में उनके एकाउंट के केवाईसी अपडेट करने के नाम पर ये ठगी की.

    ओशीवारा पुलिस स्टेशन के एक अधिकारी ने बताया, "गुरुवार को एक व्यक्ति ने अन्नू कपूर को फोन किया. उसने कहा कि वो बैंक का स्टाफ़ है और अन्नू कपूर जी को अपने एकाउंट का केवाईसी अपडेट करने की ज़रूरत है जिसके बाद उन्होंने अपना बैंक डीटेल और ओटीपी शेयर किया."

    वीडियो कैप्शन, क्या आपके फ़ोन में भी लग चुकी है सेंध?

    पुलिस अधिकारी ने बताया, "कुछ समय बाद फोन करने वाले अन्नू कपूर के खाते से 4.36 लाख रुपये दो अन्य खातों में ट्रांसफर कर लिए. इसके बाद उनके बैंक ने उन्हें इस लेन-देन के बारे में जानकारी दी और उन्हें बताया कि उनके बैंक खाते के साथ गड़बड़ी हुई है."

    अन्नू कपूर ने इस घटना की जानकारी पुलिस को दी और जिन बैंकों में उनके खाते से पैसा ट्रांसफर हुआ था, उन्हें इसे लेकर संपर्क किया गया.

    पुलिस अधिकारी ने बताया कि दोनों बैंक खातों को सील कर दिया गया है और अन्नू कपूर को उनके 3.08 लाख रुपये मिल जाएंगे. आईपीसी और आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है. धोखाधड़ी करने वालों को पकड़ने की कोशिशें की जा रही हैं.

  18. नौकरी छोड़कर मशरूम की खेती करने वाली अंजना गामित की कहानी

    वीडियो कैप्शन, नौकरी छोड़कर मशरूम की खेती करने वाली अंजना गामित की कहानी

    गुजरात की अंजना गामित से मिलिए. वैसे तो अंजना इंजीनियर हैं लेकिन अब पेशे से किसान हैं.

    उन्होंने इंजीनियरिंग की नौकरी करने के बजाय मशरूम की खेती को चुना है, फ़िलहाल वो अपनी मशरूम की खेती से अच्छा-ख़ासा कमा रही हैं.

    अंजना तापी ज़िले के व्यारा तालुका की नानी चिखली गांव की रहने वाली हैं. साल 2015 में उन्होंने अपने घर के पार्किंग एरिया में मशरूम की खेती की शुरुआत की थी. देखिए उनकी कहानी.

  19. कांग्रेस अध्यक्ष पद के तीसरे उम्मीदवार केएन त्रिपाठी का नामांकन फॉर्म ख़ारिज

    केएन त्रिपाठी

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, केएन त्रिपाठी

    कांग्रेस के अध्यक्ष चुनाव के तीसरे प्रत्याशी और झारखंड के पूर्व मंत्री केएन त्रिपाठी का नामांकन शनिवार को ख़ारिज हो गया.

    पार्टी के केंद्रीय चुनाव प्राधिकरण के अध्यक्ष मधुसूदन मिस्त्री ने शनिवार को स्क्रूटनी कमेटी की बैठक के बाद यह जानकारी दी.

    इस तरह अभी तक इस चुनाव में दो प्रत्याशी मल्लिकार्जुन खड़गे और शशि थरूर रह गए हैं.

    त्रिपाठी ने नामांकन दाखिल करने के अंतिम दिन शुक्रवार को अपना पर्चा दाखिल किया था.

    केएन त्रिपाठी

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, केएन त्रिपाठी

    मधुसूदन मिस्त्री ने बताया कि दस्तख़त जैसी दिक्कतों के चलते केएन त्रिपाठी का नामांकन फाॅर्म तय मानदंडों को पूरा नहीं करता था, इसलिए उसे ख़ारिज कर दिया गया है.

    उनके अनुसार, नामांकन की प्रक्रिया के दौरान तीनों प्रत्याशियों से कुल 20 फाॅर्म मिले, जिनमें से चार को ख़ारिज कर दिया गया है.

    मल्लिकार्जुन खड़गे की ओर से नामांकन के 14, शशि थरूर की ओर से 5 और त्रिपाठी की ओर से एक सेट जमा किए गए थे.

    मिस्त्री ने यह भी कहा है कि नाम वापस लेने की अंतिम तारीख़ 8 अक्टूबर के बाद ही चुनाव की तस्वीर साफ़ हो पाएगी. उसी दिन शाम पांच बजे प्रत्याशियों की अंतिम सूची जारी की जाएगी.

  20. इस बेटी ने करवाई अपनी मां की शादी

    वीडियो कैप्शन, इस बेटी ने करवाई अपनी मां की शादी

    निर्मली की पहली शादी कामयाब नहीं रही थी. सालों तक अकेले एक आत्मनिर्भर महिला के तौर पर उन्होंने अपनी बेटी की परवरिश की. इस दौरान उन्होंने अपने शौक भी मरने नहीं दिए.

    उन्हें बाइक से घूमने का शौक है और इसी शौक ने उन्हें उनके भावी हमसफ़र से मिलवाया. जब उन्होंने दोबारा शादी करने के बारे में सोचा तो सबसे बड़ी झिझक यही थी कि वो अपनी बालिग बेटी से क्या कहेंगी.

    लेकिन इसके बाद जो हुआ, वो निर्मली की ज़िंदगी की सबसे ख़ूबसूरत यादों में से एक है.